TRIBLE WAITING LIST MS TEACHER APPOINTEMNT ORDER : जनजातिय विभाग ने जारी किये प्रतीक्षा सूची चयनित माध्यमिक शिक्षक के आदेश – हिंदी ,अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषयमें जारी हुए नियुक्ति आदेश, यहाँ देखे संभाग वार नियुक्ति आदेश

मध्य प्रदेश जनजाति विभाग,माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश, ट्राइबर विभाग शिक्षक नियुक्ति आदेश, mp trible appointment order,ms waiting list order,mp teacher recruitment,mp trible department madhyamik shikshak niyukti aadesh,pratiksha suchi aadesh,
TRIBLE WAITING LIST MS TEACHER APPOINTEMNT ORDER : मध्य प्रदेश जनजाति विभाग में माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति की राह देख रहे प्रतीक्षा सूची चयनित अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है| लंबे समय से जनजाति विभाग में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राह देख रहे हजारों युवाओं के लिए काफी राहत भरी खबर आई है|
- प्रतीक्षा चयन सूची माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति आदेश हुए जारी
- हिंदी अंग्रेजी संस्कृत गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान विश्व में जारी हुए नियुक्ति आदेश
- TRIBLE WAITING LIST MS TEACHER APPOINTEMNT ORDER : इतना रहेगा वेतन
- आदेश दिनाक से 15 दिवस में देना होगी पदस्थापना स्थल पर उपस्थिति
- इन दस्तावेजो का होगा सत्यापन
- परिवीक्षा अवधि में अस्थाई होगी नौकरी, नहीं होगा ट्रांसफर
- शपथ पत्र का प्रारूप
- डाउनलोड करें संभाग वार माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
- नर्मदापुरम संभाग
- चम्बल संभाग माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
- रीवा संभाग माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
- शहडोल संभाग माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
- उज्जैन संभाग माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
- इंदौर संभाग माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
- PEB द्वारा जारी पात्रता परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों दावे आपत्ति आमंत्रित
प्रतीक्षा चयन सूची माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति आदेश हुए जारी
मध्य प्रदेश जनजाति विभाग द्वारा प्रतीक्षा चयन सूची से चयनित माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश आज जारी कर दिए गए| आपको बता दें कि हाल ही में ट्राइबल जनजाति विभाग द्वारा 1633 माध्यमिक शिक्षकों की प्रतीक्षा चयन सूची जारी की गई थी| इस सूची के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के हिंदी अंग्रेजी संस्कृत गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान विषय में नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं|
हिंदी अंग्रेजी संस्कृत गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान विश्व में जारी हुए नियुक्ति आदेश
मध्य प्रदेश जनजाति विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षकों की प्रतीक्षा चयन सूची से जारी किए गए आदेश में हिंदी अंग्रेजी संस्कृत गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान विषय के आदेश जारी किए गए हैं|
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश जनजाति विभाग द्वारा यह आदेश संभाग बार जारी किए गए हैं| मध्य प्रदेश जनजाति एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग सेवा एवं भर्ती नियम 2018 के नियम 5 (4) (क) के अनुसार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा माध्यमिक शिक्षक पद हेतु आयोजित पात्रता परीक्षा परिणाम के आधार पर भर्ती हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 24 जून 2021 को जारी किया गया | इस क्रम में जारी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र पाए गए प्रतीक्षा चयन सूची के अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं|
TRIBLE WAITING LIST MS TEACHER APPOINTEMNT ORDER : इतना रहेगा वेतन
माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति वेतनमान पी.बी.-2 (छठवा वेतनमान 9300-34800 3200 ग्रेड पे का मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत मैट्रिक्स में लेवल-8 में तत्स्थानी वेतनमान 32800-103600 के न्यूनतम वेतन रूपये 32800 /- अन्य भत्ते जो शासन द्वारा समय-समय पर देय हैं के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञापन कमांक सी-3-13/ 2019/3/ एक दिनांक 12.12 2019 के बिंदु क. (ब) के अनुकम में मप्र जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण सवर्ग (सेवा एवं भर्ती नियम) 2018 संशोधित नियम 14 (राजपत्र दिनांक 24 फरवरी 2020) अनुसार वेतनमान के न्यनतम का प्रथम वर्ष 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत राशि स्टायपेंड के रूप में देय होगी । परिवीक्षा अवधि (3 वर्ष) सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर दूतनमान में न्यूनतम वेतन दिया जाना प्रारंभ किया जाएगा ।
यह नियुक्ति अस्थायी रूप से तीन वर्ष की परिवीक्षा पर की जाती है। परिवीक्षा अवधि सफलता पूर्वक न करने पर मप्र जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग (सेवा एवं भर्ती नियम) 2018 संशोधित नियम 14 (राजपत्र दिनांक 24 फरवरी 2020) के तहत कार्यवाही की जा सकेगी|
संबंधित अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ-5 / एक/05/नि/चार दिनांक 02:04.2005 के अनुसार दिनांक 01.01.2005 के पश्चात मध्यप्रदेश शासन के अधीन सिविल सेवा अथवा सिविल पदों पर नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों को मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के ज्ञापन कमांक एफ-9/3/03/ नियम / चार दिनांक 13.04.2005 के प्रावधान अनुसार परिभाषित अंशदान पेंशन योजना लागू होगी|
आदेश दिनाक से 15 दिवस में देना होगी पदस्थापना स्थल पर उपस्थिति
संबंधित अभ्यर्थी को आदेश दिनाक से 15 दिवस में पदस्थापना स्थल पर उपस्थिति देनी होगी । संबंधित अभ्यर्थी पदस्थापना स्थल के जिला मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के उपरात अपने पदस्थापना स्थल पर पदभार ग्रहण करेंगे नियुक्ति आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा |
इन दस्तावेजो का होगा सत्यापन
माध्यमिक शिक्षक पद पर उपस्थिति के समय संबंधित अभ्यर्थी को निम्नानुसार दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे ।
Government job 2020 DC सरकारी भर्ती डीसी ऑफिस में भरे जाएंगे 36 पद(Opens in a new browser tab)
- 6 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाई नंबर, ई-मेल एड्रेस जाति प्रमाण पत्र (सक्षम स्तर से जारी किया हुआ नवीनतम अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं EWS)
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- निःशक्तता / दिव्यांगता का प्रमाण पत्र न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का मेडिकल बोर्ड का वैद्य प्रमाण पत्र (जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति दिव्यांग श्रेणी में हुई है।)
- अतिथि अनुभव प्रमाण पत्र (जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र को आधार पर हुई है)
- शासकीय सेवा की स्थिति में विभागीय अनुमति (NOC) अथवा विभागीय अनुमति न होने की स्थिति में संबंधित विभाग को प्रस्तुत सेवा से त्याग पत्र की पावती प्रति
- अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र VIII प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी स्कोरकार्ड चरित्र सत्यापन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ
- सी-3/15/2012/1/तीन दिनांक 24.11.2012 के अनुसार शपथ पत्र (परिशिष्ट-एक)
- 6 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाई नंबर, ई-मेल एड्रेस जाति प्रमाण पत्र (सक्षम स्तर से जारी किया हुआ नवीनतम अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं EWS)
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- निःशक्तता / दिव्यांगता का प्रमाण पत्र न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का मेडिकल बोर्ड का वैद्य प्रमाण पत्र (जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति दिव्यांग श्रेणी में हुई है।)
- अतिथि अनुभव प्रमाण पत्र (जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र को आधार पर हुई है)
- शासकीय सेवा की स्थिति में विभागीय अनुमति (NOC) अथवा विभागीय अनुमति न होने की स्थिति में संबंधित विभाग को प्रस्तुत सेवा से त्याग पत्र की पावती प्रति
- अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र VIII प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी स्कोरकार्ड चरित्र सत्यापन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ
- सी-3/15/2012/1/तीन दिनांक 24.11.2012 के अनुसार शपथ पत्र (परिशिष्ट-एक)
- 6 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाई नंबर, ई-मेल एड्रेस जाति प्रमाण पत्र (सक्षम स्तर से जारी किया हुआ नवीनतम अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं EWS)
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- निःशक्तता / दिव्यांगता का प्रमाण पत्र न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का मेडिकल बोर्ड का वैद्य प्रमाण पत्र (जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति दिव्यांग श्रेणी में हुई है।)
- अतिथि अनुभव प्रमाण पत्र (जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र को आधार पर हुई है)
- शासकीय सेवा की स्थिति में विभागीय अनुमति (NOC) अथवा विभागीय अनुमति न होने की स्थिति में संबंधित विभाग को प्रस्तुत सेवा से त्याग पत्र की पावती प्रति
- अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र VIII प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी स्कोरकार्ड चरित्र सत्यापन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ
- सी-3/15/2012/1/तीन दिनांक 24.11.2012 के अनुसार शपथ पत्र (परिशिष्ट-एक)
परिवीक्षा अवधि में अस्थाई होगी नौकरी, नहीं होगा ट्रांसफर
यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी एवं किसी भी समय एक माह का नोटिस देकर या उसके बदले में एक माह का वेतन तथा भत्ते देकर समाप्त की जा सकेगी। नोटिस दिए जाने के पहले या बाद में यदि अभ्यर्थी अपने कार्य से बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहेंगे तो यह माना जावेगा कि उन्होंने अनुपस्थिति की तिथि से बिना नोटिस दिये सेवा छोड़ दी है. ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी को एक माह का अथवा नोटिस की अवधि में जितनी अवधि कम होगी, उतनी अवधि का वेतन तथा भत्तों का भुगतान करना होगा ।
परिवीक्षा अवधि में अनाधिकृत अनुपस्थिति पर परिवीक्षा अवधि अनुपस्थिति की अवधि तक के लिए आगे बढा दी जायेगी
संबंधित का आगामी 3 वर्षों तक सामान्यतः स्थानांतरण नहीं किया जाएगा|
अनुसूचित क्षेत्रों में पदस्थ कर्मचारियों को शासन नियम अनुसार अनुसूचित क्षेत्र भत्ता नियमानुसार दिया जायेगा ।
आवासीय विद्यालयों में जहाँ आवासीय सुविधा उपलब्ध है उन विद्यालयों में आवास आवंटन की पात्रता होगी ।
इस जारी आदेश में पोस्टिंग प्लेस पर वर्तमान स्थिति में पद रिक्त न होने की दशा में ऐसे अभ्यर्थी को तत्समय रिक्त पदों वाली अन्य जिला अर्न्तमत्त संस्थाओं में पदस्थी का विकल्प रहेगा। नवीन विकल्प पर पदस्थापना मेरिट एवं सापदंडों अनुसार की जा सकेगी। जिले से बाहर पदस्थापना मुख्यालय के अनुमोदन उपरांत की जायेगी|
विशेष टीप:- यदि चरित्र / जाति / निःशक्तता / शैक्षणिक इत्यादि दस्तावेज सत्यापन की रिपोर्ट में गलत या असत्य पाये जाते हैं अथवा अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र भविष्य में कभी भी फर्जी अथवा असत्य पाये जाते है तो संबंधित की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त की जायेगी|
शपथ पत्र का प्रारूप
माध्यमिक शिक्षक पद पर नियुक्ति के दौरान नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के समय नीचे दिए जा रहे प्रारूप पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा

डाउनलोड करें संभाग वार माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपके सहयोग के लिए यहां पर मध्य प्रदेश जनजाति विभाग द्वारा जारी किए गए नियुक्ति आदेश संभाग वार उपलब्ध करवाए जा रहे हैंयहां से आप नियुक्ति आदेश को डाउनलोड कर सकते हैं
नर्मदापुरम संभाग
चम्बल संभाग माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
4 | नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – चम्बल संभाग (विषय : गणित)Viewed 1042 | क्रं/शिक्षा स्था3/179/मा.शि/2021 [6.4.22] | Divisional DC Chambal | शिक्षा स्थापना | 08/04/2022 |
रीवा संभाग माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
शहडोल संभाग माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
उज्जैन संभाग माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
इंदौर संभाग माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
PEB द्वारा जारी पात्रता परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों दावे आपत्ति आमंत्रित
मध्य प्रदेश जनजाति विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षक पद हेतु प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी पात्रता परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 4 अप्रैल 2022 को जारी कर दी गई है | जिन अभ्यर्थियों को इस सूची में कोई आपत्ति है तो वे इस संबंध में अपना अभ्यावेदन दिनांक 19 अप्रैल 2022 तक कार्यालय आयुक्त जनजाति कार्य विभाग भोपाल में प्रस्तुत कर सकते हैं।

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal