प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा प्रतिभा पर्व एवं वार्षिक परीक्षा हेतु समय सारणी का दिशानिर्देश जारी

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा प्रतिभा पर्व एवं वार्षिक परीक्षा आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष कक्षा 1 से 8 के स्कूल पूर्णता बंद रहे हैं ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई ना रुके इसके लिए मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा डीजे लेप, रेडियो स्कूल, हमारा घर हमारा विद्यालय , खूब पढ़ो अभियान आदि द्वारा बच्चों की पढ़ाई की निरंतरता को रखा गया है। साथ ही शिक्षकों को भी निष्ठा प्रशिक्षण सीएम राइस प्रशिक्षण के माध्यम से तकनीकी विद्या में निपुण बनाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण लगातार दिए जा रहे हैं।
Table of contents
20 से 30 जनवरी के बीच में होगा अर्धवार्षिक मूल्यांकन प्रतिभा पर्व का आयोजन
मध्य प्रदेश की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अर्धवार्षिक मूल्यांकन प्रतिभा पर्व के रूप में किया जाता है। इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण काल की वजह से प्रभावित हुई शालाओं के लिए वर्कशीट आधारित मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है। राज्य केंद्र भोपाल द्वारा प्रतिभा पर्व का आयोजन 20 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
Home based असाइनमेंट वर्कशीट आधारित होगा अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन
राज शिक्षा केंद्र द्वारा इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मूल्यांकन के स्वरूप को परिवर्तित किया गया है। इस बार मूल्यांकन होम बेस्ड असाइनमेंट यानी ग्रह कार्य के आधार पर होगा। इसके लिए बच्चों को प्रत्येक विषय की वर्कशीट दी जाएगी । जिससे बच्चों को घर पर ही रह कर पूरा करना होगा वर्कशीट के आधार पर ही बच्चों को अंक प्रदान किए जाएंगे।
तीन वर्कशीट पर आधारित होगा मूल्यांकन
हमारा घर, हमारा विद्यालय व्हाट्सएप आधारित अभ्यास कक्षा 9-10
(Opens in a new browser tab)
कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों का अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन 3 वर्कशीट के आधार पर होगा।
प्रतिभा पर्व के लिए होगी एक वर्कशीट
अर्धवार्षिक मूल्यांकन प्रतिभा पर्व के लिए एक वर्कशीट होगी जो कि जनवरी माह में 20 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य बच्चों को पूर्ण कर के विद्यालय में जमा करनी होगी। इसी के आधार पर बच्चों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन किया जाकर उन्हें अंक प्रदान किए जाएंगे।
वार्षिक मूल्यांकन में होगी दो वर्कशीट
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal
प्रतिभा पर्व के पश्चात फरवरी एवं मार्च माह में कक्षा 1 से 8 का वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा 1 से कक्षा 8 के लिए वार्षिक मूल्यांकन में कुल 2 वर्कशीट होगी । फरवरी माह में 15 से 28 फरवरी के मध्य वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा । जिसमें बच्चे एक वर्कशीट पूर्ण करेंगे।
इसी प्रकार मार्च माह 10 से 20 मार्च के मध्य दूसरी वर्कशीट के आधार पर वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। मार्च माह में बच्चे दूसरी वर्कशीट पर कार्य करके पूर्ण करेंगे एवं विद्यालय में जमा करेंगे। एक वर्कशीट पर कार्य पूर्ण कर जमा करने के लिए 10 से 15 दिवस का समय दिया जाएगा।
कक्षा एक एवं दो के लिए अभ्यास पुस्तिका के अंत में उपलब्ध वर्कशीट के आधार पर होगा मूल्यांकन
कक्षा 1 एवं कक्षा 2 के लिए बच्चों को उपलब्ध कराई गई अभ्यास पुस्तिका के अंत में अभ्यास वर्कशीट दी गई है। इन्हीं अभ्यास वर्कशीट के माध्यम से कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों का अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। हिंदी , गणित एवं अंग्रेजी विषय की अभ्यास पुस्तिका के अंत में दी गई वर्कशीट को पूर्ण कर के बच्चों को स्कूल में जमा करना होगा। सभी माध्यमों के कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों का मूल्यांकन इसी पद्धति से किया जाएगा। मराठी एवं उर्दू विशिष्ट के लिए राज्य स्तर से वर्कशीट प्रदाय की जावेगी।
कक्षा 3 से 8 के लिए आकलन वर्कशीट के माध्यम से होगा मूल्यांकन
कक्षा 3 कक्षा 4 कक्षा 5 कक्षा 6 कक्षा 7 एवं कक्षा 8 हेतु अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन के लिए राज्य स्तर से तैयार की गई आकलन वर्कशीट दी जाएगी। आकलन वर्कशीट पर ही कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चों को कार्य करना होगा एवं कार्य पूर्ण कर यह आकलन वर्कशीट विद्यालय में जमा करनी होगी।
कक्षा 3 से 8 तक कौशल आधारित एवं प्रोजेक्ट आधारित होगा मूल्यांकन
कक्षा 3 से कक्षा 8 तक बच्चों को दी जा रही आकलन शीट में दो भाग होंगे । जिसमें खंड a कौशल आधारित प्रश्नों का होगा। वर्कशीट एवं आकलन शीट में ही बच्चों को उत्तर लिखने की जगह दी जाएगी।
खंड a में 5 से 6 प्रश्न दिए जाएंगे जो कि बच्चे अपने कौशल के अनुरूप हल करेंगे।
खंड b मैं एक एक प्रश्न होंगे। खंड ब में प्रोजेक्ट आधारित प्रश्न होंगे।
आकलन शीट में 60% लिखित एवं 40% प्रोजेक्ट आधारित होगा मूल्यांकन
कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों को दी जा रही आकलन शीट में दो भाग होंगे खंड ए और खंड b । खंडे ए में 5 से 6 प्रश्न कौशल आधारित होंगे। उसी तरह से खंड b में प्रोजेक्ट आधारित एक एक प्रश्न होंगे।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal
मॉडल आधारित नहीं होंगे प्रोजेक्ट
कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चों को दी जा रही आकलन शीट में प्रोजेक्ट मॉडल आधारित नहीं होंगे। अर्थात यहां प्रोजेक्ट से आशय किसी मॉडल बनाने से नहीं है बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजों वस्तुओं को देखकर उनका विश्लेषण करके उनके बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर बच्चों को लिखना होगा। इन प्रोजेक्ट वर्क में बच्चे घर के सदस्यों की सहायता भी ले सकेंगे।
बच्चों द्वारा वर्कशीट पूर्ण करने की प्रक्रिया
कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को वर्कशीट एवं जो आकलन से दी जाएगी, उसे पूर्ण करने के बारे में शिक्षक स्पष्ट रूप से बच्चों को समझाएंगे। बच्चे आकलन शीट एवं वर्कशीट पूर्ण करने के लिए अपने बड़े भाई बहन, माता-पिता, दादा-दादी, घर परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति आदि से आवश्यक जानकारी एकत्र कर वर्कशीट को 10 से 15 दिवस के अंदर पूर्ण करके विद्यालय में जमा करेंगे।
शिक्षक भी निरंतर बच्चों से व्यक्तिगत एवं फोन के माध्यम से जुड़ कर उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे जिससे कि उनकी वर्कशीट समय सीमा में एवं पूर्ण रूप से कंप्लीट हो सके।
परीक्षा अंक विभाजन
कक्षा 1 से 8 के मूल्यांकन के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 70 अंक निर्धारित हैं जो की वर्कशीट के आधार पर होंगे।
अर्धवार्षिक मूल्यांकन प्रतिभा पर्व होगा 20 अंक का
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अर्धवार्षिक मूल्यांकन प्रतिभा पर्व के रूप में होगा जिसमें जनवरी माह में बच्चे एक वर्कशीट पर कार्य पूर्ण कर के 20 जनवरी तक विद्यालय में जमा करेंगे। इस वर्कशीट हेतु 20 अंक निर्धारित होंगे।
वार्षिक मूल्यांकन होगा 50 अंक का
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal
अर्धवार्षिक मूल्यांकन 50 अंक का होगा। जिसमें दो वर्कशीट फरवरी एवं मार्च माह में भरकर विद्यालय में जमा करनी होगी।
परीक्षा फल का निर्धारण एवं कक्षा उन्नति
कक्षा 1 से 8 के बच्चों के परीक्षा फल का निर्धारण अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। सह शैक्षिक एवं व्यक्तिगत गुणों का मूल्यांकन हमारा घर हमारा विद्यालय दीजिलेप अंतर्गत शिक्षकों द्वारा किए गए भ्रमण के आधार पर बच्चों के कार्य व्यवहार पर ग्रेडिंग के रूप में दिया जाएगा। व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों के लिए रिजल्ट शीट एवं प्रगति पत्रक पर सीधे ग्रेड अंकित की जावेगी।
अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चों का परिणाम 31 मार्च 2021 तक घोषित किया जाएगा एवं प्रगति पत्रक वितरित किए जाएंगे।