Competitioneducation

विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित विज्ञान मंथन यात्रा VMY छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम चयन सूची 2021 जारी ऑनलाइन होगी विज्ञान मंथन यात्रा

विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित विज्ञान मंथन यात्रा vmy छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम चयन सूची 2021 जारी ऑनलाइन होगी विज्ञान मंथन यात्रा

Vigyan Manthan– Bright students thrive on praise and recognition. Through identification, recognition, information, nurturing, challenging educational programs and reward, MP Council of Science & Technology (MPSCT) offers support to the brightest students of state through “Vigyan-Manthan”

Vigyan manthan-- bright students thrive on praise and recognition. Through identification, recognition, information, nurturing, challenging educational programs and reward, mp council of science & technology (mpsct) offers support to the brightest students of state through "vigyan-manthan"
विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद

क्या है विज्ञान मंथन यात्रा VMY ?

प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों कक्षा 8वीं से 12वीं (11वीं एवं12 वीं कक्षा के केवल विज्ञान विषय के विद्यार्थी) में विज्ञान के प्रति अभिरूचि जागृत करने हेतु विज्ञान मंथन यात्रा आयोजित की जाती है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ख्यातिप्राप्त प्रयोगशालाओं एवं शोध संस्थानो के अवलोकन के साथ उत्कृष्ट एवं विश्वप्रसिद्ध ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिको से आमने-सामने संवाद का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। विज्ञान मंथन यात्रा के लिए प्रदेश के सभी जिलों से विद्यार्थियों का चयन किया जाता है, जिनमेें से 100 उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन कर आगामी शिक्षा सत्र से अध्ययन हेतु विशेष छात्रवृति प्रदान की जाती है। विज्ञान मंथन यात्रा में भाग लेने हेतु 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी (11वीं एवं 12वीं कक्षा के केवल विज्ञान विषय के विद्यार्थीं) जिसने पिछलीे कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों कक्षा 8वीं से 12वीं (11वीं एवं12 वीं कक्षा के केवल विज्ञान विषय के विद्यार्थी) में विज्ञान के प्रति अभिरूचि जागृत करने हेतु विज्ञान मंथन यात्रा आयोजित की जाती है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ख्यातिप्राप्त प्रयोगशालाओं एवं शोध संस्थानो के अवलोकन के साथ उत्कृष्ट एवं विश्वप्रसिद्ध ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिको से आमने-सामने संवाद का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। विज्ञान मंथन यात्रा के लिए प्रदेश के सभी जिलों से विद्यार्थियों का चयन किया जाता है, जिनमेें से 100 उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन कर आगामी शिक्षा सत्र से अध्ययन हेतु विशेष छात्रवृति प्रदान की जाती है। विज्ञान मंथन यात्रा में भाग लेने हेतु 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी (11वीं एवं 12वीं कक्षा के केवल विज्ञान विषय के विद्यार्थीं) जिसने पिछलीे कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद

कैसे करे विज्ञान मंथन यात्रा आवेदन ?

आवेदन फॉर्म के लिए परिषद् की वेबसाइट www.mpmissionexcellence.in या लिंक www.mpcost.gov.in का अवलोकन करें। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है । मेरिट सूची से उत्कृष्टट 100 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें आगामी सत्र से विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

कौन कर सकता है विज्ञान मंथन यात्रा के लिए आवेदन ?

  • 1. अभ्यर्थी को परिषद की वेबसाईट www.mpmissionexcellence.in अथवा www.mpcost.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर आवेदन पत्र को ऑनलाइन भर सकते है। ऑनलाइन फार्म को अंग्रेजी में भरना अनिवार्य है।
  • यह योजना विज्ञान के कक्षा 8 से 12वीं के विद्यार्थी (कक्षा 11वीं एवं 12वीं विज्ञान विषय ) जो किसी भी मध्य प्रदेष के स्कूल में अध्ययानरत है वे विज्ञान मंथन के लिए पात्र है।
  • वर्ष 2019-2020 सत्र की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिषत एवं उससे अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • आवेदन के साथ अनिवार्यतः (2019-2020) सत्र में उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची, प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित को अपलोड करना अनिवार्य है।
  • सभी प्रमाण पत्र जो प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित है वे फार्म भरने के दिनांक से 5 से 20 दिन से ज़्यादा पुराने नही होने चाहिए।
  • पूर्व मे चयनित उत्कृष्टता मिषन के छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थी आवेदन न करे।

ग्रेड एवं मार्क से संबंधित दिशा निर्देश:

  • विद्यालय जहां अंकसूची,में महायोग दिया जाता है उस अवस्था में आवेदन मे महायोग भरना आवश्यक होगा। अगर विद्यार्थी वार्षिक परिणाम भरता है तो उसे चयन के लिए नही देखा जायेगा। अतः आवेदन निरस्त मान जावेगा।
  • जहां परीक्षाफल ग्रेड में प्रदाय किये जाते है वहाॅ मार्कषीट अपलोड करने के पहले विद्यार्थीे ग्रेड को प्रतिषत मे परिवर्तित कर विद्यालय के प्राचार्य से सत्यापित करे ।
  • जिस अंक सूची में ग्रेड दिये गये है वहा प्राप्तांक/पूर्णांक भरे ।
  • ग्रेड परिवर्तन का प्रारूप वेब-साइट www.mpmissionexcellence.in से डाउनलोड करे।

आन-लाइन आवेदन भरने के आवश्यक दिशा निर्देश

  • आवेदन के साथ अनिवार्यतः (2019-2020) सत्र में उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित कर आवेदन वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है।
  • क्रमांक 2.2 सभी कक्षा 8वी से 12वी के विद्यार्थीयो को अनिवार्य है।
  • गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अभ्यर्थी, निःषक्तता आदि का उचित विकल्प चयन करे। सभी प्रमाण पत्र प्राचार्य द्वारा अग्रेषित (मोहर एवं हस्ताक्षर) तथा उचित फारमेट में होने चाहिए।
  • नोटः- दिव्यांग 40 प्रतिषत या उससे ज्यादा दिव्यांगता का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करने के उपरान्त ही इस वर्ग में आवेदन कर सकते है ।
  • जाति वर्ग (अनुसूचित जाति जनजति एवं पिछडा वर्ग) के विद्यार्थी उचित विकल्प का चयन करे एवं इस आषय का प्राचार्य द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र आवेदन अपलोड करते समय संलग्न करें। अन्यथा उसे सामान्य श्रेणी में ही माना जायेगा।
  • पत्राचार हेतु निवास का पूरा पता ,पिन कोड सहित एवं अध्ययनरत् विद्यालय का नाम व पता, एवं स्कूल का डाइस नम्बर,मोबाइल नम्बर, पिन कोड़ सहित सही रूप से भरे। निवास का दूरभाष क्रमांक, दूरभाष कोड़ सहित या मोबाइल नम्बर भी भरे। वहआधार कार्ड नम्बर तथा आधार कार्ड की छायाप्रति भी अपलोड करे।
  • चयन में इस वर्ष आप जिस जिले में अध्ययन कर रहे है, वही क्षेत्र मान्य होगा ।

सामन्य दिशा निर्देश विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद

  • 1. अभ्यर्थियों को आन लाईन आवेदन करने के उपरांत आवेदन का प्रिन्ट आउट निकालना होगा, सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न कर अपने पास अवश्य रखे ।
  • यह आवेदन मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद को सत्यापन तथा छात्रवृत्ति परीक्षा के समय प्रस्तुत करना होगा ।
  • . अभ्यर्थियों का चयन आन लाईन आवेदन भरे हुए पत्रो के आधार पर ही किया जायेगा। अतः जानकारियों के पूर्ण व सही होने का पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का ही होगा।
  • कोई भी गलत जानकारी/दस्तावेंज प्रस्तुत करने पर एवं अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण जानकारी की दशा में आवेदन किसी भी समय पर निरस्त किया जा सकता है। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक एवं स्कूल की होगी।
  • . अम्यर्थियों द्वारा प्रेषित सभी प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि वर्तमान में अध्ययनरत् विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित हो तथा उचित फारमेट में हो । वे ही आवेदन मान्य किये जायेगे।
  • इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए विज्ञान मंथन यात्रा ऑन-लाइन की गई है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी यात्रा के लिए प्रयास किया जा रहा है जो कि कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने पर निर्भर करेगा।
  • विद्यार्थीयो से अनुरोध है वे एनडाएड/आई.ओ.एस/विन्डो,मोवाइल आदि की उपलबधता आॅन-लाइन आवेदन के नियत खाने मे दर्षाए ।
  • विद्यार्थी वेब-साइड पर जाकर क्रमांक 5 के दिषा निर्देष को आॅन-लाइन यात्रा के लिए डाउनलोड कर सकते है।
  • अभ्यर्थियों को आन लाईन आवेदन करने के उपरांत आवेदन का प्रिन्ट आउट निकालना होगा, जिसमें समुचित स्थान पर अपने हस्ताक्षर, पालक के हस्ताक्षर व अपना पासपोर्ट साइज फोटो निर्धारित स्थान पर चिपकाकर सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न कर अपने विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सत्यापित और अग्रेषित कर अपने पास अवश्य रखे ।

Online Teacher Transfer Apply 2022 : शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल पर हुई शुरू ऐसे करें , ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन,ये शिक्षक नहीं कर सकेंगे अप्लाई(Opens in a new browser tab)

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Join whatsapp for latest update
Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

आवश्यक दस्तावेंज प्राचार्य द्वारा अग्रेषित एवं उचित फारमेट की सूची:

  • पिछले वर्ष की अंकसूचीग्रेड परिवर्तन का प्रमाण जहाॅं परीक्षाफल ग्रेड मे दिया जाता है।
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निशक्तता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक ,
  • गरीबी रेखा प्रमाण पत्र(अगर फार्म मे भरा है तो )
  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • पत्राचार का प्रमाण पत्र (निवास का पता)

छात्रवृत्ति / पुरस्कार कार्यक्रम

छात्रवृत्ति छात्र को प्रेरित करने और भारत में अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रयास, विषय, के अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए है। यह छात्रवृत्ति / पुरस्कार, विज्ञान मंथन के छात्रों और कॉलेज जाने वाले छात्रों को दिया जाता है।

Join telegram

आगे के अध्ययन के लिए पुरस्कार और छात्रवृत्ति के रूप में विशेष प्रोत्साहन उत्कृष्ट छात्रों को प्रदान किया जाता है, जिन्हें एक अंतिम परीक्षा (भोपाल में), और उनकी डायरी मूल्यांकन द्वारा पहचाना जाता है। उपरोक्त के आधार पर एक अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है। फिर 100 छात्रों को वर्ष से पांच वर्ष तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

कॉलेज के छात्रों के लिए तकनीकी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ावा देने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए राज्य की प्रतिभा को प्रेरित करने के लिए पुरस्कार की पेशकश की जाती है।

कार्यक्रम का प्रभाव

इस कार्यक्रम ने छात्रों को वैज्ञानिक ऊंचाई का स्वभाव बनाने में मदद की है। एम पी से कुल 1,23,465 छात्र। 2019 तक वीएमवाई के लिए आवेदन किया गया VMY में कुल 7551 छात्रों ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया। 13 साल में 1300 छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है।

VMY विज्ञान मंथन यात्रा 2021 चयन सूची देखें👇

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|