educationPratibha Parva

प्रतिभा पर्व 2021 की तैयारी : सभी संस्था प्रधान ऐसे करे प्रतिभा पर्व की तैयारी, दिसंबर में आयोजित होगी प्रतिभा पर्व के रूप में अर्धवार्षिक परीक्षा

प्रतिभा पर्व 2021 की तैयारी, प्रतिभा पर्व, सरकारी स्कूल मध्यप्रदेश, शैक्षणिक समाचार, pratibha parva,प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग, education portal Pratibha parv,

प्रिय शिक्षक साथियों,

सादर नमस्कार 🙏 जैसा की सर्वविदित है मध्य प्रदेश में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अर्धवार्षिक परीक्षा को प्रतिभा पर्व के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है। प्रतिभा पर्व बच्चों के मूल्यांकन के साथ ही स्कूल एवं शिक्षक का मूल्यांकन भी करता है। कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों से अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया में उत्पन्न हुए अवरोध के कारण हो रहे लर्निंग लॉस को दृष्टिगत रखते हुए नवीन शिक्षा सत्र 2021-22 में भी सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को नए परिप्रेक्ष्य में लागू करते हुए “हमारा घर हमारा विद्यालय”, दक्षता उन्नयन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । इन शैक्षिक गतिविधियों द्वारा बच्चों के सीखने की प्रगति को सतत रूप से मूल्यांकन करना नितांत आवश्यक है ताकि लर्निंग गेप्स को चिन्हांकित कर उनमें सुधार हेतु प्रयास किए जा सकें। इस उद्देश्य से व्हाट्सएप बेस्ड असेसमेंट की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में संचालित है। मूल्यांकन की इसी श्रृंखला में बच्चों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के रूप में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला प्रतिभा पर्व का आयोजन गतवर्षानुसार ही इस वर्ष भी किया जाएगा।

प्रतिभा पर्व 2021 की तैयारी के लिए आवश्यक सुझाव

प्रतिभा पर्व 2021 की तैयारी हेतु जिले के सभी शासकीय स्कूलों में निम्नलिखित कार्यवाहियां पूर्ण की जाएं👇

  1. 👉विद्यालय निर्धारित समय 10.30 बजे खुलें एवं निर्धारित समय 4.30 तक खुलें।
  2. 👉विद्यालयों में घंटी बजे
  3. 👉विद्यालयीन गतिविधियों का समय विभाजन चक्र तैयार हो जिसमें 1 घंटा दक्षता उन्नयन का कार्य अनिवार्य रूप से कराया जाए शेष समय में सेतु कार्यक्रम की पुस्तकों से विषय आधारित शिक्षण की गतिविधियों का उल्लेख हो।
  4. 👉निर्धारित समय तक शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति रहे। समस्त शासकीय विद्यलयों में शत प्रतिशत शिक्षक/छात्र उपस्थिति के साथ प्रतिभा पर्व 2021 की तैयारी सुनिश्चित की जाये।
  5. 👉छात्र अनुपस्थिति की जिम्मेदारी शाला में पदस्थ शिक्षकों की होगी।
  6. 👉शासकीय विद्यालयों में प्रतिभा पर्व 2021 की तैयारी का विधिवत रिकॉर्ड संधारित किया जावे👇
  7. 👉 लर्निंग आउटकम्स की मैपिंग
  8. 👉 विषयगत लर्निंग आउटकम्स की प्राप्ति के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न जैसे बहुविकल्पीय प्रश्न, रिक्तस्थान, सही जोड़ी के अभ्यास के पर्याप्त अवसर दिए जाएं।
  9. 👉अति लघुउत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के हल करने के अत्यधिक अवसर बच्चों को दिए जाएं।
  10. 👉 उपरोक्त सभी प्रकार के प्रश्नों के विश्लेषण प्रपत्र तैयार किए जाएं कि किन प्रश्नों के हल बच्चों के द्वारा नहीं निकाले जा सके हैं। उन प्रश्नों से संबंधित अवधारणाओं को और पुष्ट करने की योजना पर कार्य किया जाए।
  11. 👉 चिन्हित Low performing learning outcomes
  12. 👉 Low performing learning outcomes को सुदृढ़ करने के लिए किए गए प्रयास
  13. 👉 लर्निंग गैप को चिन्हित करना।
  14. 👉 लर्निंग गैप पूरा करने के लिए उठाए गए कदम।
  15. 👆 उपरोक्त किए गए कार्यों की समझ विद्यालय में पदस्थ सभी शिक्षकों को होना अनिवार्य है।
  16. 👉 शिक्षकों को परिणाम मूलक कार्य करने के निर्देश। बच्चों के लर्निंग परफॉर्मेंस के आधार पर पुरुस्कार/दंड की कार्यवाही।
  17. 👉मॉनिटरिंग के दौरान छात्रों में वाचन कौशल एवम अंक गणितीय बुनियादी ज्ञान न पाए जाने पर, शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही।
  18. 👉बच्चों के लर्निंग परफॉर्मेंस के आधार पर होगी स्कूलों और शिक्षकों की ग्रेडिंग।
  19. 👉प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को विषयगत मूलभूत दक्षताओं की प्राप्ति सुनिश्चित हो तथा विषय की विशेष योग्यता प्राप्त करने के लिए गुणवत्तापूर्ण सीखने सिखाने की गतिविधियां सुनिश्चित की जाएं।
  20. 👉Poor grading को सुधारने का शिक्षकों के पास अवसर है जिसे हाथ से न जाने दें।
  21. 👉शिक्षकों की कार्य में शिथिलता, उदासीनता एवं अनुशासन हीनता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जा सकेगी।
  22. 👉 प्रतिभा पर्व 2021 में बेस्ट परफार्मिंग एवम low परफार्मिंग स्कूलों/प्रचार्यों/शिक्षकों को चिन्हांकित करने तथा बेस्ट परफार्मिंग स्कूलों/प्रचार्यों/शिक्षकों को पुरुस्कृत करने एवम low परफार्मिंग स्कूलों/प्रचार्यों/शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
  23. 👉 प्रतिभा पर्व 2021 का परिणाम शत प्रतिशत लाने के लिए सभी बच्चों का सम्मिलित होना एवं सीखना सुनिश्चित किया जाए।
  24. उपरोक्तानुसार सभी विद्यालयों में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।

मूल्यांकन संबंधी प्रारंभिक तैयारी हेतु टेंडर की कार्यवाही

प्रतिभा पर्व 2021 के आयोजन के संबंध में प्रारंभिक तैयारी हेतु टेंडर एवं मूल्यांकन प्रपत्र को छपवाने की विस्तृत प्रक्रिया एवं दिशा निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा समस्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक को पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 👇

सीप्रतिभा पर्व 2021-22 संबंधी सामग्री राज्य स्तर से प्राप्त होने के पूर्व मुद्रण संबंधी समस्त औपचारिकताएँ यथा भण्डार क्रय नियमानुसार निविदा आमंत्रण एवं न्यूनतम दर वाली एजेंसी को निर्धारित नार्म्स अनुसार मुद्रण हेतु आदेश जारी करना आदि पूरी कराएं, ताकि मुद्रण कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जा सके। जिले स्तर से शासकीय भण्डार क्रय नियम के अंतर्गत मुद्रण करवाकर बीआरसी व जनशिक्षकों के माध्यम से शालाओं को वितरण कराया जाए। प्रतिभा पर्व संबंधी समस्त सामग्री के मुद्रण, पैकिंग, वितरण आदि में कुल व्यय राशि का समायोजन निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा अनुसार गणना के आधार पर कुल राशि के विरुद्ध समेकित रूप से किया जाए।

संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल

प्रतिभा पर्व 2021 की तैयारी के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी किया गया पत्र देखें

प्रतिभा_पर्व_महत्वपूर्ण_आदेश

Join whatsapp for latest update

Pratibha parv 2021 एजुकेशन पोर्टल दिशा निर्देश

मध्य प्रदेश के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिभा पर्व के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। प्रतिभा पर्व के संबंध में आवश्यक जारी दिशानिर्देश तथा प्रश्नोत्तरी के संबंध में नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

प्रतिभा पर्व एजुकेशन पोर्टल दिशानिर्देश देखने के लिए यहां क्लिक करें

Join telegram

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content