माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल 10वी 12 वी परीक्षा आवेदन-पत्र भरने संबंधी प्रश्नोत्तरी

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल परीक्षा आवेदन-पत्र भरने संबंधी प्रश्नोत्तरी. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा आवेदन फार्म भरने हेतु आवश्यक प्रश्नावली जारी की है। सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक के प्राचार्य आवेदन फार्म भरने से पूर्व इस प्रश्नावली का अध्ययन अवश्य कर लेवे।
Table of contents
मण्डल से कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अनुत्तीर्ण होने पर पुनः नामांकन के लिये क्या करना होगा ?
पुनः नामांकन की आवश्यकता नहीं है। सीधे परीक्षा फार्म भरना होगा परीक्षा फार्म भरते समय पूर्व नामांकन में दी गई जानकारी विद्यालय के माध्यम से अद्यतन कराई जा सकेगी।
क्या अंक सुधार के लिये पुनः नामांकन आवश्यक है ?
पुनः नामांकन आवश्यक नहीं है। सीधे परीक्षा फार्म भरना होगा परीक्षा फार्म भरते समय पूर्व नामांकन में दी गई जानकारी विद्यालय के माध्यम से अद्यतन कराई जा सकेगी।

क्या पूर्व में उत्तीर्ण विद्यार्थी विषय परिवर्तन करके पुनः परीक्षा दे सकेगा ?
जी हाँ। पुनः परीक्षा देने के लिये सीधे परीक्षा फार्म भरना होगा। परीक्षा फार्म भरते समय पूर्व नामांकन में दी गई जानकारी विद्यालय के माध्यम से अद्यतन कराई जा सकेगी।
क्या पूर्व में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी विषय परिवर्तन करके पुनः परीक्षा दे सकेगा ?
जी हाँ। पुनः परीक्षा देने के लिये सीधे परीक्षा फार्म भरना होगा परीक्षा फार्म भरते समय पूर्व नामांकन में दी गई जानकारी विद्यालय के माध्यम से अद्यतन कराई जा सकेगी।
किसी उत्तीर्ण विद्यार्थी द्वारा पुनः 10वीं / 12वीं की परीक्षा देने पर उसकी अंकसूची कैसे प्रदर्शित होगी ?
परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर संबंधित विद्यार्थी को पूर्व में जारी अंकसूची को अद्यतन कर नई अंकसूची जारी की जावेगी। अद्यतन अंकसूची में किसी विषय विशेष में पूर्व परीक्षा तथा वर्तमान परीक्षा दोनो में से जिसमें अधिक अंक होंगे उसे मान्य कर दर्शाया जावेगा। विद्यार्थी को जारी अंकसूची में उत्तीर्णता का वर्ष अद्यतन परीक्षा का वर्ष मान्य कर दर्शाया जाएगा ।
क्या पूर्व में उत्तीर्ण परीक्षा के विषयों में पुनः परीक्षा दी जा सकेगी ?
जी हां । किसी विषय में जिस परीक्षा में अधिक अंक होंगे उसे मान्य करते हुये अद्यतन वर्ष की अंकसूची जारी की जावेगी।

क्या अन्य राज्य व बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा में पुनः 10वीं या 12वीं की परीक्षा दे सकेगे ?
जी हाँ।
क्या 9वीं/11वीं में मण्डल में नामांकन नही कराया गया हो तो 10वीं/ 12वीं की परीक्षा नियमित प्रवेश लेकर दी जा सकती है ?
जी हाँ। मण्डल द्वारा वर्ष विशेष में नामांकन के लिये निर्धारित समय सीमा 10वीं/12वीं के लिये नामांकन कराना अनिवार्य होगा ।