corona

करोना रिपोर्ट (COVID-19) राष्ट्रीय 29/06/2020 & mp and शाजापुर 28/06/2020

26062020Coronavirus-Outbreak-in-India-covid19india.org_-1

106218505 548953499130879 3020568248712916089 o
करोना रिपोर्ट (Covid-19) राष्ट्रीय 29/06/2020 &Amp; Mp And शाजापुर 28/06/2020 8
106453952 548953522464210 2919716540127639476 o
करोना रिपोर्ट (Covid-19) राष्ट्रीय 29/06/2020 &Amp; Mp And शाजापुर 28/06/2020 9
105977995 2591313937803573 6190200071715256317 n 1
करोना रिपोर्ट (Covid-19) राष्ट्रीय 29/06/2020 &Amp; Mp And शाजापुर 28/06/2020 10

किल कोरोना अभियान के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न
————
#कोरोना_वायरस की चेन तोड़ने एवं इसे समूल नष्ट करने के लिए राज्य भर में 01 जुलाई से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चलाया जायेगा। जिले में इसके क्रियान्वयन के लिये बनाये गए दलों को प्रशिक्षित करने के लिए आज मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर विकासखण्डवार गठित दलों को 29 एवं 30 जून 2020 को प्रशिक्षित करेंगे। किल कोरोना अभियान के दौरान कोरोना कोविड-19 बीमारी की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने और आमजन को बीमारी से बचाव हेतु और अधिक जागृत करने के लिए स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन संचालित किया जाएगा।

मास्टर ट्रेनर्स से कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत गठित दल घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति को थर्मलगन, पल्स ऑक्सीमीटर आदि से चेक करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान कोई भी परिवार का व्यक्ति नहीं छूटना चाहिए। यदि किसी परिवार में कोरोना के लक्षण वाला व्यक्ति पाया जाता है तो उसे तुरंत उपचार के लिए कहें । साथ ही सर्वे के दौरान देखे की किसी परिवार के व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षण तो नहीं है, यदि लक्षण पाए जाते हैं तो उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें, ओर यदि सर्वे के दौरान कोई फीवर का पेसेंट मिलता है तो उसे फीवर क्लीनिक भिजवाए। सर्वे दल लोगों को जागरूक करे कि थोड़ी सी सावधानी ही कोरोना से बचाव का तरीका है। कोरोना से बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं को कोरोना से बचने की ज्यादा जरूरत है, उन्हें घर से बाहर निकलने ना दे, बहुत जरूरी काम हो तभी बाहर जाने के लिए कहे। सर्वे के दौरान दल राज्य शासन द्वारा संचालित किए जाने वाले सार्थक एप को परिवार के सदस्य के मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए भी कहे। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलंब्रीकर को निर्देश दिए सर्वे दलों को पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मलगन, मास्क, सैनिटाइजर आदि चीजें उपलब्ध कराकर सर्वे करने के लिए भेजें। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वे दल प्रतिदिन 100 परिवार का सर्वे करें एवं प्रतिदिन उनकी जानकारी सार्थक एप पर अपलोड करें। इसके पूर्व सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलंब्रीकर द्वारा किल कोरोना अभियान के उद्देश्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलंब्रीकर, सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, डीपीएम, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई मौजूद थे।
#MPFightsCorona
#ShajapurFightsCorona
#jansamparkMP
#jansamparkshajapur


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|