Mp news

Electricity Bill Cashback Offer: अब आनलाइन बिजली बिल भुगतान पर मिलेगी 500 रुपये तक छूट जानिए किसे कितना मिलेगा लाभ Digital Education Portal

शहर के 4.50 लाख समेत 16 जिलों के उपभोक्ता ले सकते हैं लाभ। अभी 20 रुपये तक ही मिलती थी छूट!

Mpelectricitybillonlinepaymentcashbackoffer1120356072582032228.

भोपाल . आनलाइन बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को अब 500 रुपये तक छूट मिल सकती है। यह राशि सीधे बिल की कुल राशि में से कम हो जाएगी। इसका लाभ अप्रैल से दिया जाने लगा है। अभी तक यह छूट न्यूनतम पांच रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये तक मिलती थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। इसका लाभ 16 जिलों के उपभोक्ता ले सकेंगे। इसके दायरे में भोपाल के 4.50 लाख उपभोक्ता भी आएंगे, जो बिजली बिलों की राशि का आनलाइन भुगतान कर यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए छूट का दायरा बढ़ाया है।
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से करीब 75 प्रतिशत उपभोक्ता नकद भुगतान की जगह आनलाइन भुगतान करना पसंद कर रहे हैं।

छूट को ऐसे समझें

अभी इतनी छूट मिलती थी : अभी आनलाइन बिल भुगतान करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को न्यूनतम पांच रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये तक की छूट दी जाती थी।
अब इतनी मिलेगी : अब यह छूट 500 रुपये तक दी जाएगी। चार हजार रुपये आनलाइन जमा करने पर 20 रुपये से अधिक की छूट मिलेगी। पांच हजार रुपये आनलाइन जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 25 रुपये, 50 हजार रुपये भुगतान करने वालों को 250 रुपये, एक लाख रुपये बिल भुगतान पर 500 रुपये की छूट मिलेगी।
उच्चदाब उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट
उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रति एक बिल की कुल राशि आनलाइन भुगतान करने पर 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की छूट पूर्व से दी जा रही है।
ऐसे कर सकते हैं आनलाइन बिल भुगतान
एमपी आनलाइन, कामन सर्विस सेंटर, कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर जाकर नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआइ, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वालेट (फोन-पे, अमेजन-पे, गूगल-पे, पेटीएम एप) एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान आनलाइन कर सकते हैं।
  • #Electricity News
  • #rebate on online bill payment
  • #Online electricity bill payment
  • #Bhopal News in Hindi
  • #Bhopal Latest News
  • #Bhopal Samachar
  • #MP News in Hindi
  • #Madhya Pradesh News
  • #भोपाल समाचार
  • #मध्य प्रदेश समाचार

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|