Guest teacher News MP यदि आप हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल मैं अतिथि शिक्षक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है 30 अप्रैल के बाद भी बने रहेंगे अतिथि शिक्षक, डीपीआई ने जारी किया यह आदेश

Guest teacher MP मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में नियमित पदों के विरुद्ध रखे गए अतिथि शिक्षकों कि सेवाएं 30 अप्रैल के बाद भी जारी रखने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
Guest teacher MP 30 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगी अतिथि शिक्षकों की सेवाएं
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पाई है ऐसी स्थिति में अभी तक एमपी बोर्ड तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों में एलीवत पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को रखा गया था। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज अतिथि शिक्षकों के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है इसके अंतर्गत अब अतिथि शिक्षक आगामी आदेश तक अपनी सेवाएं जारी रख पाएंगे।
अतिथि व्यवसायिक शिक्षक Guest teacher MP की सेवाएं भी बनी रहेगी
विदित है कि मध्य प्रदेश के हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों मे कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए रोजगार और मुख्य पठ्यक्रम संचालित किए गए हैं इसके अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को दी जा रही। जिसके अंतर्गत कृषि ,कंप्यूटर, ब्यूटी एंड वैलनेस, हेल्थ केयर सहित अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम शामिल है। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जनवरी से अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली गई है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार कक्षा नौवीं से बारहवीं तक पढ़ाने वाले व्यवसायिक शिक्षकों की सेवाएं भी लगातार आगामी आदेश तक जारी रहेगी।
कोरोना संक्रमण के कारण लिया गया सेवा वृद्धि का निर्णय
विदित है कि मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं अप्रैल माह तक ली जाती हैं। क्योंकि इसके पश्चात परीक्षाएं पूर्ण हो चुकी होती हैं ।इसलिए अतिथि शिक्षकों की सेवाएं आगे नहीं बढ़ाई जाती हैं एवं नवीन शिक्षा सत्र से फिर से अतिथि शिक्षक की सेवाएं प्रारंभ की जाती है लेकिन इस वर्ष अभी तक 10वीं 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है वही कोरोना संक्रमण की वजह से विभाग ने अतिथि शिक्षक एवं व्यवसायिक अतिथि शिक्षकों की सेवाएं आगामी आदेश तक निरंतर बनाए रखने का निर्णय लिया है।
अतिथि शिक्षकों को मिलता रहेगा वेतन
कोरोना संक्रमण काल के दौरान कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के कक्षाएं वर्तमान में बंद है लेकिन अतिथि शिक्षकों की सेवाएं जारी रहेगी अर्थात उन्हें निश्चित मानदेय प्राप्त होता रहेगा। इसके लिए अतिथि शिक्षकों ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
डीपीआई द्वारा जारी किया गया आदेश Guest teacher MP
मध्य प्रदेश के हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की सेवाओं को निरंतर बनाए रखने के संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं हुए थे ऐसी स्थिति में संस्था प्रधानों के मन में संशय की स्थिति व्याप्त थी इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आज अतिथि शिक्षकों की सेवा निरंतर जारी रखने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।


हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal