मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अधिकारियों-कर्मचारियो के लिए काम की खबर है। जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के चलते प्रसूति एवं मेडिकल विभाग को छोड़कर पशु चिकित्सा अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए है।वही रीवा नगर निगम क्षेत्र में सूकरों की खरीद, बिक्री, परिवहन तथा सूकर के मांस की बिक्री एवं उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश प्रिवेंशन एण्ड कंट्रोल ऑफ इन्फेक्शियस एण्ड कंटेजियस एनीमल डिसीज एक्ट 2009 के तहत जारी किया गया है।
संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. आर.के. मेहिया और आईसीएआर निवेदी बेंगलुरु के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एस. पाटिल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पशुपालन विभाग के सभी सभी अधिकारियों को अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी और उसके नियंत्रण के उपायों के बारे में जानकारी दी।इस दौरान संचालक ने सभी जिलों के अधिकारियों से उनके जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों और दवाओं की उपलब्धता की अद्यतन जानकारी ली। वर्तमान में रीवा जिले में बीमारी की पुष्टि हुई है।
वही रीवा नगर के वार्ड क्रमांक-15 को एपी सेंटर घोषित करते हुए सूकरों के क्रय-विक्रय और परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही 10 किलोमीटर की परिधि में सतत मॉनिटरिंग के लिए विभिन्न दलों का गठन किया गया है। रीवा जिले में पदस्थ विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के समस्त अवकाश (प्रसूति एवं मेडिकल अवकाश छोड़कर) निरस्त कर दिए गए हैं।वर्चुअल बैठक में बताया गया कि यह सूकर प्रजाति की अत्यंत घातक और विषाणुजनित बीमारी है, जिसमें 90 से 100% मृत्यु की संभावना रहती है। लेकिन राहत की बात यह है कि यह बीमारी सूकर से मनुष्य और गौ-भैंस वंशीय, भेड़-बकरी आदि पशुओं में नहीं फैलती है।
यह बीमारी केवल सूकर प्रजाति तक ही सीमित रहती है।अफ्रीकन स्वाइन फीवर, संक्रमित सूकर से स्वस्थ सूकर के संपर्क में आने अथवा संक्रमित खून, भोजन, बिसरा आदि से फैलता है। जैव -वाहक के रूप में किलनी (सॉफ्ट टिक) से संक्रमण सबसे ज्यादा फैलता है।
रीवा नगर निगम क्षेत्र में सूकरों की खरीद, बिक्री, परिवहन तथा सूकर के मांस की बिक्री एवं उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश प्रिवेंशन एण्ड कंट्रोल ऑफ इन्फेक्शियस एण्ड कंटेजियस एनीमल डिसीज एक्ट 2009 के तहत जारी किया गया है। pic.twitter.com/JZi3DJAUn2
सूकरों में पाया गया वायरस का संक्रमण मानव में नहीं होता है। अन्य पशुओं में भी इसका संक्रमण नहीं हुआ है। जिन क्षेत्रों में सूकर पालन होता है वहाँ तत्काल सर्वे शुरू करके दो दिवस में संक्रमित सूकरों की पहचान करें। नगरीय निकाय तथा पशुपालन विभाग की टीम तत्काल सर्वे शुरू करें। pic.twitter.com/rj1c7mqCKl
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp के इन कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, सभी अवकाश निरस्त, दिशा-निर्देश जारी Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
MP Board Exam 2023 : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को तीन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक Digital Education Portal
4 hours ago
MP Board Exam paper Leak: प्रश्न पत्र के कोड से पकड़ाए नकल कराने वाले शिक्षक Digital Education Portal
18 hours ago
💥 9वी 11वीं वार्षिक परीक्षा बड़ी खबर 💥 : टाइम टेबल में कक्षा पांचवी आठवीं की परीक्षा को देखते हुए एक बार फिर हुआ आंशिक संशोधन, डीपीआई ने जारी किया संशोधित टाइम टेबल
20 hours ago
📢Mp Board Big Breaking News 📣 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के इन विषयों में विद्यार्थियों को मिलेंगे बोनस अंक, एमपी बोर्ड ने जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश
23 hours ago
GATE 2023 scorecard: GATE 2023 के स्कोर कार्ड कल होंगे जारी, यहां देखें डिटेल्स |