Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
RRB NTPC ADMIT CARD EXAM DATE 2020 : आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 के एडमिट कार्ड को लेकर बोर्ड यह कर रहा है तैयारी जानिए कब कैसे और कहां होगी परीक्षा
Railwayvacancy

RRB NTPC ADMIT CARD EXAM DATE 2020 : आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 के एडमिट कार्ड को लेकर बोर्ड यह कर रहा है तैयारी जानिए कब कैसे और कहां होगी परीक्षा

RRB NTPC ADMIT CARD आरआरबी एनटीपीसी के तहत रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स खुद अपना एडमिट कार्ड से डाउनलोड कर पाएंगे। उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

रेलवे NTPC CBT 1 ADMIT CARD ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest News Today Update: रेलवे रिक्रूटमेंट एनटीपीसी प्रथम चरण की परीक्षा जल्द यहां मिलेगा एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक(Opens in a new browser tab)

परीक्षा शुरू होते ही स्‍क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्‍त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा जल्‍द आयोजित की जानी है। किसी भी सूरत में यदि उम्‍मीदवार परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्‍हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देरी से पहुंचने वाले उम्‍मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसलिए उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि समय पर परीक्षा के लिए पहुंचें।

07:10 (IST) 01 Sep 2020

रेलवे Sarkari Naukri jobs 2020 : 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा तक के लिए निकली है सरकारी नौकरी वैकेंसी(Opens in a new browser tab)

रेलवे RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: शहर से बाहर भी पड़ सकता है एग्‍जाम सेंटर

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों को यह याद रखना होगा कि परीक्षा केन्‍द्र दूसरे शहरों में भी पड़ स‍कता है। परीक्षा केंद्र/शहर का आवंटन तकनीकी और तार्किक व्यवहार्यता पर निर्भर करेगा। चूंकि रेलवे भर्ती में रिक्‍त पदों से कई गुना अधिक संख्‍या में आवेदन होते हैं, इसलिए अपने शहर से अन्‍य शहरों में परीक्षा केन्‍द्र मिलना आम बात है।

06:56 (IST) 01 Sep 2020

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी Admit Card , Exam Date 2020: 100 सवालों को हल करने के लिए मिलेंगे 90 मिनटरे

उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

06:38 (IST) 01 Sep 2020

आरआरबी एनटीपीसी Admit Card , Exam Date 2020 Latest Update: एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट, टाइमिंग आदि की जानकारी

22:28 (IST) 31 Aug 2020

आईबीपीएस IBPS भर्ती 2020 institute of banking personnel selection ने जारी किया नोटिस(Opens in a new browser tab)

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी Admit Card , Exam Date 2020: बोर्ड ने दिया है उम्‍मीदवारों को ये जरूरी सुझाव

रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

22:09 (IST) 31 Aug 2020

Join whatsapp for latest update

RRB NTPC Admit Card , Exam Date 2020: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नहीं मिलेगा समय

उम्‍मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 4 दिन होंगे। इन 4 दिनों में उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी तक पहुंचने की तैयारी करनी होगी और एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर का दौरा कर लेना होगा।

21:55 (IST) 31 Aug 2020

आरआरबी एनटीपीसी Admit Card , Exam Date 2020: कोई भी समस्‍या होने पर यहां से ले सकते हैं मदद

रेलवे आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां कॉल करके उम्‍मीदवार मदद ले सकते हैं। RRB ईस्‍ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035

21:39 (IST) 31 Aug 2020
बोर्ड के पास सुरक्षित है आखिरी फैसला लेने का अधिकार

Join telegram

Neet 2020 admit card : NTA ने जारी किए प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों का कल से देशव्यापी आंदोलन(Opens in a new browser tab)

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्‍मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

21:14 (IST) 31 Aug 2020

NEET 2020 Admit Card जाने कब होंगे जारी एडमिट कार्ड , पढ़ें लेटेस्ट अपडेट(Opens in a new browser tab)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद तैयारी के लिए 100 घंटे से भी कम मिलेगा वक्त(Opens in a new browser tab)

आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 Admit Card के बाद कम हो जाएगी उम्‍मीदवारों की गिनती

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 परीक्षा के बाद कुछ ही उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई होकर आगे बढ़ सकेंगे तथा अन्‍य छात्र रिक्रूटमेंट प्रोसेस से बाहर हो जाएंगे। CBT 1 में पास होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

20:51 (IST) 31 Aug 2020

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 का मार्क्‍स डिस्ट्रिब्‍यूशन और नेगेटिव मार्किंग

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

20:27 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: कहीं आप भी नहीं कर रहे ये गलती

उम्‍मीदवार ये जानकारी कर लें कि किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा का एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रोलनंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट लेना होगा।

20:01 (IST) 31 Aug 2020

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नहीं मिलेगा समय

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों के पास एग्‍जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्‍या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।

19:29 (IST) 31 Aug 2020

आरआरबी एनटीपीसी RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही होगा मान्‍य

उम्‍मीदवारों को बता दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

18:55 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: ये है ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

18:30 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: इस स्थिति में नहीं जारी होगा आपका एडमिट कार्ड

जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

18:05 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: कहां मिलेगा उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड

भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा। केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा के दौरान मान्‍य होगा तथा किसी को भी डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

17:42 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: अंडर ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

17:16 (IST) 31 Aug 2020

CBT 1 और CBT 2 में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट का हिस्‍सा बनने के पात्र होंगे।

16:52 (IST) 31 Aug 2020

मध्यप्रदेश एम पी ओपन स्कूल परिक्षा के प्रवेशपत्र जारी ऐसे करे डाउनलोड MPSOS Class 10th & 12th Admit Card Released(Opens in a new browser tab)

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 के पैटर्न की कर लें जानकारी

16:24 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: एडमिट कार्ड के साथ जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

परीक्षा के दिन ई कॉल लैटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। ऐडमिट कार्ड पर आवेदक की फोटो, नाम, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी होगी।

15:53 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 में पूछे जाएंगे 100 नंबर के सवाल

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल, रीजनिंग से 30 नंबर, गणित से 30 नंबर सहित कुल 100 अंकों के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।

15:15 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: किसी भी अनाधिकृत जानकारी से रहें सतर्क

जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर सूचना जारी होने का इंतजार करें। किसी अन्‍य वेबसाइट से मिली जानकारी पर भरोसा न करें। केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। अनाधिकृत स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा कतई न करें।

14:27 (IST) 31 Aug 2020

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नहीं मिलेगा समय

14:04 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: ऑब्‍जेक्टिव नेचर की होगी ऑनलाइन परीक्षा

13:44 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: तय समय पर ही पहुंचना होगा एग्‍जाम सेंटर

रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

13:23 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update:जानें कैसे पास कर सकेंगे टाइपिंग टेस्‍ट

RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।

12:50 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर मिलेगी नौकरी

उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

12:15 (IST) 31 Aug 2020

CBT के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

11:49 (IST) 31 Aug 2020

यहां मिलेगा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक

Sarkari naukri jobs 2020 live updates : SSC Constable Indian Army Military Police Recruitment सहायक और स्टेनोग्राफर फॉरेस्टर भर्ती NCTE Recruitment 2020 असिस्टेंट, LDC, DEO और स्टेनोग्राफर अप्रेंटिस भर्ती दिल्ली यूपी राजस्थान बिहार सहित इन राज्यों में निकली है ढेरों सरकारी नौकरियां पढ़े और आज ही करें ऑनलाईन अप्लाई(Opens in a new browser tab)

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अन्‍य स्रोत से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रयास कतई न करें।

11:14 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: जरूरी जानकारी

10:50 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: सेलेक्‍शन प्रोसेस

CBT के बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

10:19 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: किसी भी अनाधिकृत जानकारी से न हों भ्रमित

बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

09:50 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: ये हैं रेलवे के नॉन-टेक्निकल पद

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

09:28 (IST) 31 Aug 2020

08:54 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: एडमिट कार्ड के बगैर नहीं मिलेगी एग्‍जाम हॉल में एंट्री

उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। बगैर वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में उम्‍मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

08:29 (IST) 31 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: CBT 1 का पैटर्न

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|