कक्षा 1 से 8 में अर्धवार्षिक (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन 2020-21
सभी सम्मानीय शिक्षक साथियों नमस्कार🙏🏼
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कक्षा 1 से 8 में अर्धवार्षिक (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन 2020-21 वर्कशीट आधारित होम बेस्ड असाइनमेंट के रूप में किया जाएगा!
CBSE 10th 12th Exams 2021(Opens in a new browser tab)
बच्चे को एक वर्कशीट पर कार्य पूर्ण कर जमा करने हेतु 10 से 15 दिवस का समय घर पर दिया जाएगा !
कक्षा 1 व 2 के बच्चों हेतु शालाओं में दी गई अभ्यास पुस्तिका के अंत में संलग्न आकलन वर्कशीट हिंदी अंग्रेजी गणित के आधार पर तथा कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों के लिए कौशल आधारित प्रश्न खंड-अ में 5 से 6 प्रश्न एवं खंड- ब में 1-1 प्रश्न होगा एवं वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर व प्रोजेक्ट कार्य लिखने हेतु स्थान दिया जाएगा!
हमे फेसबुक पर फोलो करने के लिए क्लिक करे | Click To Follow on Facebook |
टेलीग्राम पर ज्वाइन करे | Click To Join Telegram |
Join Facebook Group | फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक करे |
बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब करे | ![]() |
वर्कशीट में उत्तर घर पर रहकर लिखे जाएंगे वर्कशीट कक्षा 3 से 5 तक की विषयवार एवं माह वार होगी|
जिसको शाला में अलग-अलग महा जनवरी, फरवरी व मार्च-2021 पैकिंग कर शालाओं तक पहुंचाया जाएगा वर्कशीट को कक्षा शिक्षकों द्वारा बच्चों को देकर महा वार 10 से 15 दिवस में वापिस लिया जाकर रिजल्ट बनाया जाएगा वर्कशीट लगभग 15 जनवरी-2021 तक शालाओं में उपलब्ध कराया जावेगा!
तीनों माह की वर्कशीट कक्षा शिक्षक विषय शिक्षक चेक कर प्रगति पत्रक में ग्रेड अंकित की जाकर 31 मार्च- 2021 तक परिणाम की घोषणा कर समस्त बच्चों को प्रगति पत्रक वितरण किया जाएगा!
Discussion about this post