corona

जन-सहयोग से इंदौर में निर्मित हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

6 हजार बेड्स की कार्य-योजना तैयार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मरीजों के लिये पर्याप्त बेड व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये शासकीय सहित जन-सहयोग से भी व्यापक स्तर पर कोविड केयर सेंटर बनाये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर अनेक समाजसेवी संस्थाएँ इसके लिये स्वेच्छा से आगे आ रही हैं। इंदौर में खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास आश्रम में देश का दूसरा तथा प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जन-सहयोग से निर्मित इस अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर को 600 बेड्स के साथ शुरू किया जा रहा है। इसकी बेड्स क्षमता को 6000 तक बढ़ाये जाने की कार्य-योजना भी तैयार की जा चुकी है।

600 बेड्स की क्षमता के साथ आज हुआ ट्रायल रन

प्रदेश के इस सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का गुरुवार सुबह ट्रायल रन हुआ। सब कुछ ठीक-ठाक होने पर रेपिड रिस्पोंस टीम द्वारा मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा। यहाँ मरीजों के उपचार, भोजन के साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था रहेगी। रामायण, महाभारत जैसे सीरियल का प्रसारण 10 बड़ी एलईडी के माध्यम से होगा। सेंटर पर तैनात किए जाने वाले मेडिकल स्टाफ को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस सेंटर पर यह प्रयास होगा कि मरीज को चिकित्सा सुविधा यहीं पर मिल जाए।

सेंटर में रेपिड रिस्पोंस टीम द्वारा लाये गये एवं चिकित्सकों द्वारा अनुशंसा प्राप्त कम लक्षण/एसिम्टोमेटिक मरीज, जिनके घर में होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है या फिर ऐसे मरीज जिनकी स्वास्थ्य स्थिति का नियमित रूप से अवलोकन करने की आवश्यकता है, को यहाँ रखा जायेगा। इस सेंटर में मरीजों के उचित इलाज हेतु सभी आवश्यक सुविधाएँ एवं संसाधन उपलब्ध कराये जाएंगे। सेंटर को चार भागों में बाँटा गया है। इंदौर के चार प्रमुख अस्पताल मेदांता हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, चोइथराम हॉस्पिटल एवं राजश्री अपोलो हॉस्पिटल को सेन्टर के सुपरविजन की जवाबदारी सौंपी गई है। इन अस्पतालों का चिकित्सकीय अमला यहाँ पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही गंभीर स्थिति होने पर मरीजों को एम्बुलेंस से दूसरे अस्पतालों में भी रेफर किया जा सकेगा।

राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे ने बताया कि कोविड केयर सेंटर की सम्पूर्ण व्यवस्थाएँ जन-सहयोग द्वारा की गई हैं। सेंटर पूर्णत: एयरकूल्ड रहेगा और मरीजों के लिये बेड से लेकर भोजन आदि की सभी आधारभूत सुविधाएँ राधास्वामी न्यास आश्रम द्वारा प्रदान की जायेगी। कोविड केयर सेंटर में प्रतिभा सिन्टेक्स द्वारा मरीजों के कपड़ों की व्यवस्था, अभूदय संस्था द्वारा बेड, क्रेडाई एवं यूथ क्रेडाई द्वारा ऑक्सीजन प्लांट, जवेरी ग्रुप, नरेडको द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि अन्य व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराने हेतु स्वेच्छा से योगदान दिया गया। इसी तरह मरीजों के बेहतर इलाज के लिये अन्य आधारभूत संसाधन एवं सुविधाओं की उपलब्धता प्रदान करने के लिये 420 पापड़, सहोदय जन कल्याण संस्था, नन्हे फरिश्ते, प्लास्टिक एसोसिएशन, एंटर 10 टेलीविजन लिमिटेड, अपोलो डीबी, बीसीएम, सजन प्रभा, मोइरा आदि संस्थाओं एवं उद्योगों द्वारा योगदान दिया गया है।

सेन्टर में 2 ऑक्सीजन प्लांट भी लगेंगे

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि यह सेंटर सर्व सुविधाओं से परिपूर्ण रहेगा। यहाँ जन-भागीदारी से करीब दो करोड़ से अधिक की लागत के दो ऑक्सीजन प्लांट तैयार किए जा रहे हैं। इनकी क्षमता 850 लीटर प्रति मिनट रहेगी। सीएमएचओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग का दायित्व सीएमएचओ कार्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित मालाकार एवं डॉ. अनिल डोंगरे को सौंपा गया है। कोविड केयर सेंटर का प्रशासनिक हेड एसडीएम श्री रवि सिंह को बनाया गया है, जो सभी व्यवस्थाओं का सुपरविजन करेंगे। कोविड केयर सेंटर की साफ-सफाई, हाउसकीपिंग, भोजन एवं पेयजल व्यवस्था के साथ फायर सेफ्टी की व्यवस्थाओं का दायित्व भी अधिकारियों को सौंपा गया हैं।

Join whatsapp for latest update

MPFightsCorona

JansamparkMP

Join telegram

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|