corona

आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे MPFightsCorona -COVID19 के प्रबंधन पर मुख्यमंत्री । इस संदेश का प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय टी वी, आधिकारिक सोशल मीडिया, निजी एफ एम और आकाशवाणी के चैनल्स पर किया जाएगा।

186363036 756128971746663 3659758165209888535 n
आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे Mpfightscorona -Covid19 के प्रबंधन पर मुख्यमंत्री । इस संदेश का प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय टी वी, आधिकारिक सोशल मीडिया, निजी एफ एम और आकाशवाणी के चैनल्स पर किया जाएगा। 7

माननीय मुख्यमंत्री जी 14 मई को अपराहन 7:00 बजे कोविड-19 के प्रबंधन के संबंध में संबोधन देंगे। यह संबोधन वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents पर उपलब्ध होगा। कृपया निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें-
• इस कार्यक्रम में निम्नानुसार अधिकारियों/कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को वेबकास्ट लिंक भेजें तथा उनसे संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री जी को देखने-सुनने हेतु अनुरोध करें –
• अधिकारी कर्मचारी – संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डीन मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर परिषद तथा नगर पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पुरुष तथा महिला दोनों स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, थाना प्रभारी, स्कूल शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जनजाति विभाग के शिक्षक तथा इसी प्रकार के अन्य कर्मचारी जो ग्राम स्तर पर कार्य करते हैं।
• जन प्रतिनिधि – जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सभी सदस्य, नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन प्रतिनिधि, जन अभियान परिषद के सदस्‍य, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य आदि ।
• संबंधित विभाग का दायित्व है कि वे अपने विभागीय डेटाबेस से उक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन की सूचना तथा वेबकास्ट लिंक प्रेषित करें । इस कार्यक्रम में आम जनता तथा हितग्राहियों का जुड़ाव आवश्यक है इसलिए जिन विभागों के पास बृहद डेटाबेस है – जैसे राजस्व विभाग के पास पीएम किसान और सीएम किसान का डेटाबेस, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पास उपार्जन और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थियों का डेटाबेस, सामाजिक न्याय विभाग के पास सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों का डाटा बेस आदि – भी अपने डेटाबेस के सभी व्यक्तियों और हितग्राहियों को उक्त उद्बोधन की सूचना तथा वेवकास्‍ट लिंक प्रेषित करें। संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अन्य प्रमुख अधिकारी तथा जिला स्‍तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्‍य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिले के एनआईसी सेंटर से वीसी में भाग लेना सुनिश्चित करें।

https://webcast.gov.in/mp/cmevents

186510030 756126975080196 1793936858043223304 n
आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे Mpfightscorona -Covid19 के प्रबंधन पर मुख्यमंत्री । इस संदेश का प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय टी वी, आधिकारिक सोशल मीडिया, निजी एफ एम और आकाशवाणी के चैनल्स पर किया जाएगा। 8


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|