education

MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी गेहूं खरीदी किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021

MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी गेहूं खरीदी . मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की रबी की मुख्य फसल गेहूं को समर्थन मूल्य एमएसपी पर 1975 में प्रति क्विंटल के मान से खरीदी का ऐलान किया है।

MSP क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य

MSP का पूरा नाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) होता है. जो फसल की एक लागत तय करने का तरीका होता है. सरकार फसलों की एक कीमत तय करती है. किसानों को MSP से कम कीमत नहीं मिलता है. दाम घटने पर भी किसानों के लिए कीमत तय होती है. किसानों को एक तय कीमत मिलने की गारंटी होती है. हर साल के लिए सरकार MSP तय करती है.

एमएसपी किसान आंदोलन का मुख्य कारण

आपको बता दें विगत 2 माह से चल रहे किसान आंदोलन का मुख्य कारण एमएसपी ही रहा है। MINIMUM SUPPORT PRICE । दरअसल, सरकार और किसान संगठनों की बातचीत में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने MSP की गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग की है. लेकिन किसान आंदोलन के दौरान केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सोम प्रकाश (Som Prakash) ने बड़ा बयान देते हुए ये तक कह दिया है कि MSP पर लिखित में देने को तैयार है, लेकिन कानून रद्द नहीं होगा. अब आपको यहां ये समझना जरूरी हो जाता है कि MSP पर किसानों को किस बात का डर सता रहा है?

Msp न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी गेहूं खरीदी. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की रबी की मुख्य फसल गेहूं को समर्थन मूल्य एमएसपी पर 1975 में प्रति क्विंटल के मान से खरीदी का ऐलान किया है।
Msp न्यूनतम समर्थन मूल्य

MSP पर किसानों का क्या डर?

धीरे-धीरे MSP खरीद बंद हो जाएगी
– कई कमेटियों की सरकारी खरीद घटाने की सिफारिशें
– सरकारी खरीद घटने पर MSP खरीद बंद होने का डर
– खरीद के लिए निजी कंपनियों पर निर्भरता बढ़ेगी
– निजी कंपनियां मनमाने कीमत पर फसल खरीदेंगी
– खुले बाज़ार में कम कीमत पर फसल बेचना होगा

उपर दी जानकारी से आप ये समझ सकते हैं कि किसानों को आखिर किस बात की परेशानी है. उन्हें ऐसा लगता है कि धीरे-धीरे MSP खरीद बंद हो जाएगी. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये सरकार के रुख से समझा जा सकता है. किसानों को लगता है कि सरकार MSP को खत्म कर देगी, लेकिन जब सरकार ने ये साफ कर दिया है कि MSP पर इस कानून का कोई असर नहीं पड़ेगा. कानून में भी इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि MSP पर सरकार कोई बदलाव करने वाली है, तो भला किसानों के ज़ेहन इस झूठ के ज़हर को किसने घोला?

मध्य प्रदेश सरकार @1975 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक बार फिर एमएसपी यानी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल के मान से गेहूं खरीदने का निर्णय लिया है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के निर्णय की जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से अपील की है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए सभी किसान 20 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन पंजीयन अवश्य करा लेवें।

रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जायेगी। प्रदेश के किसान भाई समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय हेतु 20 फरवरी 2021 तक पंजीयन अवश्य करा लें।
@KamalPatelBJP @MOFPI_GOI @foodsuppliesmp #JansamparkMP

Join whatsapp for latest update
Eswhbukvoamivai
Msp न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी गेहूं खरीदी किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 10

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Join telegram
Team Digital Education Portal

Originally tweeted by Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) on January 28, 2021.


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|