
महाराष्ट्र से बसों के आवागमन पर प्रतिबंध की अवधि 30 जून तक -मंत्री श्री राजपूत
भोपाल : बुधवार, जून 23, 2021, 19:51 IST
परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए वहाँ से बसों के आवागमन पर प्रतिबंध की अवधि में 30 जून तक की वृद्धि की गई है। पहले यह प्रतिबंध 22 जून तक था।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि पहले कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए महाराष्ट्र सहित चार राज्यों में बसों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया था। अन्य राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों के द्वारा संक्रमण न फैले इस बात को दृष्टिगत रखते हुए समय-समय पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई जाती रही है जबकि पिछले माह प्रतिबंधित तीन राज्यों से प्रतिबंध हटा लिया गया था।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 30 जून के बाद महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी को देखते हुए प्रतिबंध पर निर्णय लिया जा सकेगा।फिलहाल अनलॉक होने की वजह से बसों में होने वाली भारी भीड़ को संक्रमण से बचाने एवं संक्रमण फैलने को रोकने के लिए प्रतिबंध निरंतर किया गया है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार महाराष्ट्र के लिए जाने वाली और महाराष्ट्र से आने वाली अंतरराज्यीय अनुज्ञा तथा अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञा से आच्छादित बस वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
मुकेश दुबे
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |