Vocational Teachers MP : मध्य प्रदेश व्यवसायिक प्रशिक्षकों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने तय किए नए मापदंड, यह योग्यता होने पर ही निरंतर बने रहेंगे व्यवसायिक प्रशिक्षक

Vocational Teachers MP: मध्यप्रदेश में नवीन व्यवसायिक शिक्षा निति अंतर्गत विभिन्न हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में संचालित वोकेशनल कोर्स के लिए रखे गए व्यवसायिक प्रशिक्षकों वीटी के लिए चिंता भरी खबर है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में विभिन्न ट्रेड के लिए कार्यरत व्यवसायिक शिक्षकों पर अब योग्यता परीक्षण की तलवार लटका दी है। लंबे समय से स्कूलों में कार्यरत इन व्यवसायिक प्रशिक्षकों को अब योग्यता परीक्षण के नाम पर नौकरी से बाहर किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

2014 से लागू है मध्यप्रदेश में नवीन व्यवसायिक शिक्षा नीति अंतर्गत वोकेशनल एजुकेशन
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवीन व्यवसायिक शिक्षा नीति अंतर्गत चयनित हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को रोजगार मुखी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के ट्रेड जैसे कि आई टी,ब्यूटी वैलनेस, हेल्थ केयर ,प्लंबिंग, सिलाई मशीन, शारीरिक शिक्षा ,सिक्योरिटी, ट्रैवल टूरिज्म आदि वर्ष 2014 से प्रारंभ किए गए हैं। इन स्कूलों में लागू की गई नवीन व्यवसायिक शिक्षा नीति अंतर्गत व्यवसाय ट्रेड को पढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आउट सोर्स एवं शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से व्यवसायिक प्रशिक्षकों वीटी की नियुक्ति की गई थी।
Vocational Teachers MP चुनावी वर्ष में परिवर्तित की गई व्यवसायिक प्रशिक्षकों के लिए योग्यताएं, खतरे में पड़ी हजारों व्यवसायिक शिक्षकों की नौकरी
आपको बता दें कि पूर्व से कार्यरत इन व्यवसायिक प्रशिक्षकों को नियुक्ति के समय चाही गई योग्यता के आधार पर ही आवेदन प्राप्त कर एसएमडीसी एवं आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किया गया था। लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इन कार्यरत व्यवसायिक प्रशिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटका दी गई है।
व्यवसायिक प्रशिक्षकों की नियुक्तियां संबंधित ट्रेड में आवश्यक अनुभव तथा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा ,डिग्री के आधार पर की गई थी। लेकिन अब सरकार चुनावी वर्ष 2022 2023 में व्यवसायिक प्रशिक्षकों के लिए योग्यताओं में परिवर्तन कर केवल डिग्री डिप्लोमा धारी प्रशिक्षकों को रखना चाहती है। ऐसे में वर्तमान में कार्यरत हजारों व्यवसायिक प्रशिक्षक वीटी की नौकरी खतरे में पड़ गई है।
Vocational Teachers MP मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश प्रसारित करते हुए 9 मई 2022 से 21 मई 2022 तक कार्यरत समस्त पुराने व्यवसायिक शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनकी योग्यताओं का परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा टाइम लिमिट जारी कर दी गई है। विभाग द्वारा पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान भोपाल PSSCIVE द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताओं को आधार माना गया है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे व्यवसायिक प्रशिक्षण जोकि पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान भोपाल द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा नहीं करते हैं उन्हें आगामी वर्ष में व्यवसायिक प्रशिक्षक के रूप में आगे नहीं रखा जाएगा. यह निर्देश इसको शिक्षा विभाग द्वारा समस्त आउट सोर्स एजेंसी VTP (VOCATIONAL TRAINER PROVIDER) को जारी किए गए हैं.
VT के लिए PSSCIVE द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
Pandit sundarlal Sharma kendriya vyavsayik prashikshan पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान PSSCIVE द्वारा विभिन्न ट्रेड के लिए निर्धारित योग्यताओं का विवरण डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा नीचे दिया जा रहा है।




हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal