Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
आधार कार्ड असली है या नकली इस तरह से चेक करे आधार कार्ड का कब और कहां किया गया है इस्‍तेमाल
aadhar cardKnowledge

आधार कार्ड असली है या नकली इस तरह से चेक करे आधार कार्ड का कब और कहां किया गया है इस्‍तेमाल

How to check UIDAI Aadhaar Card fake or real

नई दिल्ली। सरकारी योजनाओं का फायदा लेने व भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी दस्तावेजों में शामिल आधार कार्ड को लेकर एक आपके लिए काम की खबर है। आपको बैंकिग से लगाकर सभी जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में आपको पता चले कि आपके पास मौजूद आधार कार्ड नकली हो तो दिक्कतें बढ़ जाती हैं। साथ ही अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो परेशान‍ियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन उसके बाद हम नया आधार जल्द से जल्द से बनवाने के लिए अनधिकृत ऑपरेटर्स के पास जाते हैं।

बाजार में कई ऑपरेटर्स ऐसे हैं जो निजी परिसर में बैठकर अनधिकृत तरीकों से लोगों को नकली कार्ड जारी कर रहे हैं।

ये किसी भी शख्स के आधार को कम्प्यूटर में एडिट करते हैं साथ में उस पर फोटो भी बदल देते हैं। इसके बाद उसे आधार कार्ड जारी कर देते हैं। यानि कि ये ऑपरेटर्स कुछ पैसों के लिए किसी को भी फर्जी आधार कार्ड पकड़ा देते हैं। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि कहीं आपका आधार कार्ड नंबर नकली तो नहीं है। असली-नकली आधार नंबर की पहचान आप घर बैठे बेहद आसान तरीके से कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि आधार से संबंधित ऑनलाइन जानकारी के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है। आप अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकते हैं जो रजिस्ट्रेशन के समय या नया आधार विवरण अपडेट के दौरान घोषित किया गया है। आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए।

ऐसे जानिए आधार कार्ड का कब और कहां किया गया है इस्‍तेमाल

आधार प्रमाणीकरण हिस्ट्री पेज पर जाइए: https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar अपना आधार नंबर डालिए और उसके नीचे डिब्बे में दिया सुरक्षा कोड भी डालकर खुद को प्रमाणित करें। जेनरेट ओटीपी पर इसके बाद आपके पास मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपने अपने आधार के साथ उसी नंबर का पंजीकरण करवाया हो, जो आप इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद अपना ओटीपी भरें और ‘सबमिट’ पर इसके साथ ही आपको जानकारी की अवधि और ट्रांजेक्शन की संख्या भी भरनी होगी। इसे बाद आप चुनी हुई तारीख, समय और आधार के सभी प्रमाणीकरण की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, आप यह नहीं जान सकते कि किसने आपकी जानकारी की मांग की है।

यहां फोन करके करिए आधार से जुड़ी शिकायत

अगर आपको आधार से सम्बन्धित कोई शिकायत दर्ज करना हो तो आपको इसके लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर फोन करना होगा। आधार की यह सेवा कस्टमर केयर, फोन नंबर और मेल आईडी से अलग है। इसके अलावा help@uidai.gov.in पर ई-मेल भेज कर भी जानकारी मांगी जा सकती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी सेवाएं ऑनलाइन शुरू कर दी हैं। आधार कार्ड में नाम से लेकर फोन नंबर बदलने तक और पता समेत दूसरी जानकारियों में बदलाव ऑनलाइन किया जा सकता है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|