मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइस स्कूलों में पूर्व से पदस्थ शिक्षकों के ट्रांसफर चॉइस फिलिंग के बाद उनकी पसंदीदा स्कूलों में किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें वहां पर जॉइनिंग नहीं मिल पा रही है जिसका मुख्य कारण शालाओं में पद रिक्त नहीं होना है जबकि एजुकेशन पोर्टल पर चॉइस फिलिंग के दौरान उन शालाओं में पद रिक्त दिखाया गया था इसके बाद ही शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन चॉइस फिलिंग में शालाओं को चुना है तथा ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं।
MP News: सीएम राइज स्कूल बर्रई की शिक्षिका शबाना अहमद का शा. उमा वि कन्या हमीदिया और कमला नेहरू स्कूल के शिक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह का शा. उमा वि कस्तूरबा, शिक्षिका संध्या दुबे का शा. उमावि सूरजगर किया गया। MP News: भोपाल प्रतिनिधि। शिक्षा पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी सही से अपडेट नहीं होने के कारण शिक्षकों को पदस्थापना दी गई, लेकिन उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो पा रही है।इस कारण शिक्षक परेशान होकर जिला शिक्षा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।अभी हाल में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ ऐसे शिक्षक जो परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उनकी पदस्थापना के लिए आदेश जारी किए गए। शिक्षकों के च्वाइस फिलिंग कराने से पहले शिक्षा पोर्टल अपडेट नहीं किया गया। इस कारण शिक्षकों की पदस्थापना उन स्कूलों में कर दी गई। जहां पर पद खाली नहीं थे। ऐसे में शिक्षकों को पहले के स्कूल से रिलीव कर दिया गया। अब नई जगह पर ज्वाइनिंग नहीं हो पा रही है।
अब जिला शिक्षा अधिकारी(डीइओ) पुराने स्कूलों में ही शिक्षकों को पढ़ाने के निर्देश बता दें, कि जिले के 13 शिक्षकों को नई जगह पर पदस्थापना के आदेश जारी किए गए, लेकिन स्कूल में पद खाली नहीं होने के कारण ज्वाइनिंग नहीं हो पा रही है।प्रदेश के अन्य जिले में भी ऐसा ही हाल है।
इन 13 शिक्षकों को नहीं मिली ज्वाइनिंग
सीएम राइज स्कूल निशातपुरा की शिक्षिका कमर जहां का शासकीय उमावि कन्या हमीदिया-2 में पदस्थापना मिली।वहीं शासकीय उमावि कन्या गोविंदपुरा की शिक्षिका राजकुमारी मेहरा व सीमा श्रीवास्तव की पदस्थापना शासकीय उमावि आनंदनगर में किया गया।शिक्षिका सीमा देशपांडे का शासकीय उमावि विद्या विहार और सुनील कुमार आर्य को पदस्थापना मिली।सीएम राइज स्कूल बर्रई की शिक्षिका शबाना अहमद का शा. उमावि कन्या हमीदिया और कमला नेहरू स्कूल के शिक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह का शा. उमावि कस्तूरबा, शिक्षिका संध्या दुबे का शा. उमावि सूरजगर किया गया। शिक्षिका श्वेता पिंगले का शा. प्रावि बरखेड़ी कला, शिक्षिका प्रज्ञा अग्रवाल शा. प्रावि बीलखेड़ा में पदस्थापना की गई। सीएम राइज स्कूल करोंद की शिक्षिका नम्रता जैन को शा. उमावि करोंद में किया गया।इन शिक्षकों को नए स्कूलों में पद खाली नहीं होने के कारण ज्वाइनिंग नहीं मिली।
वर्जन
जिले के 13 शिक्षकों को जहां पदस्थापना मिली है। वहीं पद खाली नहीं होने से उन्हें पुराने स्कूलों में ही भेजा गया है।
नितिन सक्सेना, डीईओ
# Bhopal News
# Bhopal News in Hindi
# Bhopal Latest News
# Bhopal Samachar
# MP News in Hindi
# Madhya Pradesh News
# भोपाल समाचार
# मध्य प्रदेश समाचार
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp News: शिक्षकों को ट्रांसफर के बाद भी पद खाली ना होने से नहीं हो पा रही ज्वाइनिंग Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा|