Mp newsNational

नागदा ट्रैक पर दौड़ी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन, 180 की स्पीड पर भी गिलास से नहीं छलका पानी Digital Education Portal

नागदा, डेस्क रिपोर्ट। वंदे भारत जो देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है अब ट्रैक पर उतर कर दौड़ लगाना शुरू कर चुकी है। कोटा नागदा ट्रैक पर इसका ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल 26 अगस्त से 6 सितंबर तक चलने वाला है। ट्रेन को 120 किलोमीटर से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ कर देखा जा रहा है।

रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने ट्रायल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा सुपीरियर राइड, 180 किलोमीटर की स्पीड पर भी ग्लास स्थिर है।

Vande bharat

https://platform.twitter.com/widgets.js

Join whatsapp for latest update

24 अगस्त को कोटा स्टेशन पर स्पीड ट्रायल करने के लिए वंदे भारत ट्रेन का रैक पहुंच गया था। जांच के बाद ट्रेन की वॉशिंग पिट की सफाई की थी और सभी इंस्ट्रूमेंट और पैनल जांचे गए। ट्रायल के दौरान आरडीएसओ लखनऊ की टीम मौजूद रही।

ट्रेन के पहले फेस का ट्रायल कोटा और घाटका बराना के बीच किया गया। दूसरे फेस का ट्रायल घाटका बराना और कोटा के बीच किया गया। तीसरा ट्रायल कुर्लासी और रामगंज मंडी के बीच डाउन लाइन पर हुआ। चौथा और पांचवां ट्रायल कुर्लासी और रामगंजमंडी के बीच स्थित डाउन लाइन पर किया गया। छठा ट्रायल रामगंज मंडी और लबान डाउन लाइन पर हुआ। कई मौकों पर ट्रेन में 180 किलोमीटर की रफ्तार को छुआ।

Join telegram

ट्रेन में है यह फेसिलिटीज

ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर, वैक्यूम बेस्ड बायो टॉयलेट, और हर कोच में चार इमरजेंसी पुश बटन लगाए गए हैं। ट्रेन की सीटें 180 डिग्री तक घुमाई जा सकती हैं। इनमें जो खानपान की चीजें मिलेंगी उसका चार्ज टिकट में ही शामिल है। ट्रेन को पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है और इसका इंजन अलग से लगा हुआ नहीं है बल्कि सेल्फ प्रोपेल्ड है।

एयर कंडीशन से युक्त इस ट्रेन को शताब्दी के विकल्प के तौर पर लाया गया है। 16 कोच के साथ यह शताब्दी एक्सप्रेस के बराबर यात्री ले जाने की कैपेसिटी रखती है। ट्रेन के दोनों कार्नर पर ड्राइवर केबिन बनाए गए हैं।

यह ट्रेन 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। हालांकि, इसके लिए देश में ऐसे ट्रैक उपलब्ध नहीं है। आने वाले समय में 75 वंदे भारत ट्रेन देशभर में चलाए जाने की योजना बनाई गई है। यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है जिसे मुंबई अहमदाबाद रूट पर चलाए जाने की बात कही जा रही है।

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal
Digital education portal
नागदा ट्रैक पर दौड़ी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन, 180 की स्पीड पर भी गिलास से नहीं छलका पानी Digital Education Portal 10

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content