corona

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना के चलते निधन

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है, सुरेश अंगड़ी को इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस खबर से उनके परिवार के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में भारी शोक है।

1 जून 1955 को जन्मे सुरेश अंगड़ी भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने 2004 से संसद के सदस्य के रूप में और 2019 से 2020 तक रेल राज्य मंत्री के रूप में अपनी मृत्यु तक सेवा की। वे कर्नाटक राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेता थे। वो 2004 (14 वीं लोकसभा), 2009, 2014 और 2019 में बेलगावी से लोकसभा के लिए चुने गए थे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया,पीएम मोदी ने कहा, ”सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की..

Narendra Modi
@narendramodi Shri Suresh Angadi was an exceptional Karyakarta, who worked hard to make the Party strong in Karnataka. He was a dedicated MP and effective Minister, admired across the spectrum. His demise is saddening. My thoughts are with his family and friends in this sad hour. Om Shanti.
9:23 PM · Sep 23, 2020
23.1K
5.2K people are Tweeting about

कई राजनेताओं ने अंगड़ी की मौत पर शोक व्यक्त किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री के निधन पर पीड़ा व्यक्त की। “मुझे याद है कभी मुस्कुराते हुए अंगद-जी। यह दुखद समाचार सुनकर बहुत दर्द हुआ”, उन्होंने ट्वीट किया।वहीं उनके निधन पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने दुख जताते हुए ट्वीट किया है-


कोविड -19 की चपेट में जो केंद्रीय मंत्रियों आए हैं उनमें गृह मंत्री अमित शाह, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, आयुष मंत्री श्रीपाद नायक, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं।

वहीं 11 सितंबर को सुरेश अंगड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस बात की जानकारी खुद सुरेश अंगड़ी ने ट्वीट करके दी थी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा था, आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल मैं अच्छा हूं, डॉक्टरों ने जो सलाह दी है, उसका पालन कर रहा हूं। इसके साथ ही सुरेश अघाड़ी ने अपील की है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिन में उनके संपर्क में आए हैं वह लोग अपने स्वास्थ का खयाल रखें और किसी भी तरह के लक्षण उनके अंदर आते हैं तो अपना टेस्ट करा लें।


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|