Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
सर्व शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा अभियान) अंतर्गत प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ बी आर सी सी, बी एस इ,जन शिक्षक के वेतन भुगतान की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव ; अब डीपीसी कार्यालय से ही होगा वेतन भुगतान यहां जाने पूरी जानकारी
educationEducational News

सर्व शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा अभियान) अंतर्गत प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ बी आर सी सी, बी एस इ,जन शिक्षक के वेतन भुगतान की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव ; अब डीपीसी कार्यालय से ही होगा वेतन भुगतान यहां जाने पूरी जानकारी

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान वर्तमान में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ समस्त अधिकारियों कर्मचारियों बीआरसीसी, बी ए सी, जन शिक्षक डीपीसी आदि के वेतन भुगतान की प्रक्रिया में राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा बड़ा बदलाव किया गया है।

आपको बता दें कि अब समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ समस्त अध्यापक संवर्ग कर्मचारियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय से संपन्न होगी। इस संबंध में जिला शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश जारी किए हैं।

वर्तमान में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जिला शिक्षा केन्द्र, विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र तथा जनशिक्षा केन्द्र कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों के वेतन का भुगतान संबंधित कार्यालयों द्वारा किया जाता है। इस वेतन भुगतान की प्रकिया में माह जुलाई 2022 से संशोधन किया जा रहा है। अब उक्त कार्यालयों में समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों का वेतन भुगतान प्रतिमाह जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय से ही किया जाएगा। इस हेतु विकासखण्ड के डीडीओ से जिले के डीडीओ में इन कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जाना होगा जिसकी प्रक्रिया इस लेख में नीचे दर्शाई जा रही है। कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े ।

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत अमले के एनपीएस भुगतान की प्रक्रिया में हुआ यह बड़ा बदलाव

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत समस्त प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अध्यापक संवर्ग अमले की वेतन भुगतान की प्रक्रिया में परिवर्तन के साथ ही अब एनपीएस अंशदाई पेंशन योजना अंतर्गत किए गए कटौती की राशि जमा करने की प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव किया गया है।

सर्व शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा अभियान) अंतर्गत  प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ बी आर सी सी, बी एस इ,जन शिक्षक के वेतन भुगतान की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव ; अब डीपीसी कार्यालय से ही होगा वेतन भुगतान यहां जाने पूरी जानकारी
Ssa Deputation Salary 2022

जिला शिक्षा केंद्र, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक केंद्र एवं जन शिक्षा केंद्र स्तर पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अध्यापक संवर्ग की एनपीएस राशि जमा करने की प्रक्रिया निम्नानुसार संपन्न होगी 👇

  • जिला शिक्षा केन्द्र, विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र तथा जनशिक्षा केन्द्र कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों / अधिकारियों जिनका Treasury Employee Code बन चुका है। उनका कर्मचारी अशदान 10% NPS कटौत्रा राशि एवं 14% विभाग का NPS अंशदान की राशि मिलाकर जिला शिक्षा केन्द्र में सचालित ऑनलाइन खाते में प्रतिमाह जमा की जाएगी।
  • ऑनलाइन खाते में जमा की गई NPS की कुल राशि (10+14 प्रतिशत) को जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रतिमाह Cyber Treasury के माध्यम से संबंधित के NPS खाते में जमा कराई जाएगी।Cyber Treasury के माध्यम से NPS जमा किए जाने की नवीन प्रक्रिया माह जून 2022 के वेतन से प्रारंभ की जाएगी।
  • पत्र कमांक / राशिके / वित्त / 2016 / 9284, भोपाल दिनांक 30.12.2016 अनुसार जिन जिलों ने अलग से ऑनलाइन खाता नहीं खुलवाया है वे तदनुसार बैंक खाता खुलवाकर उक्तानुसार कार्यवाही करें।
  • Cyber Treasury के माध्यम से भुगतान किए जाने की प्रक्रिया पत्र के साथ संलग्न है जिसके बारे में दिनांक 14.062022 की Video Confrencing में बताया जा चुका है. जिस अनुसार जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा कार्यवाही की जाना है।
  • NPS की राशि प्रतिमाह 10 तारीख के पूर्व जमा करने के लिए सहायक परियोजना समन्वयक (वित्त) एवं जिला परियोजना समन्वयक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेगें।
  • जिन NPS कर्मचारियों का Treasury Employee Code अभी तक नहीं बना है उनका Treasury Employee Code जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शीघ्र बनवाने की प्रकिया की जाना है ताकि Employee Code बनने के उपरांत Cyber Treasury के माध्यम से NPS जमा किया जा सके।
  • जिन NPS कर्मचारियों का Treasury Employee Code अभी तक नहीं बना है उनके NPS जमा किए जाने की कार्यवाही पूर्व प्रक्रिया अनुसार ही की जाएगी, जिसकी जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा पृथक से राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • जिन कर्मचारियों का पूर्व माहों का NPS जमा नहीं हुआ है, उन कर्मचारियों से NPS Statement प्राप्त कर प्रतिनियुक्ति के समय की Missing NPS की जानकारी प्राप्त करें। परीक्षण उपरांत Missing NPS की जानकारी राज्य कार्यालय को share की गई Google sheet के माध्यम से उपलब्ध कराए।
  • राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र कमांक / राशिके / वित्त / NPS / 2022 / 3228, भोपाल दिनांक 17.05. 2022 अनुसार चाही गई जानकारी share की गई Google Sheet में अद्यतन कराया जाना सुनिश्चित करें।

वेतन भुगतान प्रक्रिया एवं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी दिशानिर्देश यहां देखें

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अध्यापक संवर्ग के अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया एवं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देश आपकी सुविधा के लिए डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा यहां पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कृपया इस लेख को अधिक से अधिक साथियों तक शेयर करें।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|