Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
राज्य मंत्री श्री परमार आज करेंगे Covid Care Program For " Well-being And Immunity " ब्रीथ एंड योगा प्रोग्राम का ऑनलाइन शुभारंभ , Education Portal पर शिक्षकों को करना होगा पंजीयन
coronaeducationMp news

राज्य मंत्री श्री परमार आज करेंगे Covid Care Program for ” Well-being and Immunity ” ब्रीथ एंड योगा प्रोग्राम का ऑनलाइन शुभारंभ , Education Portal पर शिक्षकों को करना होगा पंजीयन

कोरोना संक्रमण से बचाव तथा विभागीय शासकीय सेवकों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा “कोविड केयर प्रोग्राम” Covid Care Program for ” Well-being and Immunity ” प्रारंभ किया जा रहा है, कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री स्कूल शिक्षा द्वारा दिनांक 22.5.2021 को प्रात: 10:30 बजे NIC के माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम को वेबलिंक webcast.gov.in/mp/sed पर देखा जा सकता है। लोक शिक्षण के यू ट्यूब चैनल vimarsh mp sed पर भी देखा जा सकता है। समस्त शिक्षकों से अनुरोध है, कि उक्त कार्यक्रम में सहभागिता कर लाभ प्राप्त करें।

रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि एवं तनाव मुक्त जरूरी

वर्तमान में हम सभी कोविड महामारी का सामना कर रहे हैं। इस चुनौती का सामना करने के लिए यह आवश्यक है कि इस समय हम ऐसी प्रक्रियाओं को प्रोत्साहन दें जिससे कि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो एवं वे तनाव रहित महसूस करें। इसके दृष्टिगत विभाग का यह प्रयास रहा है कि विभाग अंतर्गत कार्यरत समस्त शासकीय सेवक न केवल कोविड प्रोटोकाल का पालन करें बल्कि ऐसी पद्धतियों को भी अपनाए जिससे कि वे कोविड संक्रमण की चुनौती का पूरे उत्साह व ऊर्जा के साथ सामना कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके।

Well-being and Immunity कोविड केयर प्रोग्राम ‘इम्यूनिटी बूस्ट विथ मेडिसिन, ब्रीथ एंड योगा’ का ऑनलाइन शुभारंभ

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार शनिवार 22 मई 2021 को सुबह 10:30 बजे राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के ‘वेल बीइंग एंड इम्यूनिटी’ कोविड केयर प्रोग्राम ‘इम्यूनिटी बूस्ट विथ मेडिसिन, ब्रीथ एंड योगा’ का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑर्ट ऑफ लिविंग (व्यक्ति विकास केन्द्र) बेंगलुरु के सहयोग से सभी विभागीय शासकीय सेवकों के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए ऑनलाइन ‘कोविड केयर प्रोग्राम संचालित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा विभाग के शासकीय सेवकों को कोविड संक्रमण की चुनौती का पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ सामना कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकने, तनाव रहित जीवन जीने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग आधारित विधि एवं तकनीक सीखना है।

Art Of Living Covid Care Well-being and Immunity Program द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत

विभाग द्वारा ऑर्ट ऑफ लिविंग (व्यक्ति विकास केन्द्र) बैग्लुरू के सहयोग से समस्त विभागीय शासकीय सेवकों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिये कोविड केयर प्रोग्राम संचालित करने का निर्णय लिया गया है। ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन लगभग 155 देशों में समान प्रकार के कार्यक्रम संचालित कर रही है। ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन शासकीय कार्यक्रमों हेतु डीओपीटी, भारत सरकार के साथ एनपेनल्ड संस्थाओं में से एक है।

स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों सहित शिक्षकों को कार्यक्रम से जुड़ने की अपील

प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और शैक्षणिक स्टाफ webcast.gov.in/mp/sed के माध्यम से ऑनलाइन जुडेगें। ‘इम्यूनिटी बूस्ट विथ मेडिसिन, ब्रीथ एंड योगा’ कार्यक्रम का प्रसारण स्कूल शिक्षा विभाग के यूट्यूब चैनल विमर्श और सोशल मीडिया पेज पर किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, विभिन्न कार्यालयों के स्टॉफ और शिक्षक आदि स्वैच्छिक रूप से भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क एवं स्वैच्छिक है। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी एजुकेशन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते है।

Covid Care Program for “Well-being and Immunity” संक्षिप्त विवरण

शिक्षा विभाग के शासकीय सेवक कोविड संक्रमण की चुनौती का पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ सामना कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके। इस कार्यक्रम के द्वारा ऐसी विधि एवं तकनीक सिखाई जाएंगी जिससे कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागी तनाव रहित महसूस कर सकेंगे एवं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, विभिन्न कार्यालयों के स्टॉफ तथा शिक्षक आदि स्वैच्छिक रूप से भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है:

कार्यक्रम का नाम- Immunity Boost with Meditation, Breath and Yoga

Join whatsapp for latest update

सहभागिता स्वैच्छिक (अधिकतम 40 प्रतिभागी प्रति बैच)

समयावधि – तीन दिवसीय (45 मिनट प्रति दिवस) ऑनलाइन

Join telegram

Content – Yoga Practices, Pranayama and Breathing Exercises for Building Immunity, Guided Meditation

अपेक्षित लाभ – Boost immune system, Improve lung capacity, Improve mental health, Reduce stress and anxiety.

वेल बीइंग एंड इम्यूनिटी कोविड केयर प्रोग्राम के लिए एजुकेशन पोर्टल पर करना होगा पंजीयन

यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क एवं स्वैच्छिक है। इच्छुक प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए अपनी सुविधा अनुसार तिथि एवं समय का चयन करते हुए एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवश्यक पंजीयन कराना होगा। पंजीयन अनुसार चयन की गई तिथि एवं समय पर इस कार्यक्रम में सहभागी होने के लिये ऑर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक द्वारा उन्हें एक वर्चुअल लिंक पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित प्रतिभागी को वर्चुअल प्लेटफॉर्म जैसे माइकोसाफ्ट टीम्स, वेबेक्स इत्यादि के माध्यम से उपलब्ध कराई गई लिंक पर ऑनलाइन जुड़ना होगा। कार्यक्रम से अपेक्षित लाभ के लिए प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सभी सत्रों में भाग लेना होगा।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ वर्चुअल मोड में मान, राज्य मंत्रीजी स्कूल शि द्वारा दिनांक 22/05/2021 को प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा जिसके साथ ही भाग लेने हेतु एजूकेशन पोर्टल पर पंजीयन सुविधा उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में वर्चुअल भागीदारी हेतु आवश्यक लिंक आदि पृथक से भेजी जा रही है।

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|