Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
राजस्थान उड़ान योजना 2021 (Rajasthan Udan Yojana ) Free Sanitary Napkin, Eligibility, Documents, Helpline Number, Application, Official Website, Budget - Digital Education Portal
Govt Scheme

राजस्थान उड़ान योजना 2021 (Rajasthan Udan Yojana ) Free Sanitary Napkin, Eligibility, Documents, Helpline Number, Application, Official Website, Budget – Digital Education Portal

[ad_1]

राजस्थान उड़ान योजना 2021 (निशुल्क सैनिटरी नैपकिन) (पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन प्रक्रिया, ऑफिसियल लिंक, बजट) (Rajasthan Udan Yojana) (Free Sanitary Napkin, Eligibility, Documents, Helpline Number, Application, Official Website, Budget)

राजस्थान सरकार में महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए उड़ान योजना शुरू करने की घोषणा की है। योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन दिए जाएंगे। यह योजना पहले सिर्फ स्कूल के छात्राओं को लाभ देती थी, लेकिन अब योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है और राज्य की सभी महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत सरकार ने बजट जारी कर दिया है। योजना मुख्य रूप से महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए है। चलिए जानते हैं कि उड़ान योजना क्या है इसके लाभ पात्रता सूची आवेदन प्रक्रिया आदि से जुड़ी हुई सभी जानकारी।

Rajasthan udan yojana in hindi

राजस्थान उड़ान योजना 2021 (Rajasthan Udan Yojana)

नाम उड़ान योजना (Free Sanitary Napkin)
कहाँ शुरू हुई राजस्थान
किसने घोषणा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
कब घोषणा हुई सितम्बर 2021
शुरू कब होगी 19 नवम्बर
लाभार्थी राज्य की महिलाएं, छात्राएं
विभाग महिला अधिकारिता विभाग
हेल्पलाइन नंबर 181
आधिकारिक पोर्टल अभी नहीं

महिलाओं के लिए मोदी सरकार की ये 5 खास योजनाएं! ऐसे उठाएं इसका फायदा(Opens in a new browser tab)

राजस्थान उड़ान योजना क्या है (What is Udan Yojana)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर उड़ान योजना की घोषणा की है। जिसके अंतर्गत राज्य की सभी महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन दिए जाएंगे। यह योजना राज्य की सभी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए है।

राजस्थान उड़ान योजना का उद्देश्य (Objective)

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में पांच रनवे से भरेंगे उड़ान..(Opens in a new browser tab)

अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वच्छता के प्रति लापरवाह होती है, विशेषकर के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इस ओर ध्यान नहीं देती है। राज्य सरकार राज्य की सभी महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से उड़ान योजना की शुरुआत कर रहे हैं। जिसमें सभी महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन दिया जाएगा। जिससे उनका बहुत से रोगों बचाव होगा साथ ही उनका बेहतर स्वास्थ्य होगा।

राजस्थान उड़ान योजना विशेषताएं (Rajasthan Udan Yojana Features)

  • उड़ान योजना के अंतर्गत अभी तक राज्य की सभी छात्राओं और किशोरियों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन दिए जाते थे, लेकिन अब सरकार ने योजना का दायरा बढ़ा दिया है और अब राज्य की सभी महिलाओं को भी चरणबद्ध तरीके से मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन दिए जाएंगे।
  • उड़ान योजना के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री जी ने 200 करोड़ रुपए का बजट पास किया है। जिसका लाभ राज्य की सभी महिलाओं को मिलेगा।
  • मुफ्त सेनेटरी नैपकिन मिलने से महिलाओं छात्रों, किशोरियों को अच्छा स्वास्थ्य और हाइजीन की सुविधा मिलेगी।
  • सरकार ने राज्य के सभी विद्यालय कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को नोटिस जारी करके योजना की शुरुआत चरणबद्ध तरीके से करने के लिए कहा है ताकि राज्य की सभी छात्राएं महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।
  • इस योजना की जानकारी देने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर अलग-अलग जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि सभी महिलाएं को इस योजना की जानकारी मिल सके।
  • योजना का नोडल विभाग महिला अधिकारिता विभाग द्वारा की जाएगी।
  • योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों को दी गई है। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य स्कूल कॉलेज शिक्षा विभाग तकनीकी उच्च शिक्षा विभाग जनजातीय क्षेत्रीय विकास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग इस योजना में विशेष जिम्मेदारी निभाएंगे।
  • योजना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि राज्य स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अलग-अलग एंबेसडर बनाए जाएंगे जिसमें राज्य स्तर पर दो एवं जिला स्तर पर एक एक ब्रांड एंबेस्डर होगा।
  • इसके साथ ही योजना से जुड़े हुए सभी ब्रांड एंबेसडर और विभाग स्वयंसेवी संगठन जो भी अच्छा कार्य करते हैं उन्हें सरकार द्वारा पुरस्कार भी दिया जाएगा।

कृषि उड़ान योजना 2020 – Krishi Udaan Yojana 2020 How To Apply Online(Opens in a new browser tab)

Join whatsapp for latest update

राजस्थान उड़ान योजना पात्रता (Rajasthan Udan Yojana Eligibility)

  • जैसा कि आपको बताया गया है कि उड़ान योजना पहले सिर्फ राजस्थान की छात्राओं और किशोरियों को लाभ देती थी लेकिन अब इसके अंतर्गत राज्य की सभी महिलाएं योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान में मूल रूप से रहने वाली महिलाओं छात्राओं को ही दिया जाएगा।

राजस्थान उड़ान योजना जरूरी दस्तावेज (Rajasthan Udan Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान उड़ान योजना आधिकारिक पोर्टल (Official Portal)

सरकार द्वारा योजना से जुड़ा हुआ कोई भी ऑफिशल पोर्टल नहीं जारी किया गया है आने वाले समय में अगर योजना से जुड़ा कोई पोर्टल जारी होता है तो उसकी जानकारी आपको इस लेख पर मिल जाएगी।

राजस्थान उड़ान योजना आवेदन फॉर्म प्रक्रिया (Rajasthan Udaan Yojana Application Form, Process)

राजस्थान सरकार ने योजना के तहत कोई भी आवेदन प्रक्रिया नहीं जारी की है। अधिकारियों ने बताया है कि कोई भी महिला निशुल्क सैनिटरी नैपकिन राज्य के किसी भी स्कूल कॉलेज एवं आंगनवाड़ी केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं। यहां सैनिटरी नैपकिन का मुफ्त वितरण किया जाएगा। योजना विशेष रूप से गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण और संकोच वर्ष सैनिटरी नैपकिन खरीदने में असमर्थ होते हैं ऐसी महिलाएं निसंकोच इन केंद्रों में जाकर मुक्त सेनेटरी नैपकिन पा सकते हैं।

Join telegram

राजस्थान उड़ान योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

राजस्थान सरकार ने निशुल्क सेनेटरी नैपकिन योजना से संबंधित शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जो है 181। योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

FAQ 

Q : राजस्थान उड़ान योजना की शुरुआत कब से होगी?

Ans : 19 नवंबर 2021

Q : राजस्थान उड़ान योजना के लिए सरकार ने कितना बजट पास किया है?

Ans : 200 करोड़

Q : राजस्थान उड़ान योजना टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans : 181

Q : राजस्थान उड़ान योजना के लाभार्थी कौन है?

Ans : राजस्थान में रहने वाली छात्राएं महिलाएं

Q : राजस्थान की निशुल्क सेनेटरी नैपकिन योजना का नाम क्या है?

Ans : उड़ान योजना

अन्य पढ़ें –

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|