
कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी-एसपी कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टरों से लेंगे टीकाकरण की रिपोर्ट!
भोपाल। (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी-एसपी कांफ्रेंस करेंगे। इसमें कोरोना नियंत्रण, कानून व्यवस्था, ओलावृष्टि के सर्वे, टीककरण सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
वहीं, ओलावृष्टि से रबी फसलों को हुए नुकसान के सर्वे और किसानों को फसल बीमा दिलाने के काम में गति लाने, प्रधानमंत्री आवास, स्वामित्व, स्वनिधि, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी कलेक्टरों से ली जाएगी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलों में की गई व्यवस्था और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा भी बैठक में की जाएगी।
आज से नगरीय निकायों में चलेगा ‘मास्क ही है जिंदगी” अभियान
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश के नगरीय निकायों में सभी व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने गुरुवार से ‘मास्क ही है जिंदगी” अभियान चलाया जाएगा। यह बीस दिन तक चलेगा। इस दौरान नगरीय क्षेत्रों में मास्क ठीक ढंग से पहनने और उसके सुरक्षित निपटान की जानकारी दी जाएगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मास्क जनसहयोग से सभी को सुलभ तरीके से मिल जाए। अभियान में अशासकीय संगठनों, संस्थाओं और युवाओं का सहयोग लिया जाएगा। मास्क नहीं लगाने पर समझाइश के बाद चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।
- #Collector Commissioner IG SP conference
- #Madhya Pradesh news
- #cm shivraj singh chouhan
- #Corona control
- #law and order
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |