
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने आज कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया हैं। बोर्ड परीक्षाओं के ऑफलाइन या ऑनलाइन होने का संशय इस टाइम टेबल के जारी होने के बाद समाप्त हो गया है।
विदित है कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। वहीं विद्यार्थियों में भी ऑनलाइन या ऑफलाइन एग्जाम का डर बना हुआ था। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी किए गए टाइमटेबल के बाद अभी स्थिति स्पष्ट हो चुकी हैं।

इस तारीख से होगी बोर्ड परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आज हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल नियमित एवं स्वाध्याय परीक्षा का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार कक्षा दसवीं की परीक्षा का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा नियमित एवं स्वाध्याय छात्रों के लिए 18 फरवरी से प्रारंभ होकर 10 मार्च तक संपन्न होगी।

हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। हायर सेकेंडरी परीक्षा का समय भी प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा।
