corona

“मेरा गाँव-कोरोना मुक्त अभियान” ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को प्रारम्भिक अवस्था में ही समाप्त करने के लिये राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए “किल कोरोना-3” अभियान।MPFightsCorona

060521n01 scaled
"मेरा गाँव-कोरोना मुक्त अभियान" ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को प्रारम्भिक अवस्था में ही समाप्त करने के लिये राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए "किल कोरोना-3" अभियान।Mpfightscorona 12

15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें

कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें
गाँवों और शहरों में प्रभावी रूप से चलायें किल कोरोना अभियान
गरीब और आम आदमी का होगा मुफ्त इलाज
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता का किया आह्वान, सभी से सहयोग का आग्रह 

भोपाल : गुरूवार, मई 6, 2021, 18:04 IS
181800855 749833119042915 3193761378209013724 n
"मेरा गाँव-कोरोना मुक्त अभियान" ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को प्रारम्भिक अवस्था में ही समाप्त करने के लिये राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए "किल कोरोना-3" अभियान।Mpfightscorona 13

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है। कोरोना को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है। यह कार्य सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते, जन-जीवन सामान्य भी करना है। अतः आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और संक्रमण की चेन तोड़ दें। शादी विवाह आगे बढ़ा दें। जिस गाँव में एक भी कोरोना मरीज़ है, वहाँ मनरेगा के कार्य बंद कर दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्य में सभी के सहयोग की अपील की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना को समाप्त करने के लिए गाँव-गाँव, शहर-शहर में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर मरीजों की पहचान कर उनका तुरंत इलाज प्रारंभ किया जा रहा है, शहरी क्षेत्रों में कोविड सहायता केंद्र बनाए जाकर वहाँ जाँच, मेडिकल किट वितरण आदि की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार गरीब, आम आदमी, मध्यमवर्गीय व्यक्तियों को भी कोरोना का नि:शुल्क इलाज तुरंत उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार कल से ही योजना प्रारंभ कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पैकेज घोषित किया जा रहा है। निजी अस्पतालों के साथ सरकार अनुबंध करेगी। सीटी स्केन आदि जाँचें भी नि:शुल्क होंगी।

182613541 2840084092926555 7726423332954282146 n
"मेरा गाँव-कोरोना मुक्त अभियान" ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को प्रारम्भिक अवस्था में ही समाप्त करने के लिये राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए "किल कोरोना-3" अभियान।Mpfightscorona 14

जनपद पंचायतों में विधायक नेतृत्व लें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों की तरह जनपद पंचायतों में भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप गठित किए जायें, जिसमें विधायक, एसडीएम, सीईओ जनपद, समाजसेवी आदि हों। विधायक इस कार्य का नेतृत्व करें।

मेरा गाँव कोराना मुक्त गाँव

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को बिना जाँच एवं क्वॉरेंटाइन किए अंदर न आने दें। इस तरह मेरा गाँव कोरोना मुक्त गाँव और मेरा क्षेत्र कोरोना मुक्त क्षेत्र बनाएं।

Join whatsapp for latest update

पात्रता पर्ची नहीं है तब भी मिलेगा नि:शुल्क राशन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार हर गरीब को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। प्रत्येक गरीब को 10 किलो नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। इसके लिए पात्रता पर्ची, अंगूठे की छाप देना, आधार नंबर देना आदि की कोई जरूरत नहीं है। ग्रामीण एवं शहरी पथ विक्रेताओं को एक-एक हज़ार रुपये की राशि दी जा रही है।

Join telegram
182474884 2840062249595406 1287009174583094161 n
#खुशियों_की_दास्ताँ

शिक्षक श्री कैलाश नारायण सक्सेना ने सिविल अस्पताल शुजालपुर के लिए पाँच पंखे भेंट किये
182505750 2840061136262184 5446683863845940296 n
#खुशियों_की_दास्ताँ
“अपनो के लिए अपना कोविड सेंटर” के लिए शिवम मंडलोई ने कनाडा से भिजवायी सहायता राशि
——
“जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी” के भाव के साथ विदेश में रहने के बाद भी अपनी मातृभूमि से प्यार करने वाले शिवम मंडलोई पिता स्व.श्री योगेंद्र सिंह जी मंडलोई जो कि वर्तमान में बैंक में कनाडा(वेनकुंवर) में कार्यरत है, ने शुजालपुर के “अपनो के‍ लिए अपना कोविड केयर सेंटर” के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर क्रय करने हेतु राशि 45 हजार रूपये की राशि भेंट की है।
Health-Bulletin-06May21

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|