Farmer's schemeGovt Scheme

किसान रेल : भारतीय रेलवे का किसानों को तोहफा अब हर सप्ताह 3 दिन चलेगी जानिए टाइम टेबल

नई दिल्ली. मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई ‘किसान रेल’ किसानों को खूब भा रही है. वे इसका खूब लाभ उठा रहे हैं. उनकी भारी मांग को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देवलाली-मुजफ्फरपुर किसान रेल (Devlali-Muzaffarpur-Devlali Kisan Rail) के फेरे को बढ़ाकर सप्ताह में तीन दिन करने का फैसला लिया है. आज मंगलवार 08 सितंबर से इसे लागू कर दिया जाएगा. यह ट्रेन एक महीने चलाई गई थी. तब से अब तक इसकी लोडिंग लगभग 4 गुना बढ़ गई है. रेल मंत्रालय ने कहा है कि सांगोला-मनमाड-दौंड के बीच भी किसान रेल (Sangola-Manmad-Daund Link Kisan Rail) सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी.

कितनी बढ़ गई लोडिंग

रेल मंत्रालय ने बताया कि उद्घाटन के दिन 7 अगस्त 2020 को किसान (Farmer) रेल पर लोडिंग 90.92 टन की हुई थी, जो 14 अगस्त को 99.91 टन और 21 को 235.44 टन हो गई. इसके बाद इसे सप्ताह में दो बार किया गया.

लेकिन 1 सितंबर को 354.29 टन लोडिंग हुई. इसलिए इसके तीन फेरे कर दिए गए. लोडिंग में और वृद्धि की संभावना जताई गई है.

ट्रेनों का विवरणमध्य रेलवे (सीआर) के जनसंपर्क विभाग बताया कि मध्‍य रेलवे सांगोला और मनमाड के बीच लिंक किसान रेल के फेरे को भी द्वि-साप्ताहिक से बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक कर देगी जिसे मनमाड में देवमाली-मुजफ्फरपुर किसान रेल से पृथक किया जाएगा. इस बारे में विवरण इस प्रकार है:

00107/00108 देवलाली-मुजफ्फरपुर-देवलाली किसान रेल

>>ट्रेन संख्या 00107 किसान रेल 8 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को देवलाली से पहले की ही तरह 18.00 बजे प्रस्थान करेगी. तीसरे दिन 04.45 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन में देवलाली से 5 पार्सल वैन होंगी.

>>ट्रेन संख्या 00108 किसान रेल 10 सितंबर से 27 सितंबर 2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.00 बजे मनमाड पहुंचेगी.

Join whatsapp for latest update

ठहराव कहां होगा

>>नासिक रोड (केवल 00107 के लिए), मनमाड, जलगांव (केवल 00107 के लिए), भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया (केवल 00107 के लिए), गाडरवारा (केवल 00107 के लिए), नरसिंहपुर (केवल 00107 के लिए), जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और दानापुर.

Join telegram

00109/00110 सांगोला-मनमाड-दौंड लिंक किसान रेल

>>ट्रेन संख्‍या 00109 लिंक किसान रेल 8 सितंबर से 25 सितंबर 2020 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को सांगोला से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.30 बजे मनमाड पहुंचेगी.

>>ट्रेन संख्‍या 00110 लिंक किसान रेल 11 सितंबर से 28 सितंबर 2020 तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को मनमाड से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.15 बजे दौंड पहुंचेगी.

ठहराव कहां होगा

00109 के लिए-पंढरपुर, कुर्दुवाड़ी, दौंड, बेलवंडी, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, 00110 के लिए- अहमदनगर.


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|