Mp BOARD supply Exam 2022 : पूरक परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थी आज से कर सकेंगे आवेदन, रिटोटलिंग के साथ निकलवा सकेंगे आंसर शीट की फोटो कॉपी, 5 जून से ऑनलाइन प्रवेश पत्र , यहां जाने पूरी जानकारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों को पूरक परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आपको बता दें कि अब कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए अभ्यर्थी अपनी आंसर शीट की फोटोकॉपी भी निकलवा सकेंगे। वहीं ऐसे अभ्यर्थी जो की पूरक परीक्षा के लिए पात्र हैं, वे 4 मई से 21 मई तक सप्लीमेंट्री के ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।
पूरक परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थी आज से कर सकेंगे आवेदन
➡️ आवेदन भरने की तिथि 4 मई से 21 मई ।
➡️ कक्षा 12वीं में केवल एक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी एवं कक्षा 10वीं में दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन |
Mp Board Supplimentory Exam कब कैसे भरें फॉर्म
4 मई से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। यह सुविधा एग्जाम शुरू होने के एक दिन पहले तक उपलब्ध रहेगी। प्रति विषय परीक्षा शुल्क 359 रुपए देना होगा।
Mp board 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 और 10वीं की 21 जून से
माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र (माशिमं) में 10वीं और 12वीं क्लास की सालाना परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 12वीं में इस बार 72.72 % स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
10वीं क्लास का रिजल्ट भी पिछली बार के मुकाबले 3.30% घटकर 59.64% पर पहुंच गया है। एमपी बोर्ड ने सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख भी घोषित कर दी है। 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 और दसवीं की 21 जून से शुरू होगी।

Mp board सप्लीमेंट्री एग्जाम, कब किसके पेपर
बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मालवीय के मुताबिक 12वीं क्लास में एक विषय में सप्लीमेंट्री का प्रावधान है, इसलिए सभी विषयों का पेपर 20 जून को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा।
• हाईस्कूल यानी दसवीं कक्षा के सप्लीमेंट्री पेपर 21 से 30 जून तक चलेंगे। इसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगे।
हायर सेकंडरी याना 12वी के वोकेशनल कोर्स के सप्लीमेंट्री एग्जाम 21 से 27 जून तक होंगे। यह पेपर भी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक लिए जाएंगे।
Mp Board री-टोटलिंग के साथ आंसर शीट की फोटो कॉपी भी
• री-टोटलिंग- रिजल्ट घोषित होने की तारीख से सिर्फ 15 दिन का वक्त मिलता है। इसलिए इसमें 13 मई तक का समय मिलेगा।
• इस बार यह नया प्रयोगः स्टूडेंट्स आंसरशीट की फोटो कॉपी निकलवा सकेंगे। लेकिन री टोटलिंग भी कराना होगा।
अपात्र वालों को नो चांस, फेल वालों को मौका
जो स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं वे राज्य ओपन बोर्ड की रुक जाना नही योजना के तहत एग्जाम देकर साल बचा सकते हैं। वहीं जिन्हें अपात्र घोषित किया है उन्हें अब कोई मौका नहीं मिलेगा। बोर्ड की हेल्पलाइन 18002330175 पर भी जानकारी ले सकते हैं।