
MP Health News : बुधवार से 12 से 14 साल तक के बच्चों को लगाया जाएगा कोरोनारोधी टीका,30 लाख बच्चे हैं इस आयु वर्ग के।
MP Health News. प्रदेश में 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाने की शुरुआत बुधवार (16 मार्च) से होगी। इसके लिए सिर्फ वही बच्चे पात्र होंगे जिनका जन्म 15 मार्च 2010 या इसके पहले हुआ है। प्रदेश में इस उम्र वर्ग के करीब 30 लाख बच्चे हैं। इन्हें स्कूलों में ही टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से हर जिले में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। 10 दिन के भीतर प्रदेश में पात्र बच्चों में 90 फीसद को पहली डोज लगाने का लक्ष्य है। बच्चों को सूचित करने की जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों की होगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधिकारियों ने बताया कि 12 से 14 साल तक के बच्चों को कार्बीवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। 14 से 18 साल तक कोवैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलों में हर दिन कितने बच्चों को टीका लगाया जाए यह जिला स्तर से ही तय किया जाएगा। नई वैक्सीन होने की वजह से दुष्प्रभावों पर नजर रखने के लिए डाक्टर व पैरामेडिकल कर्मचारियों की विशेष टीम बनाई गई है। कुछ स्कूलों का एक सेक्टर बनाया जाएगा। हर सेक्टर के लिए एक डाक्टर व अन्य कर्मचारियों की टीम रहेगी। पहले की तरह ही टीका लगवाने के बाद बच्चों को आधे घंटे के लिए स्कूल में ही निगरानी कक्ष में बैठना होगा। हर स्कूल में तीन कक्ष बनाए गए हैं। एक कक्ष प्रतीक्षा के लिए, दूसरा टीकाकरण और तीसरा निगरानी के लिए होगा। इस समय टीकाकरण में बड़ी चुनौती यह है कि स्कूल बंद हैं। ऐसे में बच्चों को सिर्फ टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा। स्कूलों को जिम्मेदारी दी गई है कि अगर माता-पिता बच्चों के टीकाकरण के लिए तैयार नहीं होते तो उनकी काउंसलिंग की जाए।
वर्जन
15 से 17 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया था। इस दौरान भी कोई दिक्कत नहीं आई थी। अभी भी हमारी पूरी तैयारी है। 12 से 14 साल तक के करीब 30 लाख बच्चों को प्रदेश में टीका लगाया जाएगा।
डा. संतोष शुक्ला,राज्य टीकाकरण अधिकारी
- #MP Health News
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal