MGNREGA Job

मनरेगा रोजगार सहायक, कंप्यूटर असिस्टेंट तथा एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर भरती 12 वी पास करे आवेदन

पंजाब सरकार के तरनतारन जिला एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा शहर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए 44 पोस्ट पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। इन पोस्ट में ग्राम रोजगार सहायक, कंप्यूटर असिस्टेंट तथा एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर की रिक्तियां सम्मिलित हैं। इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से आरम्भ हो चुकी है तथा 19 अक्टूबर तक अप्लाई किये जा सकते हैं।

Images 33530933693382742607.
मनरेगा रोजगार सहायक, कंप्यूटर असिस्टेंट तथा एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर भरती 12 वी पास करे आवेदन 9

अप्लाई करने के इच्छुक तथा योग्य कैंडिडेट्स तरनतारन जिला प्रशासन के आधिकारिक पोर्टल tarntaran.nic.in पर उपलब्ध कराये गये नोटिफिकेशन के साथ दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म के जरिये आवेदन जमा करा सकते हैं।

पदों का विवरण:
ग्राम रोजगार सहायक – 36 पद
कंप्यूटर असिस्टेंट – 4 पद
एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर – 4 पद

शैक्षणिक योग्यता:
ग्राम रोजगार सहायक:- 12वीं उत्तीर्ण तथा बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान। सम्बन्धित कार्य का 1 साल का एक्सपीरियंस। मैट्रिक स्तर पर पंजाबी एक विषय के रूप में। आयु सीमा 18-37 वर्ष।

कंप्यूटर असिस्टेंट:- बीसीए अथवा बीटेक या एमसीए या समकक्ष योग्यता। सम्बन्धित कार्य को 2 वर्षों का एक्सपीरियंस। मैट्रिक स्तर पर पंजाबी एक विषय के रूप में। अंग्रेजी तथा पंजाबी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति। आयु सीमा 18-37 वर्ष।

Images 327247079967287043215.
मनरेगा रोजगार सहायक, कंप्यूटर असिस्टेंट तथा एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर भरती 12 वी पास करे आवेदन 10

एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर:- ग्रेजुएट अथवा पोस्ट ग्रेजुएट। सम्बन्धित कार्य का 2 वर्षों का एक्सपीरियंस। मैट्रिक स्तर पर पंजाबी एक विषय के रूप में। अंग्रेजी तथा पंजाबी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति। आयु सीमा 18-37 वर्ष।

Join whatsapp for latest update

वेतनमान:
ग्राम रोजगार सहायक – 8,500 रुपये प्रतिमाह
कंप्यूटर असिस्टेंट – 11,000 रुपये प्रतिमाह
एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर – 20,000 रुपये प्रतिमाह

ऐसे करे आवेदन:
कैंडिडेट्स तरनतारन जिला प्रशासन के आधिकारिक पोर्टल अथवा उपर दिये गये लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ आखिरी दिनांक तक जमा करा सकते हैं।

Join telegram

अधिक जानकारी के लिए यहाँ े: https://cdn.s3waas.gov.in/s3c058f544c737782deacefa532d9add4c/uploads/2020/10/2020100959.pdf


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|