
मध्य प्रदेश सरपंच मानदेय ,सरपंच सैलरी ,मध्यप्रदेश सरपंच, मानदेय ,politics ,sarpanch mandey,
नए वर्ष में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सरपंच को बड़ा तोहफा दिया गया है। मध्यप्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सरपंच मानदेय की बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि अभी तक पंचायतों में निर्वाचित होने वाले सरपंच का मानदेय 1750 रुपए प्रतिमाह हुआ करता था जिसे बढ़ाकर ₹4250 प्रतिमाह कर दिया गया है। इस प्रकार सरपंच मानदेय में प्रतिमाह ₹2500 की वृद्धि के आदेश संचालक पंचायत राज संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी किए गए हैं।

सरपंच मानदेय तथा अन्य जन प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बड़ा ऐलान किया गया था। जिसके बाद आज मध्यप्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सरपंच के मानदेय में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो जल्द ही अन्य जनप्रतिनिधियों के मानदेय वेतन भत्तों में भी वृद्धि हो सकती है। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक पंचायतों के सरपंच के मानदेय में वृद्धि एक जनवरी 2023 से प्रभावी होगी।