
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020 21 हेतु आयोजित होने वाली परीक्षाओं के परीक्षा फार्म भरने संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही विभिन्न श्रेणियों के विद्यार्थियों को परीक्षा में शुल्क मुक्ति हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा आवेदन
मण्डल के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिये ऑनलाईन ओबदन-पत्र भरने संबंधी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
2-परीक्षा आवेदन-पत्र भरने के लिये निम्नानुसार श्रेणीवार नियमित छात्रों को परीक्षा शुल्क में छूट रहेगी
अ पंजीकृत असंगठित श्रमिकों (संबल योजना) के बच्चों को शुल्क में रियायत संपूर्ण शुल्क से छूट । मध्यप्रदेश के निवासी अनुसूचित जाति के परीक्षार्थी (यदि परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रू.1.00 लाख से अधिक नहीं | लिये सम्पूर्ण परीक्षा शुल्क है)
मध्यप्रदेश के निवासी अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थी (यदि परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रू. 1.08 ( एक लाख आठ | हजार) से अधिक नहीं है
द नेत्रहीन, मूक-बधिर, स्पास्टिक सेरेबिल-पॉलसी (मानसिक रूप से विकलांग) से सम्पूर्ण शुल्क से छूट।
इ कुष्ठ रोगियों के आश्रित बच्चों को
सम्पूर्ण शुल्क से छूट
3- बिन्दु कमांक अ से इ तक की शुल्क छूट संबंधी प्रमाण-पत्र संबंधित संस्था प्राचार्य को सुरक्षित
रखना अनिवार्य होगा एवं आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभाग संस्था में जाकर प्रमाण-पत्रों की जांच कर
सकेगा। शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया विगत वर्षों अनुसार रहेगी।

ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमे फॉलो करे
https://www.facebook.com/10th12thPassGovenmentJobIndia/
Join on Telegram https://t.me/govtnaukary
Follow Us on Youtube Click Here