NMMSS Scholarship (राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति) : छात्रवृत्ति, आवेदन, पात्रता एवं आवश्यक शर्तें, सम्पूर्ण जानकारी

NMMSS Scholarship,राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति,छात्रवृत्ति, आवेदन, पात्रता एवं आवश्यक शर्तें, सम्पूर्ण जानकारी,NMMSS,NMMSS exam,मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय मींस कम मेरिट चयन परीक्षा, एन एम एम एस एस ऑनलाइन आवेदन,राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति आवश्यक दस्तावेज, छात्रवृत्ति योजनाएं,राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट छात्रवृति डिजिटल एजुकेशन पोर्टलयोजना,sat,mat, मानसिक योग्यता परीक्षण mat, शैक्षणिक योग्यता परीक्षण sat, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल,digital education portal,educational news,education,राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति syllabus,
nmmss online aavedan,nmmss portal,nmmss admit card,nmmss result,nmms pariksha center,nmmss offline aavedan pdf file,nmmss exam hindi,nmmss exam fees,nmmss online aavedan prakriya,
NMMSS Scholarship : मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट छात्रवृति योजना NMMSS Exam वर्ष 2008 से प्रारंभ की गई है। इस योजना के लिए मध्यप्रदेश राज्य के निर्धारित छात्रवृत्ति हेतु प्रतिवर्ष जिला मुख्यालय पर चयन परीक्षा आयोजित की जाती है।
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहां पर राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा के लिए पात्रता ,पाठ्यक्रम ,परीक्षा शुल्क, परीक्षा का माध्यम, आरक्षण परीक्षा का विवरण एवं अन्य आवश्यक जानकारी तथा ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया उपलब्ध करवा रहा है| कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
- एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2022 – मुख्य विशेषताएं
- NMMSS Scholarship राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा
- एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना 2022 – चयन प्रक्रिया
- एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2022 – पुरस्कार
- NMMSS Scholarship पात्रता
- NMMSS Scholarship परीक्षा शुल्क
- परीक्षा का विवरण
- पाठ्यक्रम
- परीक्षा का माध्यम
- NMMSS Exam आरक्षण
- परीक्षा का प्रकार
- NMMSS अर्हताधारी अंक
- NMMSS परीक्षा सिलेबस
- पुनः परीक्षण / पुनर्मूल्यांकन
- यात्रा भत्ता
- NMMSS परीक्षा का विवरण
- NMMSS Exam Online Application आवेदन की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र की प्राप्ति
- यहां से डाउनलोड करें राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के आवेदन
- एनएमएमएस छात्रवृत्ति हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदन की हार्डकॉपी संकुल प्राचार्य को जमा कराना
- ऑनलाइन आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- NMMSS प्रवेश पत्र डाउनलोड करना
- अनुचित साधन
- मूल्यांकन पद्धति
- लिखित परीक्षा में निःशक्तजन अभ्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाएँ –
- प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ –
- लेखन लिपिक की नियुक्ति हेतु शर्तें :
- इसके अतिरिक्त प्रदाय की जाने वाली सुविधाएँ:
- एनएमएमएस स्कॉलरशिप शुरू करने और इसे आगे भी जारी रखने के संबंध में महत्वपूर्ण शर्तें
- एनएमएमएस छात्रवृत्ति परिणाम की जाँच करने की प्रक्रिया
- पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया
- एनएमएमएस – परिणाम की घोषणा
- संपर्क जानकारी
- एनएमएमएस छात्रवृत्ति – सवाल-जवाब
- एनएमएमएस छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?
- एनएमएमएस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?
- एनएमएमएस परीक्षा के परिणाम की जांच कैसे कर सकते हैं?
- एनएमएमएस परीक्षा का फुल फॉर्म क्या है?
- एनएमएमएस परीक्षा का पैटर्न क्या है?
- एनएमएमएस परीक्षा के लिए उत्तीर्ण अंक क्या हैं?
- NMMSS RESULT घोषित होने के बाद की कार्यवाही
एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2022 – मुख्य विशेषताएं
छात्रवृत्ति का नाम | एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2022 |
द्वारा | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारतीय आवेदक जो राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों के नियमित विद्यार्थी हों। |
योग्यता | 8वीं की अंतिम परीक्षा में 55% अंकों के साथ कक्षा 9वीं के नियमित छात्र। |
एप्लीकेशन की अवधि | जुलाई से नवंबर |
उद्देश्य | कमजोर आर्थिकी वाले विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना। |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
वित्तीय सहायता | 12000 रुपए प्रतिवर्ष |
वर्ष | 2022 |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
*ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के अनुसार बदल सकती है।
NMMSS Scholarship राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा
एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना 2022 – चयन प्रक्रिया
प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एक चयन परीक्षा आयोजित करता है जिसमें एक मानसिक क्षमता परीक्षण (MAT) और शैक्षिक योग्यता परीक्षा (सैट/ SAT) शामिल होती है। इन परीक्षणों के लिए दिशानिर्देश एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित किए गए हैं। छात्रवृत्ति पाने के लिए उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं को पास करना आवश्यक है। इस 90 मिनट की अवधि के टेस्ट के आधार पर छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है। दिव्यांग उम्मीदवारों को टेस्ट पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा के कुछ प्रमुख विवरण नीचे दिए गए हैं: –
टेस्ट | विवरण |
मेन्टल एबिलिटी टेस्ट (MAT) | इस टेस्ट के माध्यम से, उम्मीदवार की तर्क क्षमता और महत्वपूर्ण सोच की जांच की जाती है, इस परीक्षा में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं जो समरूपता, छिपी हुई आकृतियों, पैटर्न धारणा, संख्यात्मक श्रृंखला, वर्गीकरण आदि विषयों पर आधारित होते हैं। |
स्कॉलैस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट(सैट) | यह परीक्षा कक्षा 7वीं और 8वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित है। इस परीक्षा में विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, गणित जैसे विषय शामिल हैं, इस परीक्षा में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। |
एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2022 – पुरस्कार
NMMS स्कॉलरशिप के तहत चयनित विद्याथियों को 12000 रुपये प्रतिवर्ष यानि 1000 रुपए की राशि प्रतिमाह प्राप्त होगी। स्कॉलरशिप राशि का भुगतान एक बार में ही भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा किया जाएगा। राशि सीधे सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) के माध्यम से छात्रों के खातों में स्थानांतरित की जाती है। प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को आवंटित स्कॉलरशिप की संख्या, कक्षा 7 और 8 में छात्रों के नामांकन और संबंधित राज्यों में उनकी आबादी के आधार पर की जाती है। एनएमएमएस राशि का विवरण नीचे दिया गया है।
- इस छात्रवृत्ति योजना के तहत, कक्षा 9वीं के विद्यार्थी को एक शैक्षणिक वर्ष के लिए एक बार में 12000 रुपये छात्रवृत्ति मिलती है
- 12वीं कक्षा पूरी करने तक आवेदक को हर साल छात्रवृत्ति को नवीनीकृत करना होगा। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि विद्यार्थी को हर साल पास होकर अगली कक्षा में पहुंचना जरुरी है।
NMMSS Scholarship पात्रता
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में चयनित होने पर विद्यार्थियों को रुपए 12000 प्रतिवर्ष 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं। एन एम एम एस एस (राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति) के लिए कक्षा 7वीं पास अर्थात वर्तमान सत्र में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय 3 लाख 50,000 से अधिक नहीं है ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए विद्यार्थी शासकीय अथवा शासकीय अनुदान प्राप्त या स्थानीय निकाय द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्तमान सत्र में कक्षा आठवीं में नियमित रूप से अध्यनरत होना चाहिए। ऐसे विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे, जिन्होंने कक्षा 7 में कम से कम c grade से उत्तीर्ण की है तथा जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ₹350000 से अधिक नहीं है।
पात्र विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात जिला स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिस में सफल होने पर विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष ₹12000 छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाते हैं|
NMMSS Scholarship परीक्षा शुल्क
इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं है अर्थात राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट चयन परीक्षा पूर्णता निशुल्क है जिसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी यदि कंप्यूटर चलाना नहीं जानते तो अपने आसपास किसी भी कंप्यूटर सेंटर से राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
परीक्षा का विवरण
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा के अंतर्गत दो प्रश्न पत्र होंगे –
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा प्रतिवर्ष रविवार अवकाश के दिवस को ही आयोजित की जाती है | जिससे कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में आसानी से भाग ले सकें|
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के लिए दो पेपर होते हैंऑ पहला पेपर मेड यानी कि मानसिक योग्यता का प्रातः 10:45 से दोपहर 12:30 तक संपन्न होता है।
दूसरा पेपर सेट (शैक्षिक योग्यता परीक्षण) दोपहर 12:30 बजे से 2:15 तक संपन्न होता है।
पाठ्यक्रम
इस परीक्षा हेतु कोई निर्धारित पाठ्यकम नहीं है। प्रश्नों का स्तर कक्षा 7वी एवं 8वीं की परीक्षा के समान होता है।
परीक्षा का माध्यम
परीक्षा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों प्रकार का होता है | विद्यार्थी अपनी आवश्यकतानुसार माध्यम का चयन करके परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
NMMSS Exam आरक्षण
म.प्र. राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विकलांग विद्यार्थियों हेतु जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा। केवल मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी ही आरक्षण के पात्र होंगे। अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के रूप में विचारित किये जायेंगे। निःशक्तजन अंतर्गत अस्थिबाधित श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित तीनों वर्ग के 40 प्रतिशत एवं अधिक विकलांगता के अभ्यार्थी ही आरक्षण हेतु पात्र होंगे। स्वयं के नाम का जाति प्रमाणपत्र एवं निःशक्जन प्रमाणपत्र आवेदन के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
परीक्षा का प्रकार
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के 2 भाग होते हैं
नंबर 1 मानसिक योग्यता परीक्षा MAT एवं
नंबर 2 शैक्षिक योग्यता परीक्षा SAT.
मानसिक योग्यता परीक्षण MAT
इसके अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियों, कोडन-विकोडन, खंड समुच्चय, समस्या सुलझाने आदि पर आधारित प्रश्न होंगे।
शैक्षिक योग्यता परीक्षण SAT
इसके अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से 35 प्रश्न विज्ञान के 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान तथा गणित विषय के 20 प्रश्न होंगे।
मानसिक योग्यता परीक्षा MAT एवं शैक्षिक योग्यता परीक्षा SAT दोनों की परीक्षा अवधि 90-90 मिनट की होगी एवं अधिकतम अंको की संख्या भी 90 होगी।
NMMSS अर्हताधारी अंक
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के दोनों भागों में सामान्य वर्ग के छात्रों को 40% अर्थात 72 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होंगे। वही निशक्त एवं अजा अजा वर्ग के छात्रों को 32% अर्थात 58 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होंगे।
NMMSS परीक्षा सिलेबस
- मानसिक योग्यता MAT के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से प्रश्न समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन छुपी हुई आकृतियों, कोडन-विकोडन खंड समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित होगें।
- शैक्षिक योग्यता SAT के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से 35 प्रश्न विज्ञान के 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान के तथा गणित विषय के 20 प्रश्न होगे।
पुनः परीक्षण / पुनर्मूल्यांकन
इस परीक्षा हेतु पुनः परीक्षण / पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।
यात्रा भत्ता
परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा।
NMMSS परीक्षा का विवरण
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा के अंतर्गत दो प्रश्न पत्र होंगे –
1. मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) | |
---|---|
प्रश्न पत्र की अवधि | 90 मिनट |
प्रश्नों की संख्या | 90 |
अधिकतम अंक | 90 |
2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) | |
---|---|
प्रश्न पत्र की अवधि | 90 मिनट |
प्रश्नों की संख्या | 90 |
अधिकतम अंक | 90 |
अर्हताकारी अंक | |
---|---|
सामान्य, पिछड़ा एवं EWS वर्ग | 40% (40 अंक) |
अ.जा./अजजा/निःशक्त वर्ग | 32% (32 अंक) |
NMMSS Exam Online Application आवेदन की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र की प्राप्ति
- इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑन लाइन ही स्वीकार किये जायेंगे किसी भी प्रकार मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे|
- परीक्षा के आवेदन पत्र संकुल प्राचार्य के द्वारा (आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ अन्य दस्तावेजों की प्रमाणित छाया प्रतियां, जैसे कक्षा 7 वी का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण पत्र (शपथपत्र), अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांगता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति भी संधारित की जाएगी) सत्यापित कर ही ऑन लाईन भरे जायेंगे।
यहां से डाउनलोड करें राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के आवेदन
- संकुल प्राचार्य आवेदन पत्र की हार्डकापी एमपीऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क केन्द्र से या एमपीऑनलाइन की बेवसाइट http//www.mponline.gov.in से प्राप्त करके विद्यालय को उपलब्ध कराएगे।
- राज्य शिक्षा केन्द्र के लोगो पर क्लिक करने पर NMMSS लिंक मिलेंगी, NMMSS लिंक को क्लिक करके आवेदन पत्र प्राप्त होगा।
- विद्यालय के छात्रों द्वारा पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र प्रधानाध्यापक द्वारा अग्रेषित करके संकुल प्राचार्य को भेजे जाएगे।
एनएमएमएस छात्रवृत्ति हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ अन्य दस्तावेजों की प्रमाणित छाया प्रतिया, जैसे
- कक्षा 7वीं और 8वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाणपत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- राशन पत्रिका
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
आवेदन की हार्डकॉपी संकुल प्राचार्य को जमा कराना
- संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदनों का प्रमाणीकरण करने के उपरांत एमपीऑनलाइन वो अधिकृत कियोस्क केन्द्र से प्रविष्टि कराई जाएगी।
- कियोस्क से प्राप्त आवेदन की ऑनलाइन एंट्री के बाद दो प्रतियो में रसीद प्राप्त होगी। यदि रसीद के ऊपर आवेदन अपूर्ण अंकित है, तो अभ्यार्थी आवेदन की कमी को पूर्ण करे |
- आवेदन पूर्ण की रसीद प्राप्त होने पर आवेदन मान्य किया जायेगा। आवेदन पूर्ण अंकित रसीद की दो प्रतियों में से एक प्रति स्वयं अपने पास रखे एवं दूसरी प्रति आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ लगाकर संबंधित संकुल प्राचार्य के कार्यालय में अनिवार्यत जमा करेगें.
- ऑनलाईन प्रविष्टि कराए गए आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी सकुल स्तर पर संधारित की जाएगी।
- जाति प्रमाण पत्र एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का माना जायेगा।
- संकुल प्राचार्य अपने केन्द्र के समस्त आवेदन पत्रों की सूची सलग्न प्रारूप अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करेगे एवं भविष्य में आवश्यकता अनुसार चाहे गए आवेदन पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र को उपलब्ध कराएंगे।
- आय प्रमाण पत्र हेतु सफल वार्षिक आय का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप संलग्न करना अनिवार्य है जिसका प्रारूप नियम पुस्तिका के साथ संलग्न है।
ऑनलाइन आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- आवेदन पत्र में उल्लेखित जानकारी में किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा।
- ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी के साथ लगाया जाने वाला फोटोग्राफ रंगीन व साईज 3.5×4.5 से. मी. का होना चाहिये, जिसकी गुणवत्ता अच्छी होना चाहिये। पोलोराइड (Polaroid) फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा ।
- आवेदन पत्र की हार्ड कापी पर निर्धारित स्थान पर नवीनतम फोटोग्राफ चस्पा किया जाना चाहिए।
- काले चश्मे के साथ खिंचवाया हुआ फोटोग्राफ नहीं होना चाहिए। यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग मे लाया जाता है, तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिंचवाया जाना होगा।
- आवेदन पत्र में हस्ताक्षर निर्धारित जगह पर किये जाने चाहिए।
- आवेदन पत्र में लघु हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे
- अंग्रेजी के कैपिटल लैटर में हस्ताक्षर नहीं किये जाने हैं।
- आवेदन पत्र में एक से अधिक हस्ताक्षर नहीं होना चाहिए।
- आवेदन पत्र में हस्ताक्षर पूर्णतः स्पष्ट होना चाहिए।
एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की ऑफिशिअल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज खुलेगा।
- होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको निर्देशों को पढ़ना होगा और अंडरटेकिंग पर टिक करना होगा।
- उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको सभी आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप NMMS छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं
एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- एनएमएमएस स्कॉलरशिप की ऑफिशिअल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज खुल जाएगा।
- होमपेज पर NMMS स्कॉलरशिप पर क्लिक करें।
- अब डाउनलोड फॉर्म लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में एक फॉर्म खुलेगा।
- इस फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट लें।
- अब आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, पता आदि सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके इस फॉर्म को भरना होगा।
- उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- इस फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा करें।
परीक्षा केन्द्र
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप परीक्षा (NMMS Exam) परीक्षा प्रतिवर्ष संपूर्ण मध्यप्रदेश में जिला स्तर पर आयोजित की जाती है| यह परीक्षा सामान्यतः अगस्त से दिसंबर माह के मध्य आयोजित होती है| प्रतिवर्ष कक्षा सातवीं पाठ एवं आठवीं में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों से एन एम एम एस (राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं|
परीक्षा मध्यप्रदेश के 52 जिले के ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी किसी परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने पर उसे परिवर्तित / निरस्त किया जायेगा।
NMMSS प्रवेश पत्र डाउनलोड करना
प्रवेश पत्र माह फरवरी के दूसरे सप्ताह में एमपीऑनलाइन के लिंक http://www.mponline.gov.in पर उपलब्ध होंगे जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे।
अनुचित साधन
निम्नलिखित में से कोई भी क्रियाकलाप / गतिविधि परीक्षार्थी द्वारा उपयोग में लाने पर उसे अनुचित साधन के अंतर्गत माना जायेगा –
- परीक्षा कक्ष में अन्य परीक्षार्थी से किसी भी प्रकार का सम्पर्क.
- अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलाना या परीक्षार्थी के स्थान पर अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित होना।
- परीक्षा के दौरान चिल्लाना बोलना, कानाफूसी करना, इशारे करना व अन्य प्रकार से संपर्क साधना।
- अन्य परीक्षार्थी की उत्तरशीट या प्रश्न-पुस्तिका से अन्य किसी प्रकार से नकल करना।
- अन्य परीक्षार्थी के साथ उत्तरशीट या प्रश्न-पुस्तिका की अदला-बदली करना।
- परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार कि किताब या कापी सेल्युलर, मोबाईल फोन केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल पर्चा, इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है. इनमें से कोई भी सामग्री पाये जाने पर परीक्षार्थी द्वारा उसे सौंपने से इंकार करना या उसे स्वयं नष्ट करना।
- नकल प्रकण से संबंधित दस्तावेजों / प्रपत्रो हस्ताक्षर करने से मना करना।
- सक्षम अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना / अवज्ञा करना या उनके निर्देशों का पालन न करना ।
- सक्षम अधिकारी के निर्देशानुसार उत्तरशीट या अन्य दस्तावेज वापस नहीं करना या वापस करने से मना करना।
- परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों / अधिकारियों को परेशान करना, धमकाना या शारीरिक चोट पहुँचाना।
उपरोक्त अनुचित साधनों तथा अभ्यर्थी के किसी अन्य कृत्य को पर्यवेक्षक / केन्द्र अधीक्षक / वीक्षक द्वारा अनुचित साधन की श्रेणी माना जाता है, तो उस पर न्यायिक कार्यवाही की जायेगी। अभ्यार्थी की उत्तरपुस्तिका को अनुचित साधन के अंतर्गत मानते हुए मूल्याकन नहीं किया जायेगा तथा उसका अभ्यर्थिय निरस्त कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार के अनुचित साधन का उपयोग किये जाने पर अभ्यार्थी को पुलिस को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौपा जायेगा और उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य उम्मीदवार के स्थान पर परीक्षा में सम्मिलित होता है तो वह कृत्य पररूपधारण (IMPERSONATION) की श्रेणी में आयेगा पररूपधारण का कृत्य विधि के अनुसार अपराध है। ऐसे अपराध के लिए आवेदनकर्ता एवं उसके स्थान पर परीक्षा में बैठने वाला व्यक्ति विधि के अनुसार सजा या जुर्माना एवं दोनों से दण्डित किये जा सकेंगे। साथ ही उम्मीदवार का परीक्षा परिणाम निरस्त किया जायेगा।
मूल्यांकन पद्धति
वस्तुनिष्ठ प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर अंक दिया जायेगा। गलत उत्तर अंकित करने या एक से अधिक उत्तर (Multiple marking) अंकित करने एवं प्रश्नों के उत्तर अंकित न करने के फलस्वरूप शून्य (Zero) अंक प्रदाय किया जायेगा ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं कियाऑ
लिखित परीक्षा में निःशक्तजन अभ्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाएँ –
मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के शाप क्र. एफ-8-2/05/आ.प्र. / एक दिनांक 08.09.2011 के आधार पर लिखित परीक्षा में निःशक्तजन के लिए संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक (शासकीय) के प्रमाणीकरण एवं सिविल सर्जन के प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के आधार पर निम्नानुसार सुविधाएँ प्रदान की जायेगी :
यह सुविधा निम्नलिखित अभ्यार्थियों को प्रदान की जायेगी –
- दृष्टिबाधित ऊपरी हिस्से में (हाथ से) निःशक्त तथा सेरिब्रलपल्सी से निःशक्तजन परीक्षार्थी .
- मानसिक रूप से संस्तम (स्पैस्टिक) डिसलेक्सिक और पर्सन्स विद डिसएबिलिटिज एक्ट 1995 में परिभाषित अशक्तता वाले परीक्षार्थी.
- ऐसे परीक्षार्थी जो अचानक बीमार हो जाने की स्थिति में जब वह लिखने में असमर्थ हो।
- दुर्घटना हो जाने पर जब परीक्षार्थी लिखने में असमर्थ हो।
प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ –
उपरोक्त से संबंधित अभ्यर्थियों को लेखन लिपिक की सुविधा प्रदान की जावेगी। यदि अभ्यार्थी लेखन लिपिक की सुविधा प्राप्त नहीं करता है, तो उसे NCERT के नियमानुसार 30 मिनिट की अतिरिक्त समय की पात्रता होगी।
लेखन लिपिक की नियुक्ति हेतु शर्तें :
- लेखन लिपिक एक ऐसा विद्यार्थी होना चाहिए जो परीक्षार्थी द्वारा दी जा रही परीक्षा से एक निचली कक्षा का होना चाहिए।
- लेखन लिपिक से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी यथा लेखन लिपिक का नाम पिता का नाम अध्ययनरत शाला एवं अध्ययनरत कक्षा का संबंधित संस्था प्रधान अध्यापक द्वारा प्रमाणीकरण अभ्यर्थी द्वारा संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष को प्रस्तुत कर परीक्षा दिनांक से एक दिवस पूर्व लिखित अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगी।
इसके अतिरिक्त प्रदाय की जाने वाली सुविधाएँ:
- परीक्षार्थी को लेखन लिपिक की सेवाएँ मुफ्त प्रदान की जावेगी, जिसके लिए शिक्षा केन्द्र द्वारा कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया जायेगा।
- ऐसे परीक्षार्थी, जिन्हें लेखन सहायक सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, उन्हें एक अलग कक्ष यथासंभव भूतल पर उपयुक्त व्यवस्था की जायेगी।
नोट:- किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर निराकरण हेतु MP Onlineके दुरभाष नं 0755-6720200 पर और राज्य शिक्षा केन्द्र के दूरभाष नंबर 0755-2559952 संपर्क करें।
एनएमएमएस स्कॉलरशिप शुरू करने और इसे आगे भी जारी रखने के संबंध में महत्वपूर्ण शर्तें
- स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कक्षा 8 से कक्षा 9 तक स्पष्ट रूप से पास होना होगा।
- स्कॉलरशिप का भुगतान माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर या 9वीं से 12वीं के समकक्ष कक्षाओं में अधिकतम चार वर्षों के लिए किया जाता है।
- छात्र इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल भारत में अध्ययन के लिए उठा सकते हैं।
- कक्षा 10वीं और 12वीं में इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए पुरस्कार विजेताओं को कक्षा 9वीं से 10वीं में और कक्षा 11वीं से 12वीं तक पहले प्रयास में कम से कम 55% अंकों के साथ स्पष्ट रूप से पास करनी होगी।
- एससी और एसटी वर्ग को अंको में 5% की छूट मिलेगी।
- इस स्कॉलरशिप को जारी रखने के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले को कक्षा 10 वीं में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
- यदि छात्र केंद्र सरकार के राज्य से स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहा है तो वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होगा।
एनएमएमएस छात्रवृत्ति परिणाम की जाँच करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले एनएमएमएस स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज दिखाई देगा।
- होम पेज पर रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी।
- अब check results पर क्लिक करें।
पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया
- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की ऑफिशिअल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज खुलेगा।
- लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा।
- इस नए पेज पर आवेदक आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब लॉगिन पर क्लिक करें।
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
एनएमएमएस – परिणाम की घोषणा
प्रत्येक राज्य उन छात्रों की सूची घोषित करता है, जिन्होंने प्रत्येक परीक्षा में कम से कम 40% अंकों के साथ मैट और सैट उत्तीर्ण किया है। एनएमएमएस के लिए छात्रों की अंतिम सूची का चयन करते समय जिन स्थितियों पर विचार किया जाता है, वे नीचे दिए गए हैं।
- विद्यार्थी ने प्रत्येक परीक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त किये हों।
कुछ आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट है। आरक्षित श्रेणियों के लिए, कट ऑफ अंक 32% हैं। - कक्षा 8 की अंतिम परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त किये हों। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5% की छूट है।
- NMMS छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को सभी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।
संपर्क जानकारी
आवेदक अन्य किसी समस्या के समाधान के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं। ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है:-
हेल्पलाइन नंबर- 0120-66195440
ईमेल आईडी- [email protected]
एनएमएमएस छात्रवृत्ति – सवाल-जवाब
एनएमएमएस छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?
एनएमएमएस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक 9वीं कक्षा का नियमित छात्र होना चाहिए, व कक्षा 8वीं की परीक्षा में कम से कम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त हो। कक्षा 11 में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए, 10वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए। 12वीं कक्षा में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए, आवेदक को 11वीं कक्षा को पहले प्रयास में कम से कम 55% के साथ पास करना होगा।
एनएमएमएस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?
एनएमएमएस योजना के लिए पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और यूजर डैशबोर्ड में लॉगइन करने के बाद आवेदन प्रक्रिया जारी रख सकते हैं।
एनएमएमएस परीक्षा के परिणाम की जांच कैसे कर सकते हैं?
चयन परीक्षा के लिए एनएमएमएस परिणाम प्रत्येक राज्य द्वारा अलग-अलग घोषित किए जाते हैं। चयनित छात्रों की सूची उनके द्वारा प्राप्त अंकों का आकलन करने के बाद जारी की जाती है। जिन छात्रों ने प्रत्येक परीक्षा (MAT और SAT) में कम से कम 40% अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें छात्रवृत्ति के लिए चुना जाएगा।
एनएमएमएस परीक्षा का फुल फॉर्म क्या है?
NMMS शब्द राष्ट्रीय मीन्स सह मैरिट छात्रवृत्ति परीक्षा को संदर्भित करता है। यह हर साल मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित की जाती है।
एनएमएमएस परीक्षा का पैटर्न क्या है?
NMMS परीक्षा MAT (मानसिक योग्यता परीक्षण) और SAT (शैक्षिक योग्यता परीक्षा) नामक दो खंडों में आयोजित की जाती है। जहां MAT एक छात्र की तर्क क्षमता की जांच करता है, वहीं SAT छात्रों के विषय ज्ञान की जांच करता है। प्रत्येक परीक्षा की अवधि 90 मिनट है जिसमें छात्रों को 90 बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करना होगा।
एनएमएमएस परीक्षा के लिए उत्तीर्ण अंक क्या हैं?
NMMS परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अंक प्रत्येक MAT और SAT परीक्षा में 40% है।
NMMSS RESULT घोषित होने के बाद की कार्यवाही
NMMSS परीक्षा का परिणाम घोषित होने के उपरांत अर्हता घोषित किए गए विद्यार्थी का आवेदन पत्र, जो पूर्व निर्देश अनुसार संकुल प्राचार्य कार्यालय में सुरक्षित रहेगा। विहित आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा संबंधित छात्र के निकटतम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) या राष्ट्रीयकृत बैंक में खोले गए बचत खाते एवं बैंक शाखा के आई.एफ.एस.सी. कोड इत्यादि की सही जानकारी एवं पासबुक से संबंधित पृष्ठ की छायाप्रति सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्यतः जमा करें, जहाँ इसे छात्रवृत्ति अवधि में (4 वर्ष तक) सुरक्षित रखा जायेगा। आवश्यकता होने पर वरिष्ठ कार्यालय को उपलब्ध करवायेंगे।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal