हमारा घर, हमारा विद्यालय व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन कक्षा 9-10 सभी जिलों के विद्यार्थियों को एक ही नम्बर

व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9-10 के विद्यार्थियों के लिए अगला साप्ताहिक क्विज़ जारी हो गया है।सभी जिलों के विद्यार्थियों को एक ही नम्बर उपलब्ध होगा ! क्विज़ के द्वारा विद्यार्थी अंग्रेज़ी और गणित का मूल्यांकन लें सकते हैं । 🙂
व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन सभी विद्यार्थी यह क्विज़ मंगलवार तक पूरा कर लें । ✍️
शुरू करने के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बर को WhatsApp Practice (व्हट्सप्प अभ्यास के नाम से सेव करें। सेव करने के बाद उसी नम्बर पर ‘Hello’ या ‘नमस्ते’ मैसेज भेजें ।
8595524393 WhatsApp Practice (Madhya Pradesh) व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन
साथ में दिए गए Contact Card से आपको नम्बर सेव करने में सुविधा होगी।
धन्यवाद |
📒📕📗📘📙📔📓
महत्त्वपूर्ण जानकारी :
किसी भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए केवल विकल्प संख्या को टाइप करके भेजें। पूरा वाक्य या ऑडियो या फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी।
📲📲📲📲
महत्वपूर्ण सूचना
कृपया ध्यान दें, अब से व्हट्सप्प आधारित मूल्यांकन सभी जिलों के विद्यार्थियों को एक ही नम्बर पर उपलब्ध होगा। राज्य के समस्त कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों को उपरांत मेसेज जल्द से जल्द पहुचाएँ।
धन्यवाद