Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार ने अगस्त 2023 तक एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती का रखा है लक्ष्य।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया छह माह में पूरी की जाएगी। सरकार ने अगस्त 2023 तक भर्ती करने का लक्ष्य रखा है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग तो नियमित समीक्षा कर ही रहा है।
Madhya Pradesh News: सरकारी विभागों में छह माह में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होगी पूरी Digital Education Portal 18
अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साढ़े सात हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती नए नियमों के आधार पर होगी। इसमें शारीरिक दक्षता के अंकों को मिलाकर प्रावीण्य सूची जारी होगी।
सरकार ने राज्य, संभाग और जिला स्तरीय संवर्ग के रिक्त पदों की जानकारी मांग कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया था। राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल ने भर्ती प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। मार्च से परीक्षाएं भी प्रारंभ हो जाएंगी। उधर, सात हजार 500 पुलिस आरक्षक पद पर भर्ती होनी है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अब शारीरिक दक्षता के पचास प्रतिशत अंक रखे जाएंगे। इसके आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार होगी। भर्ती नियम में संशोधन के लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव भेज दिया है।
अब विभाग इसे अंतिम रूप देगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बैकलाग सहित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसकी नियमित निगरानी भी की जा रही है ताकि कहीं कोई समस्या आए तो उसका तत्काल निराकरण हो जाए। मार्च में भर्ती की स्थिति को लेकर बैठक होगी। इसमें सभी विभागों से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जाएगी
# Appointment in government departments
# Government of Madhya Pradesh
# Madhya Pradesh News
# Appointment on vacant posts
# CM Shivraj Singh Chouhan
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portal
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा|