corona

आइए, प्रतिज्ञा करें कि कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतेंगे। आप शपथ का प्रारूप भरकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करें और कोरोना के खिलाफ जनजागरण का हिस्सा बनें।COVID 19/कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवम्बर तक

कोविड 19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के दूसरे दिन

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली शपथ 

भोपाल : गुरूवार, अक्टूबर 8, 2020, 18:11 IST
Mpinfo newsimage b

कोविड 19 अनुकूल व्यवहार सघन अभियान के दूसरे दिन आज प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वास्थ्य केंद्र  और कार्यालयों में अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ ली गई।

कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवम्बर तक

121127840 790362345110427 2978158071522004805 o
आइए, प्रतिज्ञा करें कि कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतेंगे। आप शपथ का प्रारूप भरकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करें और कोरोना के खिलाफ जनजागरण का हिस्सा बनें।Covid 19/कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवम्बर तक 9

संचालक राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा ब्यूरो ने बताया कि  आगामी दिनों में त्यौहार आदि के कारण लोगों के आपस में मिलने-जुलने और एकत्रित होने को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव के लिये दो गज की सामाजिक दूरी रखने, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने, साबुन-पानी से हाथ धोने अथवा सेनेटाइज करते रहने आदि जरूरी बचाव के उपायों को लोगों को बताया जाये। उन्होंने कहा कि  अभियान की थीम ‘सावधानी में ही सुरक्षा है” और पंचलाइन ‘कोरोना से बचने के लिये है जरूरी, मास्क पहने, धोते रहें हाथ, रखें दो गज की दूरी” है।  जिले के अन्य विभागों के कार्यालय प्रमुख संबंधित विभाग के लिये नोडल अधिकारी से संपर्क में रहे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के लक्षण एवं बचाव की रोकथाम के उपायों से आमजन को परिचित करने के लिये प्रचार-प्रसार की उपयुक्त और व्यापक व्यवस्था करे।  अभियान संचालन में सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी सहयोग प्राप्त किया जाये। समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 संबंधी जानकारी और प्रचार सामग्री को ऑनलाइन उपलब्ध कराकर इसकी लिंक  भेजी गई है। 

संचालक ने अभियान की प्रचार-प्रसार गतिविधियों की जानकारी सार्थक लाइट एप पर अपलोड करवाने के लिये भी अधिकारियों को कहा। 

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|