Kisan Vikas Patra News : डाकघर (Post Office Investment Scheme) की इस स्कीम में करिए निवेश, इतने दिन में दोगुनी मिलेगी रकम

Kisan Vikas Patra News

Kisan Vikas Patra News
भारतीय डाकघर छोटी जमा योजना में Invest करने वालों के लिए 9 अलग-अलग छोटे बजट योजनाएं प्रदान करता है ! आप इन डाकघर बचत योजनाओं में बहुत कम पैसे से निवेश शुरू कर सकते हैं ! डाकघर की योजनाओं में निवेश के भी बड़े फायदे हैं ! आपको निवेश पर सरकारी सुरक्षा के साथ बहुत कम निवेश पर अच्छी ब्याज दर के साथ टैक्स छूट जैसे लाभ मिलते हैं ! आइए जानते हैं की इस केवीपी योजना ( KVP Yojana ) के बारे में !
क्या है Kisan Vikas Patra योजना
इस डाकघर योजना के नाम से ही स्पष्ट है कि यह योजना किसानों के लिए है ! लेकिन इसके बाद भी कोई भी व्यक्ति इसमें अपना पैसा जमा कर सकता है ! इस योजना के तहत व्यक्ति को KVP सर्टिफिकेट खरीदने के लिए कम से कम 1,000 रुपये का निवेश करना होता है ! इस किसान विकास पत्र योजना ( Kisan Vikas Patra Scheme ) में निवेश केवल 1,000 रुपये के गुणकों में किया जा सकता है और इसके तहत निवेश के लिए कोई ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है ! हालांकि अगर आप इसके तहत 50 हजार रुपये से ज्यादा जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल देनी होगी !
जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
कौन खोल सकता है खाता
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के तहत कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है ! अपना खाता खोल सकता है ! हालांकि, खाता खोलने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है ! योजना में नाबालिग के नाम से भी KVP Certifiacate खरीदा जा सकता है ! एनआरआई इस योजना के लिए पात्र नहीं है !
ग्राहक अपने किसान विकास पत्र खाते को Post Office की एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित करवा सकते हैं ! यहां तक कि केवीपी ( KVP ) को भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में स्थानांतरित किया जा सकता है ! इसमें नॉमिनी की सुविधा भी मिलती है ! किसान विकास पत्र देश भर के किसी भी डाकघर से खरीदा जा सकता है !
निवेश सीमा
किसान विकास पत्र में निवेश ( Investment ) किए गए पैसे के लिए सर्टिफिकेट जारी किया जाता है ! योजना में न्यूनतम 1 हजार से अधिकतम 50 हजार रुपये का निवेश किया जा सकता है ! योजना में निवेश पर ब्याज वित्त मंत्रालय द्वारा तय किया जाता है और यह बाजार के जोखिम से संबंधित नहीं है ! फिलहाल केवीपी में 6.9 फीसदी सालाना ब्याज दर ( KVP Interest Rate ) का लाभ मिलेगा ! यह ब्याज सालाना चक्रवृद्धि होता है !
KVP के ब्याज पर देना होगा इतना टैक्स
आयकर नियमों के अनुसार, किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के माध्यम से जमा की गई राशि पर अर्जित ब्याज कर योग्य आय में से एक है ! यह आय ‘अन्य स्रोत’ मद के तहत कर योग्य है ! इस ब्याज पर निवेश करने पर दो विकल्प मिलते हैं ! पहला विकल्प ‘नकद आधार’ कराधान है ! दूसरा विकल्प वार्षिक ब्याज पर कर है ! यदि आप पहला विकल्प चुनते हैं, तो ‘नकद आधार’ पर, परिपक्वता के समय आपके द्वारा प्राप्त कुल राशि के ब्याज हिस्से पर कर स्लैब के अनुसार कर लगाया जाएगा ! वहीं अगर आप सालाना विकल्प चुनते हैं तो आपको सालाना आधार पर Tax देना होगा !
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal