Educational Newsexam
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी में प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 आज ही करें ऑनलाइन अप्लाई

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा : शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित.
Table of contents
कक्षा 6th छठी प्रवेश परीक्षा महत्वपूर्ण तिथिया
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2020
परीक्षा की तिथि 10 अप्रेल 2021 शनिवार 11:30 बजे पूर्वान्ह

मुख्य विशेषताएँ जवाहर नवोदय विद्यालय
- पूर्णतः आवासीय विद्यालय।
- मुख्य विशेषताएँ
- छात्रों एवं छात्राओं हेतु पृथक छात्रावास ।
- कक्षा 9 वीं में प्रवजन योजना में ज.न.वि. उड़ीया तृतीय(क्षेत्रीय)भाषा।
- रायगढ़ में प्रवास।
- बोर्ड परीक्षाओं (10 वीं एवं 12 वीं) के श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम।
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (सी.बी.एस.ई.) से सम्बद्ध
- कम्प्यूटर एवं छात्रों का अनुपात 1:8
- छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकें।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बालिकाओं, दिव्यांग एवं उन छात्रों से जिनके अभिभावक
- रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं, को शुल्क से छूट
- गरीबी
- सरकारी कर्मचारी के बालक को 1500/- प्रतिमाह अशासकीय कर्मचारी के बालक को 600/-प्रतिमाह
- कक्षा 9वीं से शुल्क देना होगा।
नवोदय विद्यालय प्रवेश की पात्रता

- अभ्यर्थी कक्षा 5 वीं में सम्बंधित जिले में ही अध्ययनरत होना चाहिए।
- उसी जिले के लिये ही आवेदन मान्य होगा।
- अभ्यर्थी सत्र 2020-21 में कक्षा 5 वीं में किसी भी शासकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए ।
- अभ्यर्थी कक्षा 3, 4 एवं 5 में यदि एक दिन भी शहरी स्कूल में अध्ययनरत है तो उसे शहरी कोटे में माना जाएगा।
- अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01.05.2008 से 30.04.2012 (दोनों तिथियों को शामिल करके) के मध्य होना चाहिए।
- उभयलिंगी अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होगें परन्तु उन्हें पुरूष वर्ग (Male Category) में शामिल किया जाएगा।
नवोदय और केंद्रीय विद्यालय को खोलने के लिए सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव(Opens in a new browser tab)
आवेदन कैसे करें-
अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की साईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी सर्वप्रथम साईट से प्रमाण पत्र डाउनलोड करें, उसे प्रिंट करें तथा उसे पूर्ण रूप से भरें। आवेदन करते समय निम्न कागजात आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- अभ्यर्थी का फोटो 02. अभ्यर्थी के हस्ताक्षर 03. पालक के हस्ताक्षर 04. उपरोक्त डाउनलोड किया हुआ भरा हुआ प्रमाण पत्र अपलोड करना है ।
- विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट- https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/JNVST-class/ अपने जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करें