पूरे प्रदेश में लागू होगा सुभाष एक्सीलेंस स्कूल का module : प्रदेश का पहला सरकारी स्कूल, यहां 11वीं में एडमिशन कटऑफ 91.4% इनमें 35% प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स Digital Education Portal

इसी स्कूल में सुपर-100 स्कीम संचालित
राजधानी के सरकारी सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में एजुकेशन क्वालिटी का स्टैंडर्ड देश के महानगरों के बड़े स्कूलों से कम नहीं है। यहां 11वीं क्लास में एडमिशन मिलना भी बिल्कुल आसान नहीं है। दरअसल यहां इस बार 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए कटऑफ 91.4% तक पहुंच गया। ग्यारहवीं क्लास में मैथ्स, बायोलॉजी, कॉमर्स और हृयूमेनिटीज स्ट्रीम के लिए जो स्टूडेंट्स चुने गए हैं उनमें से 35% प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स हैं।
*_💥एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं में 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए : सुपर 100 योजना (Super 100 Scheme) , इंदौर एवं भोपाल के विद्यालयों में free education ,hostel coaching यहां जाने पात्रता, शर्ते एवं आवेदन की जानकारी💥_*
💁♂️ एमपी बोर्ड 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना
💁♂️ कक्षा दसवीं के बाद की पढ़ाई Hostel, भोजन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग निशुल्क
#mpboard #mp_scheme #mp_super_hundred #super_hundred_scheme #education #educational_news #education_portal
इस मामले में प्रदेश का यह पहला सरकारी स्कूल है। यहां एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन बुलाई गई। विशेषज्ञों की टीम ने स्क्रूटनी की, फिर मैरिट बेसिस पर स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया। इस स्कूल का ट्रैक रिकॉर्ड प्रदेश के बाकी तीनों बड़े शहरों इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बेहतरीन है और प्रदेश के सिर्फ इसी स्कूल में सुपर-100 स्कीम संचालित है। स्कूल के प्रिंसिपल सुधाकर पाराशर ने बताया कि 5 मई से एडमिशन प्रक्रिया शुरू की थी, डेडलाइन 20 मई थी। अनूपपुर, सिंगरौली, शहडोल, मुरैना समेत प्रदेश के कई जिलों से 903 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। इनमें 297 एप्लीकेशन प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स की थी।

एक्सीलेंस स्कूल में स्ट्रीम वाइज कैटेगरी के कटऑफ की स्थिति
सभी एक्सीलेंस में लागू करेंगे सुभाष स्कूल का मॉड्यूल
स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने कहा कि सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के टीचिंग, लर्निंग पैटर्न समेत पूरे सिस्टम का एक माड्यूल तैयार कराया जा रहा है। इसे प्रदेश के सभी एक्सीलेंस स्कूलों में लागू करेंगे।
सीबीएसई रिजल्ट के बाद, एक बार फिर ओपन होगी लिंक
पाराशर ने बताया कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद एडमिशन की लिंक एक बार फिर ओपन की जाएगी। इसकी वजह यह है कि सीबीएसई स्कूल के स्टूडेंट्स भी एडमिशन लेते हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .Team Digital Education Portal