
MP Board 10th, 12th Results 2022 Live Updates:
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन का काम 6 मार्च से शुरू हुआ और 12 अप्रैल को कंपलीट होगा।
बोर्ड की परीक्षाएं इस बार जल्द ली गई थीं इस कारण परीक्षा परिणाम जल्द आने की उम्मीद है। 10वीं और 12वीं की इन बोर्ड परीक्षाओं की इस बार कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। 12 अप्रेल को भूगोल विषय की कॉपियां जांचने के बाद मूल्यांकन का काम बंद हो जाएगा।
आमतौर पर परीक्षा खत्म होने के 40 दिन में घोषित होता है रिजल्ट
गौरतलब है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की वजह से ही इस बार अप्रैल में सरकारी स्कूल नहीं खोले गए हैं। माशिमं की परीक्षाओं का परिणाम आमतौर पर परीक्षा खत्म होने के 40 दिनों में घोषित होता है, लेकिन इस बार अंक ओएमआर सीट पर भरने की जगह बोर्ड ने ऑनलाइन नंबरों की फीडिंग करवाई है। जिससे जल्दी रिजल्ट घोषित हो सके। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल 2021 में परीक्षाएं नहीं हुईं। ऐसे में पिछली कक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार किए गए।
25 से 30 अप्रैल को आएगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम की तारीख अब जल्द ही घोषित की जा सकती है। एमपी बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं की प्रायोगिक और आंतरिक परीक्षा के अंकों को आनलाइन करने की तारीख 10 अप्रैल आखिरी थी। उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन भी पूरा हो चुका है और रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में 25 से 30 तारीख के बीच परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार माशिमं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को जल्दी घोषित करने की तैयारी में है। कुछ जिले में मूल्यांकन को लेकर मामले लंबित हैं। जैसे ही प्रदेश के सभी जिलों में मूल्यांकन पूरा होगा, एमपी बोर्ड रिजल्ट घोषित कर देगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रिजल्ट घोषित करने को लेकर बोर्ड काम कर रहा है उसे देखकर लग रहा है, कि 25 से 30 अप्रैल के बीच बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। बोर्ड सबसे पहले हायर सेकंडरी का रिजल्ट घोषित करेगा।
पोर्टल 4 दिन बाद खुला इसलिए अंक भी लेट अपलोड हुए
वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नवाचार करते हुए मूल्यांकन के अंकों को प्रतिदिन बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करने को व्यवस्था सभी जिलों को दी। लेकिन मूल्यांकन शुरू होने के 4 बाद बाद पोर्टल एक्टिवेट होने के कारण मूल्यांकनकर्ता शिक्षक, जांची गई। कॉपियों के अंकों को पोर्टल पर 4 दिन तक अपलोड नहीं कर सके। पांचवें दिन से अंक अपलोड करने का लोड बढ़ गया जिससे इसका प्रभाव अंत तक रहा है। माशिमं ने कम्प्यूटर ऑपरेटरों को मानदेय भी कम दिया।
सभी जिलों को डाटा एंट्री ऑपरेटर रखने में भी दिक्कत आई क्योंकि कम रेट में काम करने के लिए ट्रेंड ऑपरेटर उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal