Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
TCS National Rural IT Quiz: कम्पुटर-प्रतियोगीता आई.टी. क्विज प्रतियोगिता
CompetitioneducationEducational NewsEducational quiz

TCS National Rural IT Quiz: कम्पुटर-प्रतियोगीता आई.टी. क्विज प्रतियोगिता

TCS QUIZE, IT QUIZ,IT QUIZ,नेशनल रूरल आई.टी. क्विज,EDUCATION,EDUCATIONAL NEWS,प्रतियोगिता,GOVERNMENT SCHOOL QUIZ,सूचना प्रौद्योगिकी, बायोटेक्नालाजी एंव विज्ञान-तकनीकी विभाग, कर्नाटक एवं टाटा कंसलटेंसी सर्विस,

प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आईटी क्विज का आयोजन किया जा रहा है | इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले प्रथम 4 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर नगद राशि रुपए एक लाख तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा| https://www.tcs.com

Tcs quize,national rural it quiz,it quiz,नेशनल रूरल आई. टी. क्विज,education,educational news,प्रतियोगिता,government school quiz,सूचना प्रौद्योगिकी, बायोटेक्नालाजी एंव विज्ञान-तकनीकी विभाग, कर्नाटक एवं टाटा कंसलटेंसी सर्विस,
Tcs National Rural It Quiz: कम्पुटर-प्रतियोगीता आई.टी. क्विज प्रतियोगिता 9

सूचना प्रौद्योगिकी, बायोटेक्नालाजी एंव विज्ञान-तकनीकी विभाग, कर्नाटक एवं टाटा कंसलटेंसी सर्विस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अध्यनरत कक्षा 8वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिये रूरल आई.टी. क्विज आयोजित किया जाना है। प्रदेश स्तर की आई.टी. क्विज का आयोजन संबंधी जानकारी निम्नानुसार है।

नेशनल रूरल आईटी क्वीज प्रतियोगिता National Rural IT Quiz 2020 राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को ₹1 लाख तथा उपविजेता को ₹50 हजार पुरस्कार कक्षा 8वी से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 15 सितम्बर तक करे आवेदन(Opens in a new browser tab)

यह विद्यार्थी ले सकेंगे नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता में भाग

आई.टी. क्विज में ग्रामीण क्षेत्र के विकासखण्ड मुख्यालयों स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों एंव मॉडल स्कूलों एंव ग्रामीण क्षेत्र के अन्य शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8 वीं से 12वीं तक विद्यार्थी भाग ले सकेंगे । अशासकीय विद्यालय प्रतियोगिता में भाग नही ले सकते है |

Tata consultancy Nationa IT Quiz : स्कूलों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

  1. प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को इस हेतु को आर्डिनेटर बनाया जाए तथा विद्यालय स्तर पर उक्त प्रतियोगिता का प्रचार एवं प्रसार किया जायेगा |
  2. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थी तथा स्कूल स्तर पर कोआर्डिनेटर शिक्षक की जानकारी लिंक https://forms.gle/dteVTwuDeWYJN4Yq7 पर गूगल फार्म में दिनांक 15/09/2022 तक भरना सुनिश्चित करें।
  3. निर्धारित तिथि के पश्चात गूगल फार्म पर एन्ट्री बन्द कर दी जाएगी। अतः समय सीमा सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के पश्चात गूगल फार्म पर एन्ट्री बन्द कर दी जाएगी। अतः समय सीमा का ध्यान रखें।
  4. प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में विद्यार्थी हेतु एक आनलाईन क्विज आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 4 विद्यार्थी प्रदेश स्तर के द्वितीय राउंड हेतु चयनित किये जायेगें ।

तीन राउंड में आयोजित की जाएगी नेशनल रूरल आईटी क्विज

राष्ट्रीय ग्रामीण आईटी क्विज का आयोजन तीन राउंड में किया जाएगा| प्रथम राउंड की आनलाईन प्रतियोगिता हेतु मॉक टेस्ट दिनांक 27/09/2022 को एवं प्रारंभिक टेस्ट 27/09/ 2022 को आयोजित की जायेगी।

Join whatsapp for latest update

प्रतियोगिता हेतु आपको आनलाईन लिंक पृथक से दी जावेगी। जिसे सभी विद्यार्थी आनलाईन लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकेंगें। कृपया इस आनलाईन लिंक को प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों को तत्काल ही वाटस एच पर शेयर करना सुनिश्चित करें ।

स्कूल स्तर, रीजनल स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर होगी ऑनलाइन क्विज

राष्ट्रीय रूरल आईटी क्विज का आयोजन तीन स्तरों पर किया जाएगा जिसमें प्रथम स्तर स्कूल पर ,द्वितीय स्तर रीजनल लेवल पर तथा तीसरा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा|

Join telegram

प्रत्येक जिले से चयनित 4 विद्यार्थी प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेगें । इस हेतु उन्हें जिले स्तर पर स्कूल अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कम्प्यूटर अथवा लेपटाप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा इन्टरनेट एंव विद्युत सप्लाई की सूचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रदेश स्तर प्रतियोगिता भी आनलाईन ली जावेगी ।

प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता की तिथि तथा समय पृथक से सूचित किया जाएगा जिसे विद्यार्थियों के ईमेल एवं मोबाईल पर भी सूचित किया जाएगा।

प्रदेश स्तर के विजेता को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, जिसका आयोजन माह नवम्बर में बेंगरूर टेक समिट के नाम से आनलाईन किया जायेगा ।

नेशनल स्तर की प्रतियोगिता का विजेता नेशनल रूरल आई.टी. क्विज चेम्पियन होगा |

TCS National Rural IT Quiz : विजेता को मिलेगा पुरस्कार

रीजनल स्तर पर विजंता को रू.10,000/- तथा उप विजेता को रू. 7000/- पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को रू.1,00,000/- तथा उप विजेता को रू.50,000/ पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रीजनल स्तर पर शामिल होने वाले समस्त, विद्यार्थी एंव प्रदेश स्तर पर विद्यार्थी को गाईड करने वाले शिक्षक को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

TCS RURAL IT QUIZ ENTRY AND ELIGIBILITY

There is NO entry or registration fee. कोई प्रवेश या पंजीकरण शुल्क नहीं है।

Students from 8th to 12th Std. studying in schools outside city corporation limits are eligible to participate.

8वीं से 12वीं तक के छात्र। नगर निगम सीमा से बाहर के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र भाग लेने के पात्र हैं।

Only 4 Best Students per school will be allowed to participate. प्रति स्कूल केवल 4 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

A maximum of 800 students to be selected from the State for the National level Online Test. राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन टेस्ट के लिए राज्य से अधिकतम 800 छात्रों का चयन किया जाना है।
/https://educationportal.org.in/national-rural-it-quiz-2020/

8वीं से 12वीं तक के छात्र। नगर निगम सीमा से बाहर के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र भाग लेने के पात्र हैं।

ABOUT THE QUIZ (TCS National Rural IT Quiz)

Round 1

School Level The School will select 4 Best Students by using the enclosed Model Question Paper. The test should be written individually (single participant).

राउंड 1: स्कूल स्तर स्कूल संलग्न मॉडल प्रश्न पत्र का उपयोग करके 4 सर्वश्रेष्ठ छात्रों का चयन करेगा।
परीक्षण व्यक्तिगत रूप से लिखा जाना चाहिए (एकल प्रतिभागी)। TCS

Answers to the model question paper have also been provided to facilitate correction after the test. Question No. 16-20 are tie-breaker questions. The students answering these questions to be given preference while selecting the 4 Best Students. In the event of same scores, the school can decide the 4 Best Students.

परीक्षण के बाद सुधार की सुविधा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र के उत्तर भी प्रदान किए गए हैं। प्रश्न संख्या 16-20 टाई-ब्रेकर प्रश्न हैं। इन प्रश्नों का उत्तर देने वाले छात्रों को 4 सर्वश्रेष्ठ छात्रों का चयन करते समय वरीयता दी जाएगी। समान स्कोर की स्थिति में, स्कूल 4 सर्वश्रेष्ठ छात्रों का चयन कर सकता है।

The school should send following details of the selected 4 students to the Event Coordinator of the program before 15th September. Names of the students, student’s Email ID, cellphone number, DOB, Gender(Male/Female), Standard(Class), School name, District name, Teachers cellphone no. and Email ID in Excel sheet format.

स्कूल चयनित 4 छात्रों का निम्नलिखित विवरण कार्यक्रम के कार्यक्रम समन्वयक को 15 सितंबर से पहले भेज दें। छात्रों के नाम, छात्र का ईमेल आईडी, सेलफोन नंबर, जन्म तिथि, लिंग (पुरुष / महिला), मानक (कक्षा), स्कूल का नाम, जिले का नाम, शिक्षक सेलफोन नंबर। और एक्सेल शीट फॉर्मेट में ईमेल आईडी।

Round 2: Online Test राउंड 2: ऑनलाइन टेस्ट

After the Online registration process, student will receive a unique User ID and Passwordby 25th September, 2022. The online Mock/Practice Test is scheduled on 27th September, 2022 and the actual online Prelims Test on 28th September, 2022. All instructions will be sent by mail to the student.

ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के बाद, छात्र को एक अद्वितीय यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा

25 सितंबर, 2022 तक। ऑनलाइन मॉक/प्रैक्टिस टेस्ट 27 सितंबर, 2022 को और वास्तविक ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 28 सितंबर, 2022 को निर्धारित है। सभी निर्देश छात्र को मेल द्वारा भेजे जाएंगे।

Computer/Laptop for selected students should preferably be made available either at School/College or District Education Centre for purpose of Online Test. Alternately, students can also take the test on their personal device/ smart phone. Please ensure good internet connection and back-up generator in case of power failure, to be made available to the students.

ऑनलाइन परीक्षा के उद्देश्य से चयनित छात्रों के लिए कंप्यूटर/लैपटॉप या तो स्कूल/कॉलेज या जिला शिक्षा केंद्र में उपलब्ध कराया जाना चाहिए। वैकल्पिक रूप से, छात्र अपने निजी डिवाइस/स्मार्ट फोन पर भी परीक्षा दे सकते हैं। कृपया सुनिश्चित करें कि अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और बिजली की विफलता के मामले में बैक-अप जनरेटर, छात्रों को उपलब्ध कराया जाए।

Round 3: Regional Finals

All States & Union territories of India have been divided into 8 Regions. Each Region will have a group of 4-5 States. The Top 8 students will be selected after the Online Test from each Region and will participate in the Regional finals which will be conducted in virtual format by the Quizmaster. There are 8 Regional finals for All India.

भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 8 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक क्षेत्र में 4-5 राज्यों का समूह होगा। प्रत्येक क्षेत्र से ऑनलाइन टेस्ट के बाद शीर्ष 8 छात्रों का चयन किया जाएगा और वे क्षेत्रीय फाइनल में भाग लेंगे जो क्विज़मास्टर द्वारा वर्चुअल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय के लिए 8 क्षेत्रीय फाइनल हैं।

Regional Finals will be held between 10th-20th Oct, 2022 and date will be informed by the Quiz Masters team.

CPCT EXAM मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने सीपीसीटी परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता अवधि में की वृद्धि, अब 7 वर्ष तक मान्य रहेंगे प्रमाण पत्र(Opens in a new browser tab)

क्षेत्रीय फ़ाइनल 10 से 20 अक्टूबर, 2022 के बीच आयोजित किए जाएंगे और क्विज़ मास्टर्स टीम द्वारा तारीख की सूचना दी जाएगी।

Round 3: National Finals

The Winner from each Regional Final will participate in the National Final which will be held at Bengaluru as part of Bengaluru Tech Summit during November, 2022. To & fro air travel and accommodation for the student and one Teacher will be provided by TCS.

प्रत्येक क्षेत्रीय फाइनल के विजेता राष्ट्रीय फाइनल में भाग लेंगे जो नवंबर, 2022 के दौरान बेंगलुरु टेक समिट के हिस्से के रूप में बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। छात्र और एक शिक्षक के लिए हवाई यात्रा और आवास टीसीएस द्वारा प्रदान किया जाएगा।

for the National Finals at Bengaluru. The winner will emerge as the National Rural IT Quiz Champion.

बेंगलुरू में राष्ट्रीय फाइनल के लिए। विजेता राष्ट्रीय ग्रामीण आईटी क्विज चैंपियन के रूप में उभरेगा।

SUBJECT (TCS National Rural IT Quiz)

नेशनल रूरल आईटी क्वीज प्रतियोगिता National Rural IT Quiz 2020 राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को ₹1 लाख तथा उपविजेता को ₹50 हजार पुरस्कार कक्षा 8वी से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 15 सितम्बर तक करे आवेदन(Opens in a new browser tab)

The quiz will mainly focus on application of Technology across various sectors and aspects such as: the technology environment, the business, its people, new trends, legends, etc.

प्रश्नोत्तरी मुख्य रूप से विभिन्न क्षेत्रों और पहलुओं में प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग पर ध्यान केंद्रित करेगी जैसे: प्रौद्योगिकी वातावरण, व्यवसाय, इसके लोग, नए रुझान, किंवदंतियां, आदि।

Areas where IT has made an impact education, entertainment, books, multimedia, music, movies, internet, banking, advertising, sports, gaming, social networking and world of mobiles.

सॉफ्टवेयर उत्पाद, आईटी, कंपनियों और ब्रांडों का इतिहास। साथ ही क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेलीकॉम, बायोमेट्रिक्स और रोबोटिक्स जैसे उभरते हुए क्षेत्र।

World of internet, and unique websites, IT buzzwords and acronyms. Personalia – International, national and communications companies(e.g.: Microsoft,TCS, IBM, Dell, Lenovo, Google, Amazon, Apple, etc)

ऐसे क्षेत्र जहां आईटी ने शिक्षा, मनोरंजन, किताबें, मल्टीमीडिया, संगीत, फिल्में, इंटरनेट, बैंकिंग, विज्ञापन, खेल, गेमिंग, सोशल नेटवर्किंग और मोबाइल की दुनिया को प्रभावित किया है।

✓ Software products, history of IT, companies and brands. Also emerging areas such as cloud computing, artificial intelligence, telecom, biometrics and robotics.

इंटरनेट की दुनिया, और अनूठी वेबसाइटें, आईटी buzzwords और परिवर्णी शब्द। Personalia – अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और संचार कंपनियां (उदा.: Microsoft, TCS, IBM, Dell, Lenovo, Google, Amazon, Apple, आदि)

✓ Students are advised to browse IT company’s websites e.g.: www.tcs.com, etc.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आईटी कंपनी की वेबसाइटों जैसे: www.tcs.com, आदि को ब्राउज़ करें।

PRIZES GALORE (TCS National Rural IT Quiz)

There will be attractive prizes for all finalists at the Regional level and National level.. Regional Winner – Gift Vouchers of Rs 10,000/- & Runner-up Rs 7000/. National Winner – Rs 1,00,000/- & National Runner-up Rs 50,000/-.

क्षेत्रीय स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर सभी फाइनलिस्ट के लिए आकर्षक पुरस्कार होंगे। क्षेत्रीय विजेता – 10,000 / – रुपये के उपहार वाउचर और उपविजेता 7000 /। राष्ट्रीय विजेता – 1,00,000/- रुपये और राष्ट्रीय उपविजेता 50,000/- रुपये।

✔ In addition, all participants will receive certificates. Teachers guiding students will also

receive certificates.

✔ इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे। छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक भी करेंगे

Fit India Quiz Admit card स्कूली बच्चों के लिए होगी फिट इंडिया क्विज- जीत सकेंगे 3.25 करोड़ के इनाम, प्रवेश पत्र जारी 15-16 नवंबर को होना है प्रथम राउंड की परीक्षा, यह रही फिट इंडिया क्वीज प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक 👉(Opens in a new browser tab)

RULES OF THE GAME

✓ At the Regional Finals, the Top 8 students from a group of 4-5 States will participate in the virtual Regional Finals Quiz program in their school uniform. They should carry their school ID card if possible and participate either in School/College, District Education Centre or from home with good internet connectivity.

क्षेत्रीय फ़ाइनल में, 4-5 राज्यों के समूह के शीर्ष 8 छात्र अपनी स्कूल वर्दी में वर्चुअल रीजनल फ़ाइनल क्विज़ कार्यक्रम में भाग लेंगे। यदि संभव हो तो उन्हें अपना स्कूल आईडी कार्ड ले जाना चाहिए और स्कूल / कॉलेज, जिला शिक्षा केंद्र या घर से अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ भाग लेना चाहिए।

✓ Please ensure good internet connection and generator power back-up in case of power failure, to be made available to the students.

कृपया सुनिश्चित करें कि अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और बिजली की विफलता के मामले में जनरेटर पावर बैक-अप, छात्रों को उपलब्ध कराया जाए।

Quizmasters Team will share all instructions before the virtual Regional Finals quiz program.

क्विज़मास्टर्स टीम वर्चुअल रीजनल फ़ाइनल क्विज़ से पहले सभी निर्देश साझा करेगी

✔The Regional Finals and National Finals will be conducted under infinite system (bouncing rounds) and will comprise oral questions, audio, visual, connect and rapid fire rounds. The scoring system will be explained by the Quizmaster before each round.

✔क्षेत्रीय फाइनल और राष्ट्रीय फाइनल अनंत प्रणाली (बाउंसिंग राउंड) के तहत आयोजित किए जाएंगे और इसमें मौखिक प्रश्न, ऑडियो, विजुअल, कनेक्ट और रैपिड फायर राउंड शामिल होंगे। प्रत्येक राउंड से पहले स्कोरिंग सिस्टम को क्विजमास्टर द्वारा समझाया जाएगा।

✓ Ties, if any, will be suitably resolved. The Quizmaster’s verdict will be final. Scores will be displayed and winners announced at the end of the quiz.

संबंध, यदि कोई हों, का उचित समाधान किया जाएगा। क्विजमास्टर का फैसला अंतिम होगा। प्रश्नोत्तरी के अंत में स्कोर प्रदर्शित किए जाएंगे और विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

Respective schools/colleges will be responsible for the discipline and safety of the participating students. In no event will TCS be responsible or liable for any consequential damages whatsoever relating to organizing and conducting the quiz or any matters related thereto. TCS reserves the right to change or cancel the quiz, or date without notice.

भाग लेने वाले छात्रों के अनुशासन और सुरक्षा के लिए संबंधित स्कूल/कॉलेज जिम्मेदार होंगे। किसी भी स्थिति में टीसीएस प्रश्नोत्तरी के आयोजन और संचालन से संबंधित किसी भी परिणामी नुकसान या उससे संबंधित किसी भी मामले के लिए जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं होगा। टीसीएस बिना किसी सूचना के प्रश्नोत्तरी, या तिथि को बदलने या रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

TCS Plan to Hire 20,000 Freshers to Join Tata Consultancy Services Ltd(Opens in a new browser tab)

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|