Sansad TV: प्रधानमंत्री मोदी ने संसद TV को किया लॉन्च, OTT प्लेटफॉर्म पर भी होगा उपलब्ध

Sansad TV: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 सितंबर 2021 को संसद टीवी (Sansad TV) को लॉन्च कर दिया है. इस समारोह में उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू की मौजूदगी में संसद टीवी को लॉन्च किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन भारतीय संसदीय व्यवस्था में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश को संसद टीवी के रूप में संचार और संवाद का एक ऐसा माध्यम मिल रहा है, जो देश के लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की नई आवाज के रूप में काम करेगा.
संसद टीवी: एक नजर में
राज्य सभा और लोक सभा टीवी दो अलग-अलग चैनल थे जिनका अब विलय कर दिया गया है. संसद टीवी लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी की जगह लेगा. अब तक लोकसभा और राज्यसभा की खबरों और कार्यवाही को दिखाने के लिए ये दो अलग-अलग चैनल थे. अब दोनों को मिलाकर संसद टीवी बना दिया गया है.
Today is International Day of Democracy, launch of ‘Sansad TV’ becomes more relevant.When it comes to democracy, India’s responsibility increases. India is the mother of democracy. For us democracy is not just a constitutional structure, but a spirit, it’s ‘jeevan dhara’: PM Modi pic.twitter.com/c5Rk3SH0vA
— ANI (@ANI)
September 15, 2021
संसद टीवी चार कैटेगरी में
संसद टीवी मुख्य तौर पर चार कैटेगरी में होगा. यह संसद और लोकतांत्रिक संस्थानों का कामकाज, शासन और योजनाओं का कार्यान्वयन, नीतियां, भारत का इतिहास और संस्कृति और मुद्दे, हित और समकालीन प्रकृति पर आधारित होगा.
संसद टीवी के सीईओ की नियुक्ति
उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2021 में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी के विलय का फैसला लिया गया था और मार्च, 2021 में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति की गई थी. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर ‘संसद टीवी’ के सीईओ बनाए गए हैं. लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोरा इसके ओएसडी बने हैं.
OTT प्लेटफॉर्म पर भी होगा उपलब्ध
प्रधानमंत्री ने कहा कि तेजी से बदलते समय में मीडिया और टीवी चैनलों की भूमिका भी बहुत तेजी से बदल रही है और 21वीं सदी तो विशेष रूप से संचार और संवाद के जरिए क्रांति ला रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे में स्वाभाविक हो जाता है कि संसद से जुड़े चैनल भी इन आधुनिक व्यवस्थाओं के हिसाब से खुद को बदलें. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि संसद टीवी के तौर पर आज एक नई शुरुआत हो रही है. यह सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रहेगा. इसका अपना एक ऐप भी होगा.
अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि जब लोकतंत्र की बात होती है तो भारत की जिम्मेदारी कहीं ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि भारत लोकतंत्र की जननी है. उन्होंने कहा कि भारत के लिए लोकतंत्र केवल एक व्यवस्था नहीं है बल्कि एक विचार है.