
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत चुनाव 2022 को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर काफी कष्ट उसके बाद अब पंचायत चुनाव तय हो चुका है.
31 मई को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण
मध्य प्रदेश पंचायत राज संचालनालय भोपाल द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 31 मई 2022 को करवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
सर्वसंबंधितों को एतद्वारा सूचित किया जाता है कि : मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 32 एवं मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ) निर्वाचन नियम, 1995 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए एतद् द्वारा सर्वसंबंधितों की जानकारी हेतु सूचित किया जाता है कि मध्यप्रदेश की जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण लॉट दिनांक 31 मई 2022 समय 12:00 बजे से जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी), कलियासोत डेम के पास, भोपाल के ऑडिटोरियम में संपादित करने की कार्यवाही की जाएगी।
