
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP Highcourt) ने ऑनलाइन परीक्षा और एडमिट कार्ड (Online Exam and Admit Card) आने की तारीख की घोषणा कर दी है। बता दें कि एडमिट कार्ड पर्सनल असिस्टेंट (personal assisstant) के पद पर होने वाली भर्ती के लिए जारी किए जाएंगे। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट की भर्ती के लिए उम्मीदवारों (candidates) को 4 अगस्त 2022 में आवेदन के लिए आमंत्रित किया था, आवेदन की प्रक्रिया 7 अगस्त से 30 सितंबर तक चलाई गई थी।
सूचना के मुताबिक 9 अप्रैल 2022 को एमपी हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षाएं आयोजित होंगी। तो वहीं उम्मीदवार एडमिट कार्ड 30 मार्च 2022 से डोनलोड कर पाएंगे। एमपीएचसी पीएनबी कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि का विवरण (Registration number and Date of birth details) डालना होगा।
परीक्षाएं भोपाल समेत मध्य प्रदेश के ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में आयोजित की जाएंगी। बता दें कि, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स की परीक्षा (Prelims Exam) पार करेंगे, उन्हें मेंस (MAINS) में बैठने की इजाजत होगी मेंस की परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें इंग्लिश स्टेनोग्राफी डिक्टेशन 400 शब्दों में उम्मीदवारों को करनी होगी। तो वही प्रीलिम्स की परीक्षाएं और मल्टीपल चॉइस मोड (Multiples choice based) में होगी। 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक उम्मीदवारों को दिए जाएंगे
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal