educationEducational NewsTeacher Recruitmentvacancy

Mp Trible Teacher Appointment Order : मध्यप्रदेश जनतातीय विभाग में माध्यमिक शिक्षको के नियुक्ति आदेश जारी, इन विषयों के शिक्षको की की गई नियुक्तियां, यहाँ देखे आदेश

Mp Trible Teacher Appointment Order , मध्यप्रदेश जनतातीय विभाग, माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश, शिक्षक नियुक्ति आदेश, ट्राइबल डिपार्टमेंट ,

Mp trible teacher appointment order : मध्यप्रदेश जनतातीय विभाग में माध्यमिक शिक्षको के नियुक्ति आदेश जारी, इन विषयों के शिक्षको की की गई नियुक्तियां, यहाँ देखे आदेश

मध्य प्रदेश जनजाति विभाग द्वारा आखिरकार लंबे समय से इंतजार कर रहे शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं|

Mp School Teacher Appointment Second List Upper Middle School Teacher And Middle Teacher नियुक्ति आदेश जारी , चयनित अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी ,परिवीक्षा अवधि, जॉइनिंग के समय प्रस्तुत करने वाले दस्तावेज की जानकारी, स्थायीकरण ,वरिष्ठता, पदोन्नति, पदभार ग्रहण करने की प्रक्रिया, पेंशन योजना ,वेतनमान सहित समस्त जानकारी(Opens in a new browser tab)

माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश हुए जारी

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षकों के लिए 2 माह पूर्व कर दी गई हैं | वहीं मध्य प्रदेश आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा शिक्षकों की चयन सूची जारी करने के उपरांत आज माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी किए हैं| मध्य प्रदेश जनजाति एवं अनुसूचित अनुसूचित जाति शिक्षण वर्ग एवं भर्ती नियम 2018 के नियम 5 के अनुसार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम के आधार पर भर्ती विज्ञापन परिणाम के उपरांत दस्तावेजों का सत्यापन करवाने वाले माध्यमिक शिक्षक के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं|

NESTS भर्ती 2021: 18 ऑफिस असिस्टेंट, एमटीएस और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए tribal.nic.in पर करें आवेदन(Opens in a new browser tab)

इन विषयों के हुए नियुक्ति आदेश जारी Trible Teacher Appointment Order

मध्यप्रदेश जनजातीय ट्राइबल डिपार्टमेंट द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के सामाजिक विज्ञान ,संस्कृत एवं विज्ञान विषय के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं| अन्य विषयों के नियुक्ति आदेश शीघ्र ही जारी होने की संभावना है |

3 वर्ष परिवीक्षा अवधि पर होगी नियुक्ति, इतना मिलेगा वेतन

मध्य प्रदेश जनजाति विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षक के पद पर की गई नियुक्ति 3 वर्ष के लिए परिवीक्षा अवधि के रूप में अस्थाई रूप से रहेगी| परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत मध्य प्रदेश जनजाति एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग सेवा एवं भर्ती नियम 2018 के संशोधित नियम 14 के अंतर्गत स्थाई नियुक्ति की पात्रता होगी|

Join whatsapp for latest update

खुशखबरी शिक्षकों के 14580 पदों पर भर्ती आदेश जारी सरकार की बड़ी सौगात(Opens in a new browser tab)

मध्य प्रदेश जनजाति विभाग ट्राइबल डिपार्टमेंट द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के पद पर नियुक्त शिक्षकों का वेतन छठवें वेतनमान के आधार पर 9300-34800 +3200 ग्रेड पे का मध्य प्रदेश वेतन पुनरीक्षण 2017 के अंतर्गत मैट्रिक्स में लेवल 8 में वेतनमान 32800-103600 के न्यूनतम वेतन रुपए 32800 एवं अन्य भत्ते जो शासन द्वारा समय-समय पर देहि के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल एवं जनजाति अनुसूचित जाति शिक्षण वर्ग सेवा भर्ती नियम 2018 के संशोधित नियम 24 दिनांक 24 फरवरी 2020 के अनुसार वेतनमान के न्यूनतम का प्रथम वर्ष 70% द्वितीय वर्ष 80% एवं तृतीय वर्ष 90% राशि देय होगी|

Join telegram

15 दिन में देना होगी उपस्थिति , ये दस्तावेज कराने होंगे सत्यापित

संबंधित अभ्यर्थी को आदेश दिनांक से 15 दिवस में पदस्थापना स्थल पर उपस्थिति देनी होगी। माध्यमिक शिक्षक पद पर उपस्थिति के समय संबंधित अभ्यर्थी को निम्नानुसार दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे । समस्त अभ्यर्थी आवश्यक समस्त अभिलेखों की मूलप्रति एवं उसकी 3 स्वप्रमाणित प्रतियों के सेट साथ में लायेंगे | अभिलेखों का सत्यापन मूल दस्तावेज से जिले के सहायक आयुक्त / जिला संयोजक जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी के समक्ष कराएगे जिसकी सूची निम्नानुसार है :

  • नियुक्ति आदेश
  • 6 पासपोर्ट साइज फोटो,
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • ई-मेल एड्रेस ।
  • जाति प्रमाण पत्र ( सक्षम स्तर से जारी किया हुआ नवीनतम अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिड़छा वर्ग एवं EWS)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र ।
  • निःशक्तता / दिव्यांगता का प्रमाण पत्र – न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का मेडिकल बोर्ड का वैद्य प्रमाण पत्र ( जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति दिव्यांग श्रेणी में हुई है।)
  • अतिथि अनुभव प्रमाण पत्र ( जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र के आधार हुई है)
  • शासकीय सेवा की स्थिति में विभागीय अनुमति (NOC) अथवा विभागीय अनुमति न होने की स्थिति में संबंधित विभाग को प्रस्तुत सेवा से त्याग पत्र की पावती प्रति ।
  • अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण ।
  • प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी स्कोरकार्ड।
  • चरित्र सत्यापन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग परिपत्र क्रमांक एफ सी-3/15/2012/1/तीन दिनांक 24.11.2012 के अनुसार शपथ पत्र (परिशिष्ट- एक )

इन बातो का रखे विशेष ध्यान

  • संबंधित अभ्यर्थी पदस्थापना स्थल के जिला मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने उपरांत अपने पदस्थापना स्थल पर पदभार ग्रहण करेंगे।
  • नियुक्ति आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
  • यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी एवं इसके किसी भी समय एक माह का नोटिस देकर या उसके बदले में एक माह का वेतन तथा भत्ते देकर समाप्त की जा सकेगी।
  • नोटिस दिये जाने के पहले या बाद में यदि अभ्यर्थी अपने कार्य से बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहेंगे तो यह माना जावेगा कि उन्होंने अनुपस्थिति की तिथि से बिना नोटिस दिये सेवा छोड़ दी है, ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी को एक माह का अथवा नोटिस की अवधि में जितनी अवधि कम होगी, उतनी अवधि का वेतन तथा भत्तों का भुगतान करना होगा।
  • परिवीक्षा अवधि, स्थाईकरण, वरिष्ठता, पदोन्नति आदि विषय मध्यप्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 1961 एवं भर्ती नियम 2018 प्रावधानों के अंतर्गत शासित होंगे तथा वरिष्ठता का निर्धारण विभाग द्वारा नियुक्ति हेतु निर्धारित किये गये मापदण्डों अनुसार किया जावेगा।
  • परिवीक्षा अवधि में अनाधिकृत अनुपस्थिति पर परिवीक्षा अवधि अनुपस्थिति की अवधि तक लिए आगे बढ़ा दी जायेगी।
  • संबंधित का आगामी 3 वर्षों तक सामान्य स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।
  • अनुसूचित क्षेत्रों में पदस्थ कर्मचारियों को शासन नियम अनुसार अनुसूचित क्षेत्र भत्ता नियमानुसार दिया जायेगा।
  • आवासीय विद्यालयों में जहाँ आवासीय सुविधा उपलब्ध है उन विद्यालयों में आवास आवंटन की पात्रता होगी।
  • इस जारी आदेश में पोस्टिंग प्लेस पर वर्तमान स्थिति में पद रिक्त न होने की दशा में ऐसे अभ्यर्थी को तत्समय रिक्त पदों वाली 3 -4 संस्थाओं में पदस्थी का विकल्प रहेगा।
  • नवीन विकल्प पर पदस्थापना मैरिट एवं अन्य मापदंडों अनुसार की जा सकेगी।

चरित्र प्रमाण पत्र फोर्मेट

नियुक्त होने वाले माध्यमिक शिक्षको को निर्धारित प्रारूप पर चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहाँ पर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित प्रारूप परिशिष्ट १ निचे उपलब्ध करवा रहा है !

नियुक्त होने वाले माध्यमिक शिक्षको को निर्धारित प्रारूप पर चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहाँ पर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित प्रारूप परिशिष्ट १ निचे उपलब्ध करवा रहा है!
Mp Trible Teacher Appointment Order : मध्यप्रदेश जनतातीय विभाग में माध्यमिक शिक्षको के नियुक्ति आदेश जारी, इन विषयों के शिक्षको की की गई नियुक्तियां, यहाँ देखे आदेश 10

Download Appointment Order आदेश डाउनलोड करे

Trible Teacher Appointment Order माध्यमिक शिक्षक विषय सामाजिक विज्ञान आदेश

Subject-Science

Sputnik Vaccine Registration: Check Sputnik V Centre List & Schedule Appointment – Digital Education Portal(Opens in a new browser tab)

माध्यमिक शिक्षक विषय विज्ञान आदेश

Subject-Science

MP TEACHERS APPOINTMENT LIST- उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति आदेश, यहां से डाउनलोड करें नई लिस्ट(Opens in a new browser tab)

माध्यमिक शिक्षक विषय हिंदी आदेश

1882-83-Hindi

माध्यमिक शिक्षक विषय अंग्रेजी आदेश

1880-81-English

माध्यमिक शिक्षक विषय गणित आदेश

1884-85-Maths

माध्यमिक शिक्षक विषय संस्कृत आदेश

Subject-Sanskrit

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|