
MP Pre Board Exam Time Table 2022, एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल, टेक होम पद्धति, 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी,एमपी बोर्ड,प्री बोर्ड परीक्षा
मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 1 से 12 के विद्यालय 31 जनवरी 2022 तक बंद किए गए। ऐसी स्थिति में दसवीं बारहवीं के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षा को टेक होम पद्धति के आधार पर लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाने वाली प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 20 जनवरी से किया जा रहा है। यह परीक्षा टेक होम पद्धति के आधार पर ली जाएगी। आपको बता दें कि टेक होम पद्धति के माध्यम से 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन किस तरह से होगा यह जानकारी यहां पर दी जा रही है।
ऐसे होगी टेक होम पद्धति पर परीक्षा
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिए गए निर्देश अनुरूप इस बार कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षा टेक होम पद्धति पर आयोजित की जा रही हैं। डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहां पर टेक होम पद्धति में परीक्षा का आयोजन किस प्रकार से होगा एवं परीक्षा की कॉपियां जमा करनी होगी। इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त प्रदान कर रहा है।
- टेक होम पद्धति अर्थात विद्यार्थियों को उत्तर लिखने के लिए प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएगी।
- विद्यार्थी स्कूल से प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिकाएं ले जा कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर घर से लिख कर लाएंगे।
- घर से प्रश्न पत्र के उत्तर लिखने के पश्चात कॉपी संबंधित विषय शिक्षक को जमा की जाएगी।
- विषय शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों की कॉपी जांच कर की गई गलतियों में सुधार का मौका दिया जाएगा।
- इस प्रकार विद्यार्थी टेक होम पद्धति के अनुसार घर पर ही पेपर एवं कॉपी ले जाकर प्रश्नों के उत्तर लिख सकेंगे।
- एक साथ दो से तीन प्रश्न पत्र प्रदान किए जाएंगे।
- कक्षा 10वीं के लिए समस्त उत्तरपुस्तिकाएं विद्यार्थियों द्वारा 28/01/2022 को तथा कक्षा 12वीं के लिए समस्त उत्तरपुस्तिकाएं अनिवार्यतः 01/02/2022 तक शाला द्वारा निर्धारित तिथि तक शाला में जमा करनी होंगी।
प्री बोर्ड परीक्षा : डीपीआई ने जारी किया यह निर्देश
- विद्यार्थियों को कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं से कम से कम एक दिवस पूर्व उपलब्ध करायें जाएंगे ।
- विद्यार्थियों को बार-बार विद्यालय न बुलाना पड़े इस हेतु एक साथ 2 से 3 प्रश्न-पत्र एक साथ उपलब्ध कराये जा सकते हैं तथा आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति की दिनांक को पूर्व में उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तरपुस्तिकाएं जमा की जाएंगी।
- समस्त विषय शिक्षकों द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
कर विद्यार्थियों द्वारा की गई गल्तियों में सुधार हेतु 5 फरवरी 2022 तक सूचित करेंगे। - कक्षावार संकायवार प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान करने हेतु विद्यार्थियों को अलग-अलग समय पर विद्यालय में बुलाया जावे।
- किसी भी विपरीत परिस्तिथि में विद्यार्थियों के अतिरिक्त उनके पालकों को भी प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान की जा सकती है।
- छात्रावासी विद्यार्थियों को उनके निवास के निकटस्थ विद्यालय के संस्था प्राचार्य प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराएंगे तथा उनके मूल्यांकन उपरांत प्राप्तांक संबंधित संस्था प्राचार्य को प्रेषित करेंगें।
- छात्रावासी विद्यालयों के प्राचार्य वोकेशनल ट्रेड के पेपर संस्था स्तर पर तैयार कर जिले के माध्यम से संबंधित संस्था प्राचार्य को प्रदान करेंगे।
MP Pre board exam time table 2022
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal