
दसवीं और बारहवीं की कॉपियों को चेक करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की एक टीम बनाई गई है, जिनके ऊपर कॉपियों की जांच करने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही साथ कॉपियों का मूल्यांकन का समय भी निर्धारित हो चुका है। बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की कॉपियों की जांच 5 मार्च से शुरू होगी। कॉपियों की जांच दो चरणों में की जाएगी।
28 फरवरी से पहले होने वाले परीक्षाओं की कॉपी 5 मार्च से चेक की जाएगी, तो वही उसके बाद होने वाली परीक्षाओं की कॉपियों की जांच 15 मार्च से शुरू होगी। अच्छे से जांच होने के बाद ही रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि कॉपियों का मूल्यांकन आदर्श उत्तर पत्र के आधार पर किया जाएगा। करीब 30,000 शिक्षकों को इस काम के लिए नियुक्त किया गया है और सभी शिक्षक मिलकर कर करीब एक करोड़ बोर्ड एग्जाम की कॉपियों की जांच करेंगे।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal