UGC NET 2022: खुशखबरी! यूजीसी नेट एप्लीकेशन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म, जानिए UGC NET पात्रता एवं ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया

NTA UGC NET 2022 Application Open: यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने यूजीसी नेट एप्लीकेशन डेट आगे बढ़ाने की जानकारी दी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

यूजीसी नेट की दिसंबर 2021 और जून 2022 के संयुक्त सत्र की परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। छात्र अब 30 मई तक आवेदन कर सकेंगे। फिलहाल इसके आवेदन की तारीख 20 मई को ही खत्म हो गई थी। यूजीसी के चेयरमैन ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
शोधार्थियों को UGC का तोहफा, शोध चक्र किया लॉन्च, जानें रिसर्च वर्क में कैसे करेगा मदद
ugc #shodh_chakra #education #educational_news
- अब 30 मई तक भर सकते हैें यूजीसी नेट 2022 का फॉर्म
- यूजीसी अध्यक्ष ने दी जरूरी सूचना
UGC NET 2022 Application Open
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब 30 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्र एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मई तक ही थी.
यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार (UGC Chairman, Mamidala Jagadesh Kumar) ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यूजीसी नेट एप्लीकेशन डेट आगे बढ़ाने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के संबंध में उम्मीदवारों के अभ्यावेदन के अनुसार, आवेदन जमा करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 मई 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
यूजीसी-नेट के बारे में
यूजीसी-नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘सहायक प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर’ के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है ।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की निम्नलिखित फैलोशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन भी यूजीसी-नेट के माध्यम से किया जाता है:
- अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप (एनएफएससी)
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप (एनएफओबीसी)
- मौलाना आजाद अल्पसंख्यक छात्रों के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप (एमएएनएफ)
ऊपर सूचीबद्ध फैलोशिप के इच्छुक उम्मीदवारों को भी टेस्ट के लिए आवेदन करना होगा।
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा 011-40759000 नंबर पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
UGC NET 2022: जानें कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Registration for UGC NET -2022’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: फीस जमा करके सबमिट करें.
स्टेप 6: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
UGC NET 2022 Exam: कब हो सकता है यूजीसी नेट एग्जाम?
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एनटीए दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा जून में मर्ज किए गए चक्रों में एक साथ आयोजित करेगा. इससे पहले, यूजीसी ने घोषणा की थी कि यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है. परीक्षा दो शिफ्ट में – सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. हालांकि, एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट 2022 परीक्षा तारीख का आधिकारिक नोटिस जारी करेगा. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
One Comment