
मध्यप्रदेश (MP) में एक तरफ जहां कोरोना (MP Corona) के मामले मैं बढ़ोतरी हो रही है। वहीं 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों (Board students) के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल (MP Board) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी और 17 फरवरी 2022 से शुरू होंगी। इससे पहले आज स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder singh parmar) ने बोर्ड परीक्षा की तारीख टालने के संकेत दिए हैं।
दरअसल आज स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने संकेत दिए हैं कि यदि मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार यही रही तो बोर्ड की परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। स्कूल शिक्षा मित्र इंदर सिंह परमार ने कहा कि अभी ऐसी स्थिति नहीं है। जिस पर यह निर्णय लिया जा सके कि 18 फरवरी से पहले परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं। इसके लिए आकलन किए जाएंगे।
वहीं यदि तब तक भी कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जा सकेगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में MP Board कक्षा 10वीं-12वीं के परीक्षा 18 फरवरी और 17 फरवरी से शुरू हो रही है। जिसके लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए गए हैं।
मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अभी जो हालात हैं। ऐसे में 31 तारीख के बाद ही स्कूलों को खोले जाने पर संशय बरकरार है। यदि कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित की जाएगी। प्रदेश सरकार लगातार राज्य भर के और देशभर के कोरोना केसों के आकलन कर रही है। इस पर जल्द ही बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
इससे पहले एमपी बोर्ड के साथ 31 जनवरी तक प्रवेश पत्र और परीक्षा फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी तरह के सुधार को मान्य नहीं किया जाएगा। वहीं इस वर्ष आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक प्रविष्टि ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। वहीं आंतरिक और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए ओएमआर शीट संस्था प्राचार्य और केंद्र अध्यक्ष के पास उपलब्ध होगी। इस संबंध में भी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |