Current Affairs Hindieducation
SC कॉलेजियम ने की 3 महिला जजों के नाम की सिफारिश, भारत में बन सकती है पहली महिला CJI

अगर केंद्र सरकार द्वारा SC कॉलेजियम की नामों की सिफारिशों पर विचार किया जाता है तो, इन तीन महिला न्यायाधीशों में से, कर्नाटक HC की न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना वर्ष, 2027 में भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (CJI) बन सकती हैं.